समाचार (Muzaffarnagar News)
जिला पंचायत अध्यक्ष ने दसवीं पुण्यतिथि पर दंगे के शहीद कोदी श्रद्धांजलि
मोरना।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। २०१३ में हुए साम्प्रदायिक दंगे की भेंट चढे शहीद की १० वीं पुण्यतिथि पर गणमान्यों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा मृतकों की आत्मा की शांति के लिए हवन यज्ञ में आहूति देकर मौन किया गया। कस्बा भोकरहेडी में भाजपा नेता जोगेन्द्र वर्मा के आवास पर गुरुवार की सुबह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें हवन यज्ञ में मंत्रोच्चारण के बीच आहूति प्रदान की गई तथा जौली गंगनहर पटरी पर उपद्रवियों द्वारा शहीद हुए स्व. सोहनवीर सिंह के चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित कर मौन व्रत रख मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी। इस दौरान मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल,क्षेत्रीय मन्त्री भाजपा अमित राठी,पूर्व विधायक उमेश मलिक,जोगेन्द्र वर्मा, रविन्द्र, योगेन्द्र, योगेश, देवेन्द्र, निर्मला देवी, रचना, कमलेश, संगीता, राजबीर अमीन, रामकुमार शर्मा, रमेन्द्र शर्मा,बिजेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
वहीं ग्राम रहमतपुर में अजयवीर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल, क्षेत्रीय मन्त्री अमित राठी, पूर्व विधायक उमेश मलिक सहित गणमान्य व्यक्तियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
गाँव तेवडा में मौ. सलमान, खेडी फिरोजाबाद में लताफत व मौ. नजर के घर कुरानख्वानी की गयी, जिसमें मृतकों को फातेहा दी गई।
जन्माष्टमी पर सजे मंदिर..हर ओर गूंजी राधे कृष्णा की गूंज
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जन्माष्टमी के पावन पर्व जनपद सहित नगर के सभी मंदिरो को बहुत ही सुन्दर तरीके से सजाया गया है। शहर के सभी मंदिरो मे दर्शन करने वाले श्रृद्धालुओं की अच्छी-खासी भीड लगी है। कईं मन्दिरो मे सुन्दर-सुन्दर झांकिया तथा बाबा अमरनाथ बर्फानी की गुफा श्रृद्धालुओं के दर्शनार्थ लगाई गई हैं। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारतीय संस्कृति के अनुसार जनपदभर में जगदगुरू श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बडी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। जन्माष्टमी के त्यौहार के मददेनजर पिछले करीब एक पखवाडे से सभी मंदिरो की साफ-सफाई एवं पेन्ट आदि का कार्य चल रहा था। वहीं दूसरी और सभी मन्दिरों को रंगबिरंगी झालरों, फूल मालाओं , लाईटों, हाईमास्ट आदि से सजाया गया है। इस सब से पूरा शहर धर्ममय हो गया है। शहर के विभिन्न मन्दिरों मे गांधी कालोनी स्थित श्री श्री गोलोक धाम मन्दिर, गांधी कालोनी स्थित लक्ष्मी नारायण मन्दिर, माता वैष्णोदेवी मंदिर, नई मन्डी बिन्दल बाजार स्थित माता वाला मन्दिर, गउशाला रोड स्थित संकीर्तन भवन, नदी घाट स्थित मंदिर, अति प्राचीन नदी रोड स्थित देवी मन्दिर, लोहिया बाजार स्थित देवी मन्दिर, सर्राफा बाजार स्थित संतोषी माता मन्दिर, भारत माता चौक अबुपुरा स्थित संतोषी माता मन्दिर, अंसारी रोड स्थित अति प्राचीन बोहरों का मन्दिर सहित सभी मन्दिरो मे दर्शन करने वालों की शानदार भी ड रही। पालिका प्रशासन की और से त्यौहार के दृष्टिगत शहर मे सफाई अभियान चलाया गया। विशेष तौर पर शहर के समस्त मन्दिरों के आसपास उचित सफाई व्यवस्था एवं चूने का छिडकाव आदि कराया गया। वहीं दूसरी और एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशो के चलते एवं जन्माष्टमी के त्यौहार के कारण एक और जहां सम्बन्धित थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र मे भारी पुलिस बल के साथ पैदल गश्त की वहीं दूसरी और सभी मन्दिरो एवं उनके समीप सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल तैनात रहा। महिला पुलिस भी उक्त पाइंटस पर मुस्तैद नजर आई।
जन्माष्टमी की धूम, मंदिरों पर उमड़े श्रीकृष्ण के भक्त
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। शहर से गांव देहात तक मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना हुई। देर रात्रि को कान्हा के जन्म के उपरांत आरती कर भगवान को भोग लगाकर व्रत खोले गए। देहात में पर्व पर घरों में विशेष मिष्ठान बनाए गए। लोग अपने छोटे छोटे बच्चों को राधा कृष्ण के रूप में मंदिरों में लेकर पहुंचे थे।
इस साल दो दिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया गया। इस अवसर पर मंदिरों को रंगीन रोशनी से भव्य रुप में सजाया गया। मंदिरों और लगी मुहल्लों में विभिन्न धार्मिक झांकियां सजाई गई। जिन्हें देखने के लिए देर रात्रि तक मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। शहर में भगवान श्रीकृष्ण की बैंडबाजों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। रुड़की रोड स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर कुष्ठ आश्रम में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। मंदिर बहुत ही सुंदर तरीके से सजाए गए, जिनमें बहुत ही सुंदर-सुंदर एवं मनोहारी झांकियां सजाई गई। इसके साथ-साथ नन्हे मुन्ने बच्चों ने भी जन्माष्टमी को लेकर अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला। बच्चों ने अपने घरों के बाहर गली मौहल्लों एवं बाजारों में सुंदर झांकियां सजाई।
