Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

माउंट लिट्रा जी स्कूल मुजफ्फर नगर को मिला सी बी एस ई से कक्षा 12 का इफिलिएशन

लिंक रोड स्थित माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल को CBSE New Delhi द्वारा 12वीं कक्षा तक का(Affiliation) संबद्धता प्राप्त हो गई है।अब विद्यालय द्वारा 12वीं तक की कक्षाओं का संचालन किया जा सकेगा।

विद्यालय सीबीएसई के सभी मानदंडों पर खरा उतरा है जिसके परिणाम स्वरुप यह उपलब्धि प्राप्त हुई है। इस वर्ष सत्र 2021- 22 के लिए विद्यालय में 11वीं की कक्षाएँ प्रारंभ हो जाएँगी ।

 यह समाचार प्राप्त होते ही विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई। सभी छात्र व शिक्षकगण इस ख़ुशखबरी को सुनकर अत्यधिक प्रसन्न हुए।
 विद्यालय निर्देशिका श्रीमती चारू भारद्वाज, शैक्षिक निर्देशिका श्रीमती प्रिया कौशिक व प्रधानाचार्य डॉ. पियूष गुप्ता  ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए सभी को बधाई दी।
 प्रधानाचार्य  ने कहा कि हमें इसी प्रकार अपने कार्य को पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से करते हुए विद्यालय को सफलता की ओर अग्रसर करना है।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 5917 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 2 =