दिल से

Muzaffarnagar: लोगों से गर्मी से बचाव की अपील, जानना होगा हीट स्ट्रोक के बारे में

मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar) जिला प्रशासन ने भीषण गर्मी के चलते लू और गर्म हवाओं से बचाव के लिये लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। श्री अजय कुमार तिवारी, अपर जिलाधिकारी (वि०ध्रा०), मु०नगर ने कहा कि गर्मी में उच्च तापमान में ज्यादा देर रहने या गर्म हवा के सम्पर्क में आने से लू लग सकती है।

इसीलिये ऐसे में अपना विशेष ध्यान रखें तथा लू लगने पर तुरन्त चिकित्सकीय सहायता लें।श्री ओमकार चतुर्वेदी, जिला आपदा विशेषज्ञ, मु०नगर ने कहा कि हमारे जनपद मु०नगर में पिछले काफी दिनों से तापमान ४० डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही चल रहा है तथा दिनों-दिन भीषण गर्मी के कारण आम जन-जीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है

जिससे लोगों को पहले हीट स्ट्रोक के बारे में जानना होगा, उसके प्रभावों को जानना होगा और इससे कैसे बचा जाये, यह जानना होगा ताकि लोग हीट स्ट्रोक व लू के झोकों से अपना बचाव कर सकें।

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार जब किसी जगह का स्थानीय तापमान लगातार ०३ दिन तक वहां के सामान्य तापमान से ०३ डिग्री से० या अधिक बना रहे तो उसे लू या हीट वेव कहते हैं। विश्व मौसम संघ के अनुसार यदि किसी स्थान का तापमान ०५ दिन तक सामान्य स्थानीय तापमान से ०५ डिग्री से० से अधिक बना रहे अथवा लगातार ०२ दिन तक ४५ डिग्री से० से अधिक का तापमान बना रहे तो उसे हीट वेव या लू कहते हैं।

जब वातावरणीय तापमान ३७ डिग्री से० तक रहता है तो मानव शरीर पर इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं पडता है, जैसे ही तापमान ३७ डिग्री से० से ऊपर बढता है तो हमारा शरीर वातावरणीय गर्मी को शोषित कर शरीर के तापमान को प्रभावित करने लगता है। शरीर में सबसे बडी समस्या होती है लू लगना। अग्रेंजी में इसे हीट स्ट्रोक या सन स्ट्रोक कहते हैं। गर्मी में उच्च तापमान में ज्यादा देर तक रहने से या गर्म हवाओं के झोंको के सम्पर्क में आने पर लू लग जाती है।

कब लगती है लू-

र्मी में शरीर के द्रव्य अर्थात बॉडी फ्लूड सूखने लगते हैं। शरीर से पानी, नमक की कमी होने पर लू लगने का खतरा ज्यादा होने लगता है। निम्न स्थितियों में लू लगने की संभावना अधिक होती है-

१. शराब की लत, हृदय रोग, पुरानी बीमारी, मोटापा, अधिक उम्र, अनियत्रिंत मधुमेह।
२. ऐसी कुछ औषधियां जैसे डाययूरेटिक, एण्टीस्टिमिनिक, मानसिक रोग की कुछ औषधियां।
हीट स्ट्रोक के लक्षण- १. गर्म, लाल, शुष्क त्वचा का होना, पसीना न आना।
२- तेज पल्स का होना।
३- व्यवहार में परिवर्तन, भ्रम की स्थिति।
४-सिर दर्द, मितली, थकान, कमजोरी होना और चक्कर आना।
५- मूत्र का न होना अथवा इसमें कमी होना।

उपरोक्त लक्षणों के चलते मनुष्य के शरीर में निम्नलिखित प्रभाव पडता हैः-

१. उच्च तापमान से शरीर के आन्तरिक अंगो, विशेष रूप से मस्तिष्क को नुकसान पहुंचता है तथा शरीर में उच्च रक्तचाप उत्पन्न करता है।
२. मनुष्य के हृदय के कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव उत्पन्न करता है।
३. जो लोग ०१ या ०२ घंटे से अधिक समय तक ४०.६ डिग्री से० या १०५ डिग्री फा० या अधिक तापमान अथवा गर्म हवा में रहते है तो उनके मस्तिष्क में क्षति होने की संभावना प्रबल हो जाती है।