गांधी कालोनी के सुभाष नगर स्थित श्री शिवशक्ति शनि मंदिर प्रांगण में जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। भगवान आशुतोष, पार्वती, श्री राधा-कृष्ण, सुदामा, श्रवण, साईंबाबा की भव्य झांकियां श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बनी रही। श्रीबाला जी धाम सेवा समिति मंदिर को भी बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया गया। मंदिरों में अनेक सुंदर झांकियां सजाई गयी। श्रीगणपति धाम पर मेला भी लगा। नई मंडी स्थित माता वाले मंदिर में अमरनाथ जी की गुफा लगाई गई। सरवट फाटक स्थित संकट हरनी दुर्गा मंदिर, प्राचीन भौहरों वाले मंदिर, गांधी कालोनी स्थित श्री गोलोकधाम मंदिर, बाबा मोहनराम मंदिर समेत नगर के सभी मंदिरों को भव्य रुप से रंगीन रोशनी से सजाया गया।
मंदिरों और लगी मुहल्लों में सजाई गई धार्मिक झांकियां देखने वालों को देर रात तक भीड़ उमड़ी रही। मध्य रात्रि को श्री कृष्ण जन्म के उपरांत विशेष पूजा अर्चना के बाद भगवान को भोग लगा कर व्रत खोला गए। जन्माष्टमी पर्व के मद्देनजर सभी मंदिरों के आसपास एवं मंदिरों पर पुलिस बल तैनात रहा। श्री श्यामा श्याम मंदिर मे जन्माष्टमी उत्सव की धूम रही। यहां भक्तों के आकर्षण के लिए बाबा अमरनाथ जी की गुफा बनाई गई, जिसके सैंकड़ो भक्तों ने दर्शन कर धर्म लाभ उठाया। श्री श्यामा श्याम मंदिर सेवा समिति के कार्यकर्ता हरीश गोयल ने बताया कि गांधीनगर में मंडी समिति रोड पर स्थित श्री राधे कृष्ण जी का मुख्य मंदिर १०८ स्तंभ से सुसज्जित श्री श्यामा श्याम मंदिर के नाम से जाना जाता है। गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी जन्माष्टमी का मुख्य पर्व मनाया गया। यहां राधा कृष्ण, शिव पार्वती आदि की सुसज्जित झांकियां व नृत्य नाटिका आदि कार्यक्रम छोटे छोटे बच्चो के द्वारा किये गये। भक्तों के मुख्य आकर्षण के रूप में श्री श्यामा श्याम मंदिर में पहली बार बाबा अमरनाथ जी की झांकी बनाई गई, जिसमें भक्तजनों ने बर्फानी गुफा में बाबा अमरनाथ जी के दर्शन किये। नई मंडी के श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर को जन्माष्टमी पर्व के अवसर भव्य रूप में सजाया गया। यहां पर भगवान श्री कृष्ण एवं राधा रानी के स्वरूप में नन्हे मुन्ने बच्चे दिखाई दिए।
हवन यज्ञ का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर रूडकी रोड स्थित राधा-कृष्ण मन्दिर में हवन-यज्ञ किया गया। वरिष्ठ पत्रका र अंकुर दुआ, समाजसेवी भीमसैन कंसल के पुत्र नवीन कंसल सहित कई गणमान्य लोग धार्मिक अनुष्ठान मे सम्मलित रहे।
श्री कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का किया आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज केशवपुरी में श्री श्याम लाल जी संरक्षक, डॉ विजय कुमार टंडन जी अध्यक्ष, संजय अग्रवाल व्यवस्थापक, श्री प्रवीण कुमार की प्रवक्ता डी. ए .वी .कॉलेज, श्रीमती विभूति टंडन पत्नी डॉक्टर विजय टंडन, श्रीमती अलका अग्रवाल पत्नी श्री संजय अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर वभगवान कृष्ण जी को पुष्प समर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में शिशु वाटिका के शिशुओं ने श्री कृष्ण जी व राधा रानी जी के विभिन्न रूपों में सज कर प्रतिभाग किया । जिनमें रिद्धि शर्मा प्रथम,काव्या द्वितीय,भूमि तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम में श्रीमती अलका अग्रवाल जी ने कहा कि विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर वर्तमान समय में भी हिंदू संस्कृति के उत्थान का कार्य कर रहे हैं। श्रीमती विभूति टंडन जी ने कहा कि श्री कृष्ण जी ने धर्म की स्थापना के लिए अनेक राक्षसों का उद्धार किया। श्री संजय अग्रवाल जी व्यवस्थापक ने कहा कि मित्रता क्या होती है?इसकी सीख हमें भगवान श्री कृष्ण जी से लेनी चाहिए। डॉ विजय कुमार टंडन जी ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को गीता का ज्ञान देकर मानव कल्याण का महानतम कार्य किया । कौशल आर्य जी प्रधानाचार्य ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण जी का जीवन हमें प्रतिकूल परिस्थितियों में भी जीवन जीने की कला सिखाता है। श्रीमती सारिका शर्मा ने अतिथि देव बनकर पधारे ,स्वागत हो गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती नूतन मित्तल, श्रीमती रेखा वर्मा, श्रीमती कृतिका श्रीमती मनीषा, श्रीमती रजनी श्रीमती टीना व ईश्वर दत्त का विशेष सहयोग रहा।
जन्माष्टमी कार्यक्रम हुआ आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।भारत विकास परिषट् शक्ति द्वारा जन्माष्टमी पर्व के मौके पर एस एफ डी ए वी पब्लिक स्कूल मे जन्माष्टमी कार्यक्रम। जिसमें बच्चों ने मुजफ्फरनगर, भारत विकास परिषट् शक्ति द्वारा जन्माष्टमी पर्व के मौके पर एस एफ डी ए वी पब्लिक स्कूल मे जन्माष्टमी कार्यक्रम। जिसमें बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम मे छात्र छात्राओं ने कृष्ण राधा परिधान वैशभूषा मे कृष्ण राधा के गीतों पर नृत्य कर अत्यन्त सुंदर एवम मनमोहक प्रस्तुति दी एवम श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया गया। स्कूल में कक्षा छह से कक्षा १२तक के बच्चों ने विभिन्न ग्रुप मे प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत मे भारत विकास परिषद शक्ति द्वारा सभी ग्रूप मे प्रथम, दित्य, तृतीय, पुरुस्कार प्रदान किये गये।। ’शाखा द्वारा स्कूल प्रधनाचार्य को शिक्षक दिवस के अवसर पर स्मृति चिन्ह भेंट के सम्मानित किया गया कार्यक्रम मे शाखा अध्यक्ष मोहित संगल, सचिव निर्वेश, तथा शाखा संस्थापक सदस्य एवम कार्यक्रम संयोजक विशाल शर्मा एवम अनिता हुड्डा का विशेष योगदान रहा।
