Muzaffarnagar: दैनिक रेल यात्री संघ ने सुपरफास्ट ट्रेन का किया स्वागत, ड्राइवर सुरजीत सिंह का माला पहनाकर स्वागत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar) मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर सहारनपुर दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस का स्वागत दैनिक रेल यात्री संघ के पदाधिकारी गण ने किया। इस अवसर पर उन्होंने ट्रेन के ड्राइवर सुरजीत सिंह का माला पहनाकर स्वागत किया गया और रेल मंत्री अश्वनी रेलवे के डीआरएम डिंपी गर्ग का आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर यात्री संघ के अध्यक्ष घनश्याम भगत महामंत्री दीपक गुप्ता विनोद कुमार दीपक भाटिया ब्रजमोहन प्रधान राजू भाटिया सुमित कुमार पारस मनोज राजेश अरोरा राजेश चौहान पंकज डॉक्टर तीरस पाल सिंह आदि दैनिक यात्री उपस्थित रहे। सहारनपुर-दिल्ली ट्रेन आज शाम सहारनपुर से चलकर ७रू५७ बजे मुजफ्फरनगर पहुंची। इस ट्रेन में अन्य ट्रेनों के टिकट से १५ रुपये अतिरिक्त चार्ज किए जाएंगे। यह ट्रेन तीन घंटे में अपना सफर तय करेगी।
जिले में कोरोना काल से चार ट्रेन अभी बंद पडी हुई है। रेल यात्रियों ने इन ट्रेनों को चलाने की मांग की थी। दैनिक रेल यात्री संघ के अध्यक्ष घनश्याम भगत ने कई बार रेल मंत्रालय को पत्र भी लिखे थे। अब रेल मंत्रालय ने नई ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह नई ट्रेन प्रतिदिन सहारनपुर से शाम सवा सात बजे चलकर मुजफ्फरनगर सात बजकर सत्तावन मिनट पर पहुंचेगी। इसके बाद आगे का सफर तय करेगी। अन्य बंद पडी ट्रेनों को जल्द चलाने की मांग की गई है।
यहां रुकेगी ट्रेन
- मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियायाबाद।
यह रहेगा किराया
मुजफ्फरनगर से सहारनपुर-५० रुपये।
मुजफ्फरनगर से मेरठ-५० रुपये।
मुजफ्फरनगर से गाजियाबाद -६५ रुपये।
मुजफ्फरनगर से दिल्ली-७५ रुपये।
यह रहेगा Time
दिल्ली से चलकर मुजफ्फरनगर -सुबह ११ बजकर ३९ मिनट।
सहारनपुर से चलकर मुजफ्फरनगर -शाम ७ बजकर ५७ मिनट।