वैश्विक

मुंबई : 27 जनवरी से 24 घंटे खुले रहेंगे मॉल और मल्टीप्लेक्स

Aaditya Thackeray Stressed That Wednesday’s Cabinet Decision Did Not Imply That People Had To Keep Shops Open The Entire Night.आदित्य ठाकरे के मुंबई नाइटलाइफ योजना को कैबिनेट की मंजूरी मिल गयी है। इस योजना के तहत 27 जनवरी से बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स और नरीमन प्वाइंट जैसे गैर-आवासीय क्षेत्रों में मॉल, मल्टीप्लेक्स, दुकानें और भोजनालय 24 घंटे खुले रहेंगे।हालांकि, ये योजना किसी पर थोपी नहीं गयी है। मॉल, मल्टीप्लेक्स, दुकानें और रेस्तरां खोलने है या नहीं ये उनके मालिक पर निर्भर करेगा।

गौरतलब है कि बीते शनिवार को आदित्य ठाकरे ने कहा था कि लंदन और मध्य प्रदेश के इंदौर की तरह मुंबई में भी नाइटलाइफ योजना की शुरुआत होनी चाहिए। जैसे हम ऑनलाइन शॉपिंग 24 घंटे करते हैं इसी तरह शॉपिंग मॉल और रेस्तरां भी खुले रहेंगे। 

हालांकि, नाइटलाइफ के दौरान लोगों को शराब पीने की अनुमति नहीं दी गई है। फिलहाल मुंबई के 25 मॉल्स को 24 घंटे खुला रखने की अनुमति दी गई है। लेकिन पब और शराब की दुकानें पहले की तरह देर रात 1.30 बजे तक बंद हो जाएंगी। 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15080 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × four =