गौ सेवा का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। भाजपा नेता अचिन्त मित्तल ने कूकडा नवीन मण्डी स्थल पर स्थित अस्थाई गौशाला मे गौवंश की पूजा कर एवं उन्हे हरी घास खिलाकर जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया। भाजपा के मीडिया प्रभारी अचिन्त मित्तल का कहा कि भगवान श्री कृष्ण को गौ सेवा अति प्रिय थी। वे बचपन से ही अपने संगी-साथियों को साथ ले यमुना किनारे गैयया चराने जाते थे। अतः गौवंश की सेवा सर्वश्रेष्ठ है। इनकी सेवा से आत्मिक सुख मिलता है तथा धर्मानुसार भी यह बहुत पुनीत कार्य है।
एसेसमेंन्ट कैम्प हुआ आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। समग्र शिक्षा अभियान में समेकित शिक्षा के अंतर्गत विकासखंड जानसठ के ब्लाक संसाधन केन्द्र पर दिव्यांग छात्रों हेतु मेडिकल एसेसमेन्ट कैम्प का आयोजन किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला के कुशल निर्देशन में समग्र शिक्षा अभियान में समेकित शिक्षा के अंतर्गत विकासखंड जानसठ में दिव्यांग छात्रों हेतु मेडिकल एसेसमेन्ट कैम्प का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र पर किया गया । मेडिकल कैम्प में कुल ६० दिव्यांग छात्रों ने प्रतिभाग किया । जिसमें श्रवण बाधित १३, मानसिक मन्द ११, दृष्टि अक्षम ०२, अस्थिबाधित २८, कुल ६० दिव्यांग छात्र उपस्थित रहे,जिसमे से कुल १२ छात्र/छात्राओं के दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत किये गए तथा २५ बच्चों को मेडिकल अस्पताल एवं अनय जांच के लिये रेफर किया गया। कुछ बच्चें ऐसे रहे जो स्लो लर्नर होने के कारण उनको दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत नही किये जा सकते थे। कैम्प में आर्थो सर्जन डॉ अनिरूघ्द्ध सिंह ,नेत्र सर्जन डॉ रविन्द कुमार सिंह, ई.एन.टी. सर्जन डॉ राकेश कुमार, स्वास्थ्य विभाग के सहायक शिवराज सिंह उपस्थित रहे। बेसिक शिक्षा विभाग से खंड शिक्षा अधिकारी जानसठ राकेश गोड,जिला समन्वयक समेकित शिक्षा सुशील कुमार एवं विशेष शिक्षक विनोद ने सहयोग प्रदान किया।
निरीक्षण किया
पुरकाजी।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। अधिशासी अभियन्ता, उ०प्र० जल निगम (ग्रामीण), सहायक अभियंताजल निगम, डिस्टिक कोऑर्डिनेटर डीपीएमयू द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम खिन्दडिया एवं तेजलहेड़ा ब्लॉक पुरकाजी का निरीक्षण किया गया। अधिशासी अभियंता उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण एवं सहायक अभियंता जल निगम, डिस्टिक कोऑर्डिनेटर डीपीएमयू द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत फर्म एनकेजी से संबंधित ग्राम खिन्दडिया एवं तेजलहेड़ा ब्लॉक पुरकाजी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय संबंधित फर्म के प्रतिनिधियों को कार्य को समय से एवं गुणवत्ता पूर्वक कराने हेतु निर्देशित किया गया। उप कृषि निदेशक सतेंद्र कुमार एवम उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर कपिल कुमार ने जनपद मुजफ्फरनगर के ग्राम पंचायत भमावड़ी में डिजिटल क्रॉप सर्वे का स्थलीय निरीक्षण किया।
कृषि उन्नत करने के सुझाव दिये
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। उप कृषि निदेशक सतेंद्र कुमार एवम उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर कपिल कुमार ने जनपद मुजफ्फरनगर के विकास खंड पुरकाजी के ग्राम पंचायत भमावड़ी में डिजिटल क्रॉप सर्वे का स्थलीय निरीक्षण किया तथा सर्वे में आ रही व्यवहारिक समस्याओं का समाधान का तरीका बताकर किया गया। कृषि उन्नत करने के लिये सुझाव दिये गये।
दुकानों के किया सील
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। विकास प्राधिकरण के थाना नई मण्डी क्षेत्रान्तर्गत जोन-३ में विकास प्राधिकरण द्वारा भोपा रोड पर बिन्दल पेपर मिल के पास भूखण्ड क्षेत्रफल लगभग २००.०० वर्गमी० में पूर्व निर्मित १० दुकानों को सील किया गया। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के थाना नई मण्डी क्षेत्रान्तर्गत जोन-३ में जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष के आदेशों के अनुपालन में तथा आदित्य प्रजापति, सचिव, विकास प्राधिकरण के मार्ग निर्देशन में स्थानीय पुलिस बल की उपस्थिति में प्राधिकरण से बिना मानचित्र स्वीकृत कराये मुजफ्फरनगर में भोपा रोड पर बिन्दल पेपर मिल के पास सुदेश गर्ग द्वारा भूखण्ड क्षेत्रफल लगभग २००.०० वर्गमी० में पूर्व निर्मित १० दुकानों को प्राधिकरण द्वारा सील किया गया। उक्त अवैध दुकानों को सील करने के समय प्राधिकरण के सहायक अभियंता, हरिशंकर गौतम, अवर अभियन्ता, राजीव त्यागी के साथ-साथ स्थानीय सुपरवाईजर आदि भी उपस्थित रहे।
समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।मुख्य विकास अधिकारी मुजफ्फरनगर की अध्यक्षता मे जिला पंचायत सभागार मे जन शिकायत मुजफ्फरनगर मोबाइल ऐप के अनुश्रवण हेतु समीक्षा बैठक/प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।मुख्य विकास अधिकारी मुजफ्फरनगर संदीप भागिया की अध्यक्षता मे कलेकट्रेट स्थित जिला पंचायत सभागार मे जन शिकायत मुजफ्फरनगर मोबाइल ऐप के अनुश्रवण हेतु समीक्षा बैठक/प्रशिक्षण का आयोजन किया गयाग् जिसमे जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी एंव समस्त खण्ड विकास अधिकारी को बुलाया गया। जनपद मे ग्राम पंचायत मे निवासरत व्यक्तियो की मूलभूत सुविधाओ के प्रति आ रही समस्याओ को ससमय निस्तारण हेतु जन शिकायत मुजफ्फरनगर एक जियो बेस्ड आधारित एन्ड्राईड मोबाइल ऐप का उपयोग किया जा रहा हैग् जिसपर प्राप्त शिकायतो के निस्तारण मे सचिव एंव संबधित उच्चाधिकारियो के स्तर पर आ रही समस्याओ के निदान पर विचार विमर्श किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित अधिकारीगण से उनके सामने निस्तारण मे आने वाली सभी समस्याओ की जानकारी लेते हुए समाधान बतायाग् साथ ही सभी अधिकारीगण को एक बार फिर से इस मोबाइल ऐप को प्रयोग करने के लिये प्रशिक्षण भी दिया गया ताकि भविष्य मे उन्हे इस ऐप के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतो के निस्तारण मे विलंब न हो और ससमय निस्तारण किया जा सके। इसी क्रम मे ने सभी को अवगत कराया कि वे शिकायत को शिकायत प्राप्ति के कितने दिनो तक निस्तारित कर सकते है अन्यथा कि स्थिति मे समस्या को उच्च अधिकारी को स्थानान्तरित कर दी जायेगी। सभी को द्वारा आदेशित किया गया कि वे शिकायत का निस्तारण मौके पर जाकर जाचोपरांत शिकायतकर्ता की उपस्थिति मे करे तथा निस्तारण पश्चात शिकायतकर्ता के हस्ताक्षर संतुष्टि पत्र पर भी लिये जाये। साथ ही अपनी उपस्थिति नियमित रूप से मोबाइल ऐप पर लॉगिन करके लगाये। शिकायतों के निस्तारण अथवा किसी भी प्रकार की तकनिकी समस्या आने पर व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से समाधान प्राप्त करे। इसके साथ ही मनरेगा के अंतर्गत कराये जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा के उपरांत द्वारा कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए समयानुसार लक्ष्यप्राप्ति हेतु निर्देशित करने के पश्चयात शासन की और से चलाये जा रहे ओपन डेफिकेशन फ्री (ओडीएफ प्लस मिशन) के तहत ठोस या तरल अपशिष्ट प्रबंधन के जरिये खुले में शौच से मुक्ति , प्लास्टिक वेस्ट प्रबंधन इत्यादि की सहायता से आम जनमानस के दैनिक जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त के दौरान जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारीग् समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित समस्त ग्राम विकास अधिकारी एंव ग्राम पंचायत अधिकारी उपस्थित रहे।
शिक्षक जिम्मेदार नागरिक बनाने का शिल्पकार होता है
खतौली। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।कुदंकुदं जैन इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नमोकार महामंत्र के पाठ से किया गया। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशन में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का छात्र छात्राओं ने लाइव प्रसारण देखा। इस अवसर पर कॉलेज में मनोहरी कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संयोजन मीनाक्षी जैन रितु जैन संध्या नागर व मोनिका शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा उजमा ने किया।इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य अनुराग जैन तथा हितेश कुमार प्रवक्ता ने अपने प्रेरणादाई उद्धबोधन में कहा कि जीवन में विशेष रूप से विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का बहुत महत्व है। अनुशासन का पालन करके विद्यार्थी जीवन में नये आयामो व सफलता को प्राप्त कर सकता है।उन्होंने छात्र-छात्राओं से विद्यालय परिसर में स्वच्छता बनाए रखना की अपील करते हुए कहा कि यह एक पूजनीय स्थान है जहां से हम ज्ञान प्राप्त करते हैं। अतरू इसकी सफाई रखना वह गंदगी ने फैलाना हमारा नैतिक कर्तव्य है। जिसका आवश्यक रूप से पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
वह भारत के दूसरे राष्ट्रपति थे और इनको भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया। आज हम शिक्षकों को भी शपथ लेनी है कि हम अपने कर्तव्यों का नैतिकता के साथ पालन करते हुए राष्ट्र के लिए मजबूत और ईमानदार नागरिक तैयार करें ।आज के कार्यक्रम में कसब खुशी नेहा भानु आर्यन नेहा जैन पारुल आंचल इंदु जैन रजनी प्रियंका दिलीप सिंह विकास मोतला हितेश कुमार जे. गौतम राजकुमार जैन प्रमोद मोतला अजय जैन अतुल प्रताप चंदन आयशा लवी एकता गौरव पायल मनोज अंशु सही समस्त कालेज परिवार का सहयोग रहा।
जयंती धूमधाम से संपन्न
