Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar: Budhana पुलिस को मिली सफलताः ट्यूबवैल से चोरी करने वाले शातिरों को किया गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना Budhana पुलिस द्वारा टयूबवैल से विघुत उपकरण चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया जहां ०३ अभियुक्त गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से २० किलो ताबे का तार, ०३ किलो सिल्वर के तार के टुकडे, ०३ स्ट्रार्टर टूटे हुए, एम्पियर मीटर टूटे हुए, चैन्जओवर टुटे हुए आदि सामान बरामद किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में शातिर चोर/लूटेरे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी Budhana के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक बुढाना के कुशल नेतृत्व में थाना बुढाना पुलिस द्वारा रात्रि को ०१ चोर अभियुक्त को सफीपुर रोड से टयूबवैल से चोरी करते समय गिरफ्तार कर टयूबवैल चोरी के अभियोगों का सफल अनावरण किया गया। थाना बुढाना पुलिस द्वारा गिरोह के ०२ अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया

जिनकी दुकान पर अभियुक्त चोरी का सामान बेचता था (जिसमें ०१ अभियुक्त कबाडी की दुकान व दूसरा बर्तन की दुकान चलाता है)। अभियुक्तगण के कब्जे व निशादेही से २० किलो ताबे का तार, ०३ किलो सिल्वर के तार के टुकडे, ०३ स्ट्रार्टर टूटे हुए , एम्पियर मीटर टूटे हुए, चौन्जओवर टुटे हुए आदि सामान बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त कामिल पुत्र यामीन निवासी मौ० सफीपुर पट्टी कस्बा व थाना बुढाना , तालिब पुत्र अनीस निवासी मगलापुरी कस्बा व थाना शाहपुर, इरशाद पुत्र शहीद निवासी लुहसाना रोड कस्बा व थाना बुढाना है।

Budhana पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त कामिल उपरोक्त द्वारा पूछताछ के दौरान बताया कि उसने दिनांक ०७.१०.२२ को ग्राम दुर्गनपुर मे अस्पताल से इन्वर्टर बैटरी आदि सामान चोरी किया था (जिसके सम्बन्ध मे थाना बुढाना पर मु०अ०स०- ४१३/२२ धारा ४५७/३८० भादवि० पजीकृत है) तथा दिनाक १७/१८ पचम्बा की रात्रि मे अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर ग्राम सुल्तानपुर के जगल से १०-१२ टयूवबैलो के स्ट्रार्टर व केबिल चोरी किये थे (जिसके सम्बन्ध मे थाना बुढाना पर मु०अ०स०- ४७०/२२ धारा ३७९ भादवि० पजीकृत है)।

अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसने चोरी किये सामान को कस्बा बुढाना मे एक बर्तन की दुकान पर तथा कस्बा शाहपुर मे एक कबाडी की दुकान पर बेच दिये थे। थाना बुढाना पुलिस द्वारा चोरी किये गये सामान को अभियुक्त कामिल की निशादेही से बरामद किया गया तथा दुकानदार बर्तनवाला अभियुक्त इरशाद उपरोक्त व कबाडी तालिब उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। जिनके कब्जे से २० किलो ताबे का तार, ०३ किलो सिल्वर के तार के टुकडे, ०३ स्ट्रार्टर टूटे हुए, एम्पियर मीटर टूटे हुए, चौन्जओवर टुटे हुए, आदि सामान बरामद किया।

पकडने वाली टीम में उ०नि० संजय सिह, संजय यादव, उ०नि० सेन्सरपाल सिह, हैका० महेन्द्र बाबू, का० मनीष कुमार, बलजीत सिह थाना बुढाना शामिल रहे। थाना Budhana पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है साथ ही गिरोह के अन्य अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया है।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15094 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + 19 =