हीट स्ट्रोक से बचने के उपाय (क्या करें क्या न करें) –

हीट वेव की स्थिति शरीर के कार्यप्रणाली पर प्रभाव डालती है जिससे मृत्यु भी हो सकती है। इसके प्रभाव को कम करने के लिये निम्न तथ्यों पर ध्यान देना चाहियेः-
१. प्रचार माध्यमों पर हीट वेवध्लू की चेतावनी पर ध्यान दें।
२. अधिक से अधिक पानी पीयें, यदि प्यास न लगी हो तब भी।
३. हल्के रंग के पसीना शोषित करने वाले सूती वस्त्र पहने।
४. घूप के चश्मे, छाता, टोपी व चप्पल का प्रयोग करें।
५. अगर आप खुले में कार्य करते हैं तो सिर, चेहरा, हाथ, पैरों को गीले कपडे से ढककर रखें तथा छाते का प्रयोग करें।
६. लू से प्रभावित व्यक्ति को छाया में लिटाकर सूती गीले कपडे से पोंछे अथवा नहलायें तथा चिकित्सक से सम्पर्क करें।
७. यात्रा करते समय पीने का पानी साथ रखें।
८. ओ०आर०एस०, घर में बने पेय पदार्थ जैसे-लस्सी, चावल का पानी, नीबूं पानी, छाछ आदि का उपयोग करें, जिससे शरीर में पानी की कमी की भरपाई हो सके।
९. हीट स्ट्रोक, हीट रैश, हीट क्रैम्प के लक्षणों जैसे कमजोरी, चक्कर आना, सरदर्द, उबकाई, पसीना आना, बेहोशी आदि को पहचानना।
१०. यदि बेहोशी या बीमारी अनुभव करते है तो तुरन्त चिकित्सकीय सलाह लें। ११. अपने घर को ठण्डा रखें। पर्दे, दरवाजे आदि का प्रयोग करें तथा रात व शाम के समय कमरों व घर को ठण्डा करने के लिये इन्हें खोल दें।
१२. पंखे, गीले कपडे का प्रयोग करें तथा बार-बार स्नान करें।
१३. कार्यस्थल पर ठंडे पीने का पानी रखेंध्उपलब्ध करायें।
१४. कर्मियों को सीघे सूर्य की रोशनी से बचने हेतु सावधान करें।
१५. श्रमसाध्य कार्यो को ठंडे समय में करनेध्कराने का प्रयास करें।
१६. घर से बाहर होने की स्थिति में आराम करने की समयावधि तथा आवृत्ति को बढायें।
१७. गर्भवती महिला कर्मियों तथा रोग्रगस्त कर्मियों पर अतिरिक्त ध्यान देना चाहिये।

क्या न करेंः-

१-जानवरों एवं बच्चों को कभी भी बंदध्खडी गाडियों में अकेला न छोडें।
२-दोपहर १२ से ०३ बजे के मध्य सूर्य की रोशनी में जाने से बचें। सूर्य के ताप से बचने के लिये
जहां तक सम्भव हो, घर के निचली मंजिल पर रहें।
३-गहरे रंग के भारी तथा तंग कपडे न पहनें।
४-जब बाहर का तापमान अधिक हो, तब श्रमसाध्य कार्य न करें।
५-अधिक प्रोटीन तथा बासी एवं संक्रमित खाद्य व पेय पदार्थ का सेवन न करें।

Editorial Desk

संपादकीय टीम अनुभवी पेशेवरों का एक विविध समूह है, जो मीडिया उत्कृष्टता और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति प्रतिबद्ध है। अकादमिक, पत्रकारिता, कानून और स्वास्थ्य सेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता के साथ, प्रत्येक सदस्य अद्वितीय दृष्टिकोण और उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री प्रदान करने के प्रति जुनून लाता है। टीम में वरिष्ठ संपादक, लेखक और विषय विशेषज्ञ शामिल हैं, जो व्यापक, समयबद्ध और आकर्षक लेख सुनिश्चित करते हैं। सार्थक वार्तालापों को बढ़ावा देने और सामाजिक जागरूकता को बढ़ाने के लिए समर्पित, टीम समाज को प्रभावित करने वाले महत्वपूर्ण मुद्दों पर पाठकों को अच्छी तरह से सूचित रखती है।

Editorial Desk has 426 posts and counting. See all posts by Editorial Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − seven =