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल में मेजर ध्यानचंद जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गइ। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के साथ हुआ। इसके पश्चात विद्यालय के डायरेक्टर डॉ मनोज कुमार गुप्ता, प्रधानाचार्य श्री आजाद वीर कोर्डिनेटर श्री आशीष कुमार त्यागी ने मेजर ध्यानचंद जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर १२ बी की छात्रा हरमनप्रीत कौर, व ११ ए के छात्र देव भारद्वाज ने ध्यानचंद जी की जीवनी पर हिंदी व अंग्रेजी में विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। १० बी के छात्र निशान्त ने आज का सुविचार प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विभिन्न हाउस द्वारा श्री ध्यानचंद जयंती के उपलक्ष में हॉकी मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अधिक से अधिक बच्चो ने प्रतिभाग कर अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस मैच के रेफरी विद्यालय के स्पोर्ट्स अध्यापक श्री शीलू कुमार व श्री अभिलाष रहे। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर डॉ० एम० के० गुप्ता ने हैड ब्वॉय- कृष्णा गौतम, हैड गर्ल- हरमनप्रीत, वॉइस हैड ब्वॉय- देव भारद्वाज, वॉइस हैड गर्ल- इशिका चौधरी, स्पोर्ट्स कैप्टन ब्वॉय- रमित नामदेव , स्पोर्ट्स कैप्टन गर्ल- विदुषी का चयन की घोषणा की। कोर्डिनेटर श्री आशीष कुमार त्यागी ने इस प्रक्रिया को संम्पन्न कराया।
अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री आजाद वीर ने बताया कि मेजर ध्यानचंद जी की जन्म तिथि को भारत में च्च्राष्ट्रीय खेल दिवसज्ज् के रूप में मनाया जाता है7 राष्ट्रीय खेल हॉकी में उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। उन्हें हॉकी का जादूगर कहा जाता है। जब वह मैदान में खेलने को उतरते थे तो गेंद मानो उनकी हॉकी स्टिक से चिपक सी जाती थी, उनके रहते हुए भारत कभी विश्व स्तर हॉकी मैच में कभी नहीं हारा। कार्यक्रम का संचालन कु० हर्षिता मिश्रा एवं श्रीमती निशा तोमर ने किया। कार्यक्रम की समाप्ति राष्ट्रगान के साथ हुई।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।। विद्यालय में श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर जन्माष्टमी पर्व का त्योहार बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया। बच्चों ने श्रीकृष्ण, राधा, रुक्मणी, नंदबाबा, यशोदा, गोपी-ग्वालों,सुदामा के अभिनयों में विभिन्न रंग-बिरंगी झांकियां प्रस्तुत कर वातावरण भक्तिमय बना दिया। कलयुग के तारणहार भगवान श्री खाटू श्याम जी की झांकी ने सभी का मन मोह लिया। वह सभी के आकर्षण का केंद्र रही। इस अवसर पर पीटीएम का भी आयोजन किया गया जिसमें अभिभावकों ने छात्रों की समस्याओं के समाधान के साथ-साथ रंग बिरंगी झांकियों का भी आनंद लिया वह छात्रों के अभिनय को खूब सराहा। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर मृणाली अनंत ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों व अध्यापकों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभमनाएं दी। उन्होंने बताया कि पूरी दुनिया में कृष्ण जैसा पुत्र नहीं और मित्र नहीं। जिन्होंने दुनिया को सत्कर्म पर चलने की राह दिखाई। उन्होंने यह भी बताया कि जन्माष्टमी का पर्व भारत में ही नहीं विदेशों में बसे भारतीय भी पूरी आस्था और उल्लास के साथ मनाते हैं। विद्यालय में ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा से अवगत कराना है।
शिक्षकों को सम्मानित किया
खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। रोटरी क्लब खतौली द्वारा भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति तथा द्वितीय राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रूप में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उक्त कार्यक्रम जी.टी.रोड़ हाइवे स्थित देवराणा रिजॉर्ट में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी अध्यक्ष अनिल सर्राफ ने की।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के पद को एस.डी.एम.महोदया अपूर्वा यादव ने सुशोभित किया।कार्यक्रम का मनोहारी संचालन रोटेरियन अलित कुमार ने किया। आज के शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षक
वेद प्रकाश अग्रवाल( पूर्व प्रधानाचार्य) अजय जैन चंद्रकांत सहगल संजीव जैन (प्रधानाचार्य) कुलदीप जैन नीरज अग्रवाल नीतू अग्रवाल रश्मि गुप्ता सतीश कुमार अतुल जैन इंदू जैन नीरज जैन प्रवक्ता को तिलक लगाकर अंग वस्त्र तथा प्रतीक चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का सुंदर संयोजन रोटेरियन अकलंक जैन विपिन अरिहंत पंकज महलका सुबोध जैन ने किय व्यवस्थापक सचिव अतुल जैन रहे।इस अवसर पर ओजस्वी उद्बबोधन में उप जिलाधिकारी अपूर्वा यादव ने बताया डा. राधाकृष्णन ने शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर विश्व में भारत को नई पहचान दिलाई। जिनका संपूर्ण जीवन शिक्षा को प्रोन्नत करने में समर्पित रहा डा. राधाकृष्णन हम सभी के आदर्श हैं सभी शिक्षक बधाई के पात्र हैं आपको बालकों के विकास के प्रयास करने चाहिए। शिक्षकों के कंधों पर देश के उज्जवल भविष्य की जिम्मेदारी होती है। अपने दायित्वों का निर्वाह पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से करते हुए राष्ट्र के भावी निर्माताओंऋ छात्रों का सही मार्गदर्शन करें।शिक्षक गुरु का स्थान भगवान से बढ़कर बताया गया है ।उप जिला अधिकारी महोदया को रोटरी परिवार की ओर से प्रतीक चिन्ह तथा छप्पन भोग भेंट करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अंकलक जैन सुधीर आढती जगदीश जुनेजा सतीश अग्रवाल उमेश महेश्वरी राजीव भैंसी आंचल आशीष मटरोजा अनिमेष गौरव अंकित राजीव अमित सुदेश सर्राफ विपिन अरिहंत सुबोध पंकज महलका ऋषभ अनिल सर्राफ अतुल रचित मेहता आशु तनेजा अलित कुमार सहित बड़ी संख्या में रोटरी सदस्य रहे।
प्रमाण पत्र वितरित किये
खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। शिक्षालाभ शिक्षा का एक आधुनिक दृष्टिकोण के निर्देशन में राजकुमार जैन प्रवक्ता के निवास स्थान पर होली चौक पर छात्रो को मेरी माटी मेरा देश अभियान के प्रमाण पत्र वितरित किये।माननीय प्रधानमंत्री जी ने इस अभियान की घोषणा ३० जुलाई को मन की बात में की थी यह अभियान ७ अगस्त से ३० अगस्त तक चलाया गया यह अभियान उन सभी वीरो को समर्पित किया गया जिन्होंने अपनी वीरता और बहादुरी से देश की आजादी तथा सुरक्षा में अपनी जान की बाजी लगा दी इस अभियान के तहत वीर सेनानियों की याद में देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए गए. साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायतों में वीर सेनानियों की याद में एक स्मारक का निर्माण होगा, जिसे ‘शिलाफलकम्’ नाम दिया गया है. इस पर उस क्षेत्र के सभी सेनानियों के नाम दर्ज किए जाएंगे.इसी अभियान में छात्र व छात्राओ ने अपने गांव शहर के वीर सेनानियों के बारे में पता किया और उनकी कहानियां पढ़कर ऑनलाइन आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया रसायन प्रवक्ता राजकुमार जैन ने ऐसे छात्रो को प्रमाण पत्र देकर संम्मानित किया विष्णु कुमार ,अपूर्व जैन,प्रशांत कुमार,वसुपाल,निहाल कुमार,राजन कुमार,विजय,सुमित,सागर कश्यप, हर्ष कुमार आदि को प्रमाण पत्र दिए गए।
दून वैली में शानदार प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार स्थानीय ग्रेन चैम्बर क्रिकेट एकेडमी की टीम व मेपल्स क्रिकेट एकेडमी की क्रिकेट टीम के बीच मैच का आयोजन मेपल्स एकेडमी, शामली में किया गया। ग्रेन चौम्बर क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर श्री मयंक शर्मा ने बताया कि उनकी टीम ने यह मैच ६ रनों से अपने नाम कर लिया है। टीम के खिलाड़ी कैफ ने २९ रन, फैजल ने ३६ रन, निशांत ने १७ रन बनाये। प्रणव ने ३ विकेट, मनस्वी ने २ विकेट एवं सौफियान ने १ विकेट लेकर अपनी टीम के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रस्तुत किया। ग्रेन चैंबर पब्लिक स्कूल की स्पोर्ट्स कमेटी ने सभी खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
पिकअप में टक्कर मारी, बुलंदशहर के १३ श्रद्धालु घायल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। बुलंदशहर से शामली सत्संग में जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप हादसे का शिकार हो गया। हादसे में १३ श्रद्धालु घायल हुए हैं। वहीं ट्रक चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार बुढ़ाना थानाक्षेत्र में बुलंदशहर से शामली सत्संग में जा रहे श्रद्धालुओं पिकअप में पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप सवार छह महिलाओं समेत १३ श्रद्धालु घायल हो गए। चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायलों को कस्बे के सीएचसी पर भर्ती करवाया। सभी घायलों को मेरठ मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया। बुलंदशहर से बृहस्पतिवार सुबह सवेरे १६ श्रद्धालु शामली में रामपाल महाराज के सत्संग में शामिल होने जा रहे थे। मेरठ-करनाल हाईवे पर सठेड़ी गांव के पास पीछे से तेज गति से आए ट्रक ने पिकअप में टक्कर मार दी। पिकअप पलटने से घटनास्थल पर घायलों की चीख-पुकार मच गई। आसपास के राहगीर और ग्रामीण सहायता के लिए घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। घायलों को पिकअप से बाहर निकाला। पुलिस मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को कस्बे की सीएचसी पर भर्ती करवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घायल मनवीर ने बताया कि उसकी पत्नी रविदेवी के अलावा पूनम पत्नी अमल की हालत गंभीर है। चालक सहित चार ग्रामीणों को अधिक चोट नही आई है। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस तलाश कर रही है। यह हुए हैं घायल-बुलंदशहर के बंगला पुटरी निवासी लक्की (२५), सुमन (४०) पत्नी नानक, पूनम (५०) पत्नी अमल, रविदेवी (४०) पत्नी मनबीर, चरण सिंह (५०), पायल (१६) पुत्री नानक, शिव कुमार (४५)। मोहल्ला आर्यनगर निवासी कृष्णा (५०) पत्नी शीशपाल, शीशपाल (५५), विपिन (३५) पुत्र शीशपाल, जवाहर खेड़ा निवासी मेघराज (४०), अमलेश (४५) पत्नी डालचन्द, सुभाष (३८) गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने दबोचा चरस तस्कर
चरथावल। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।मुजफ्फरनगर एसएसपी संजीव सूमन के निर्देशन में सीओ सदर विनय गौतम के कुशल नेतृत्व में चरथावल इंस्पेक्टर ओमप्रकाश सिंह ने एक चरस तस्कर को पकड़ा है दरअसल चरथावल थाना प्रभारी ओमप्रकाश सिंह के नेतृत्व में चरथावल कस्बा इंचार्ज संजय आर्य ने हेड कांस्टेबल मनोज सिरोही,कांस्टेबल अनुपम यादव के साथ मिलकर चौकिंग के दौरान नायरा पैट्रोल पम्प से ग्राम महाबलीपुर की तरफ जाने वाले रजवाहे की पटरी से अभियुक्त सुनील पुत्र जीत सिंह निवासी ग्राम निहालखेडी थाना देवबन्द जिला सहारनपुर को ५०० ग्राम अवैध चरस कीमत करीब ५ लाख रू० के साथ गिरफ्तार किया गया है।पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्त सुनील द्वारा बताया की वह जंगल में खड़े भांग के पेडो से हाथ से मलकर चरस तैयार कर बेचता हूँ जिससे मेरी अच्छी कमाई हो जाती है आज में चरथावल क्षेत्र में बेचने के लिए आ रहा था।
दिल्ली में जी-20 , दो दिन रद्द रहेंगी सहारनपुर रूट की कई ट्रेनें
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। दिल्ली में जी-२० सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली सहारनपुर-हरिद्वार मार्ग पर चलने वाली कई ट्रेनें ९ व १० सितंबर को रद्द रहेंगी। स्थानीय रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कदम उठाने शुरू कर दिए है। उधर, ट्रेनों के रद्द रहने से रोडवेज बसों में भीड़ रहने की उम्मीद है।
जी-२० सम्मेलन दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए केंद्र सरकार ने कुछ प्रतिबंध लगाए हैं। इसी के चलते दिल्ली से विभिन्न स्थानों को जाने वाली ट्रेनों के आवागमन को रोका जा रहा है। दिल्ली से सहारनपुर व हरिद्वार जाने वाली ट्रेनों का संचालन जी-२० सम्मेलन के चलते प्रभावित हुआ है। मुजफ्फरनगर होकर आने जाने वाली कई ट्रेनें रद्द रहेंगी।
वांछित शातिर को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान वाँछित शातिर अभियुक्त गिरफ्तार। कब्जे से अवैध शस्त्र बरामद। जनपद में शातिर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर तथा थाना प्रभारी कोतवाली नगर के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चौकिंग के दौरान मिमलाना रोड पर अनवर के मुर्गी फार्म के पास से पुलिस मुठभेड के दौरान वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से ०१ तमंचा मय ०१ खोखा व ०२ जिन्दा कारतूस ३१५ बोर बरामद किया गया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त रमजान पुत्र युनुस निवासी मौहल्ला किदवईनगर मून पब्लिक स्कूल वाली गली थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० सुधीर कुमार, है. कां. हनी सिंह, प्रदीप कुमार, कां. दीपक कुमार, दीपक कुमार थाना कोतवाली नगर शामिल रहे।
गैस पाइपलाइन बिछाने के दौरान हुए गड्ढो के लिए आईजीएल ने दिये पालिका को चार करोड़ रूपये
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।नगरपालिका परिषद् के साथ बिना अनुबंध किये ही शहर की गली गली अपने गैस पाइपलाइन बिछाने के लिए गडढ़ों का खेल कर रही इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) पर पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप का दबाव काम कर गया। अब गैस पाइपलाइन के लिए सड़कों को तोड़कर गडढों में तब्दील करने वाली कंपनी पर अंकुश बढ़ा तो शहरवासियों को इस समस्या से भी निजात मिलने जा रही है। कंपनी ने पालिका के साथ नया अनुबंध करते हुए ४ करोड़ से ज्यादा की रकम रोड कटिंग के लिए जमा करा दी है। ये पैसा कंपनी ने ऐसे ही जारी नहीं किया, नई पाइपलाइन डालने की अनुमति मांगी तो चेयरपर्सन ने सड़कों को तोड़ने के लिए जवाब मांगा और अनुमति देने से इंकार कर दिया तो इस दबाव ने कंपनी को पैसा जमा कराने के लिए विवश कर दिया। वरना अभी तक शहर में करीब ६०० किलोमीटर पाइपलाइन बिछा चुकी आईजीएस अपनी मनमानी से काम कर रही थी। पैसा पालिका में आया तो चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से गैस पाइपलाइन के लिए सड़कों में किये गये गडढ़ों को दुरुस्त करने की ओर कदम बढ़ा दिया है। अब टैण्डर की तैयारी है।
नगरपालिका परिषद् के क्षेत्र में आईजीएल द्वारा कई वर्षों से घरेलू गैस आपूर्ति के लिए पाइपलाइन डालने का काम चल रहा है। अधिकांश क्षेत्रों में कंपनी द्वारा पाइपलाइन डालकर आपूर्ति भी सुचारू की जा चुकी है। इस कार्य के लिए आईजीएल ने अपनी मनमानी के साथ काम किया और पालिका में गलियों व सड़कों को तोड़कर पाइपलाइन डालने के लिए रोड कटिंग का पैसा पालिका को जमा कराना तो दूर कई मामलों में पाइपलाइन डालने के लिए अनुबंध करना भी मुनासिब नहीं समझा गया। पूर्व पालिका बोर्ड में ये मुद्दा छाया रहा और कई बार पालिका द्वारा बनाई गई ताजा सीसी सड़कों को भी तोड़कर खुर्दबुर्द कर दिया गया, जिसके लिए पूर्व बोर्ड में पालिका से कई नोटिस आईजीएल को दिये गये, लेकिन इसके बावजूद भी पाइपलाइन डालने के कारण हुए गडढों का भरने का पैसा कंपनी जमा नहीं करा पाई। हालांकि कंपनी लगातार ये दावा करती रही है कि पालिका से अनुमति के बिना कोई काम नहीं किया गया है और पैसा भी दिया गया है, लेकिन शहरी क्षेत्र के गडढों को नहीं भरा गया और इसके कारण वर्षों से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अब पालिका में निजाम बदला तो आईजीएल की मनमानी पर भी अंकुश लगा है। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के सामने मामला आया तो उन्होंने सख्ती दिखाई। अब आईजीएल को शहर में करीब १२० किलोमीटर क्षेत्र में नई पाइपलाइन डालने का काम करना है। ऐसे में पालिका से अनुमति मांगी गयी तो चेयरपर्सन ने यह पत्रावली रोक ली और कंपनी को पूर्व में डाली गई गैस पाइपलाइन के लिए खोदी गई सड़कों और गलियों के गडढों को भरने के लिए कहा गया। इसके लिए २० जुलाई २०२३ को चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप की सख्ती के कारण आईजीएल को नये क्षेत्र में काम कराने के लिए पालिका से अनुबंध करना पड़ा। इसी अनुबंध की शर्तों के अनुसार पालिका द्वारा तैयार कराये गये रोड रेस्टोरेशन चार्ज के अन्तर्गत आईजीएल ने २४ अगस्त को पालिका के खाते में ४ करोड़ १३ लाख ५० हजार ११३ रुपये की धनराशि रोड कटिंग के भुगतान के रूप में कर दी। आईजीएल के डिप्टी मैनेजर अक्षय कुमार मिश्रा ने बताया कि ३ अगस्त को पालिका से नये स्वीकृत क्षेत्र में गैस पाइपलाइन बिछाने के लिए अनुमति मांगी गयी थी, पालिका ने पैसा जमा कराने को कहा तो यह धनराशि जिसमें कुछ पुराने कार्यों का भी भुगतान शिमल है जारी कर दी गयी।
इसके बाद २६ अगस्त को ईओ हेमराज सिंह ने आईजीएल के महाप्रबंधक को पैसा जमा होने पर नये क्षेत्र में गैस पाइपलाइन बिछाने के लिए सशर्त अनुमति प्रदान कर दी है। ईओ ने बताया कि लगभग सवा चार करोड़ रुपये आईजीएल ने पालिका को जमा करा दिया है। पाइपलाइन बिछाने के बाद आईजीएल द्वारा खोदे गए गडढों को मिट्टी भरकर सुरक्षित करेंगे, ऐसा नहीं करने पर कंपनी पर आर्थिक दण्ड लगाया जायेगा। उन्होंने बताया कि पालिका ने पूर्व में खोदे गये गडढों को भरने के लिए चार टैण्डर छोड़ने की तैयारी की है। ४ सितम्बर की बोर्ड बैठक में ये प्रस्ताव पास किये गये हैं। करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से यह कार्य कराया जायेगा। आईजीएल के चीफ मैनेजर राजकुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र में अभी तक नेचुरल गैस पाइपलाइन योजना में करीब ६०० किलोमीटर तक गैस पाइप लाइन डाली जा चुकी है। वर्तमान में मोहल्ला प्रेमपुरी, रामपुरी और जनकपुरी में गैस पाइप लाइन डालने का कार्य चल रहा है। इसके साथ ही १२० किलोमीटर नये क्षेत्र में गैस पाइपलाइन बिछाने का काम करने को पालिका से अनुबंध के आधार पर अनुमति मिल चुकी है। रोड कटिंग के लिए पालिका की डिमांड पर पैसा जमा कराया जा चुका है। आईजीएल के मदर सेंटर शामली के थानाभवन से आपूर्ति वाया चरथावल होते हुए शहर के ट्रांसपोर्ट नगर तक हो रही है। ७ सितम्बर २०२२ को यह सप्लाई शुरू की गई थी। यहां से शहर की विभिन्न कॉलोनियों में आपूर्ति की जाती है। आईजीएल के प्रबंधक राजकुमार ने बताया कि वर्तमान में शहर के करीब २० हजार से ज्यादा घरों में गैस की आपूर्ति की जा रही है।
शहरी क्षेत्र में आईजीएल पाइपलाइन से बनेंगे ११२५६ गडढे
मुजफ्फरनगर शहरी क्षेत्र में घर घर गैस पहुंचाने के लिए कार्य कर रही आईजीएल द्वारा नये प्रस्ताव के अनुसार गैस पाइपलाइन बिछाने का काम तेजी से किया जा रहा है। इसके तहत आईजीएल द्वारा दिये गये पांच क्षेत्रों में पाइपलाइन डालने के दौरान ११२५६ गडढे यपिटद्ध होंगे, जिनको भरने का काम किया जायेगा। आईजीएल ने पालिका से जिन क्षेत्रों में गैस पाइपलाइन डालने की अनुमति मांगी है, उनमें क्षेत्र एक में नई मण्डी, इन्द्रा कालौनी, साकेत कालोनी, केवलपुरी, योगेन्द्रपुरी, केडिया वाटिका, कच्ची सड़क, मैन लाइन महावीर चौक से मेरठ रोड वाया प्रकाश चौक, मैन लाइन महावीर चौक से मेरठ रोड वाया मालवीय चौक अंसारी रोड, मैन लाइन रेलवे रोड नई मण्डी, रामपुरी, अलमासपुर व केवलपुरी में ४८३५ पिट, क्षेत्र-२ में मोहल्ला रामपुरी में ४६० पिट, क्षेत्र७३ में इन्द्र प्रस्थ कालोनी, सीसीए कालोनी, रेशू विहार, रधु विहार, दयाल बाग, हर्ष विहार, साकेत, बसंत विहार, धर्मपुरी, ब्रह्मपुरी, रामपुरम एवं योगेन्द्रपुरी, प्रेमपुरी एवं कृष्णापुरी व रामपुरी में २७०२ पिट, क्षेत्र-४ में आर्यपुरी, बाग केशोदास, रेलवे लाइन पटेलनगर, संजय मार्ग, नई मण्डी, पटेलनगर, संजय मार्ग, रहमतनगर, गौशाला कालोनी, मीनाक्षी चौक से खालापार मैन रोड में २३३९ पिट और क्षेत्र-५ के अन्तर्गत कलयाणपुरी, प्रेमपुरी, कृष्णापुरी एवं जसवंत पुरी में ९२० पिट होंगे।
इन क्षेत्रों में गैस पाइपलाइन के गडढे भरवाएगी पालिका
मुजफ्फरनगर चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप द्वारा ४ सितम्बर की बोर्ड बैठक में आईजीएल से प्राप्त धनराशि से पाइपलाइन से हुए गडढों को भरवाने के लिए चार प्रस्ताव पारित कराये गये हैं। अब निर्माण विभाग इन क्षेत्रों के लिए चार टैण्डर निकालने की प्रक्रिया में जुट गया है। इसके लिए करीब १ करोड़ ३९ लाख ८६ हजार ७०० रुपये का बजट तय किया गया है। इनमें नई मण्डी, केवलपुरी, केडिया वाटिका, मैन लाइन महावीर चौक से मेरठ रोड वाया प्रकाश चौक, मैन लाइन महावीर चौक से मेरठ रोड वाया मालवीय चौक तक ३२.३२ लाख रुपये की लागत से आईजीएल गैस पाइपलाइन बिछाने के दौरान किये गये गडढों को भरने का काम होगा। इसी प्रकार आर्यपुरी, बाग केशोदास, रेवले लाइन, पटेलनगर, संजय मार्ग, नई मण्डी, रहमतनगर गौशला कालोनी, मीनाक्षी चौक से खालापार मैन रोड, कल्याणपुरी, प्रेमपुरी और कृष्णापुरी में ३६,३८,१००, इन्द्रप्रस्थ कालौनी, सीसीएस कालोनी, रेशू विहार, रधु विहार, दयाल बाग, हर्ष विहार, साकेत, बंसत विहार, धर्मपुरी, ब्रहमपुरी, रामपुरम, योगेन्द्रपुरी, प्रेमपुरी, कृष्णापुरी, रामपुरी, केवलपुरी में ३९.२७ लाख और अंसारी रोड मैन लाइन रेलवे रोड, नई मण्डी, अलमासपुर, केवलपुरी एवं जसवंतपुरी कालौनी में ३१.८९ लाख रुपये का बजट तय हुआ है। जल्द ही टैण्डर कराकर यहां कार्य प्रारम्भ किया जायेगा।