Muzaffarnagar पारिवारिक सभा विंटर कार्निवल 2024 का रोटरी एवं इनरव्हील क्लब चैम्बर द्वारा हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) । रोटरी एवं इनरव्हील क्लब मुजफ्फरनगर चैम्बर द्वारा एक पारिवारिक सभा विंटर कार्निवल २०२४ का आयोजन होटल स्वर्ण इन् में किया गया। जिसके कार्यक्रम चौयरमेन राजेंदर सिंघल, अजय गुप्ता एवं राजीव मुंजाल रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ ईश्वर चंद्रा, वीरेंदर अग्रवाल, अनिल सोबती, दिनेश मोहन जी द्वारा विधिवत किया गया।
आस्थाओं का पाठ इनरव्हील अध्यक्षा चेतना सेठी द्वारा किया गया। क्लब अध्यक्ष विशाल कालरा ने अपने सम्बोधन में वर्तमान सत्र में सदस्य परिवारों द्वारा मिल रहे सहयोग के प्रति अपने उदगार व्यक्त किये। क्लब सचिव मनोज सेठी के अनुसार कार्यक्रम के प्रथम चरण में सदस्यों को अपनी सीट ढूंढ़ने के लिए संघर्ष करना पड़ा। अलग अलग ब्लॉक में सदस्यों के चित्र टेबल पर लगाए गए जिनको चिन्हित कर सदस्यों को वही बैठना था।
इस समय वातावरण को धुंध मय बनाया गया। तत्पश्चात अनिल सोबती एवं संदीप कुच्छल द्वारा विशेष रूप से रचित तथा क्रियान्वयन के साथ विभिन्न गेम्स खिलवाये गए। एक भाग में सदस्यों को बैग्स में रखी प्रोडक्ट की बोली लगा कर उन्हें खरीदना था। सदस्य परिवारों ने रोचकता से बढ़ चढ़ कर बोलिया लगा कर भरपूर आनंद उठाया। दुसरे भाग में विभिन्न प्रोडक्ट का अनुमानित मूल्य बताना था।
इसके लिए जिस प्रकार सरप्राइज प्रश्नो के द्वारा सदस्यों का चयन किया जा रहा था वह अद्भुत रहा। तीसरे भाग में सरप्राइज प्रश्नो का सही उत्तर देने पर विजेता को अपना गिफ्ट चुनने का अवसर दिया गया। समयबद्धता पुरूस्कार के भाग्यशाली विजेता महेश जिंदल व रेखा जैन रहे। इस अवसर पर मनोज सेठी – चेतना सेठी, राजीव मुंजाल – ऋतू मुंजाल, संदीप कुच्छल – राखी कुच्छल, डॉ प्रवेश कुमार – अनुपमा कर्णवाल, दीप गर्ग – चारु गर्ग, गौरव गुप्ता – शिप्रा गुप्ता, सुनील गिरधर – अंजू गिरधर आदि सदस्यों को वैवाहिक वर्षगांठ के उपहार भी दिए गए।
इस भाग में जन्मदिन व वैवाहिक वर्षगांठ चौयरमेन सुभाष साहनी ने भी व्यवस्था सहयोग किया। कार्यक्रम में ४६ सदस्य परिवारों ने बहु बेटियों के साथ सम्मिलित होकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की। उपस्थित सभी सदस्य परिवारों को विशेष नव वर्ष उपहार के रूप में गिफ्ट हैंपर दिए गए। जिसमें अनिल सोबती, अजय एरोन, गौरव गुप्ता, अजय गुप्ता, अशोक सिंघल सहयोग कर्ता रहे।
क्लब कोषाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता व् इनरव्हील सचिव शिप्रा गुप्ता, कोषाध्यक्ष अंजलि गुप्ता, ढ्ढस्ह््र विनीता अरोरा, एडिटर निशा संगल का व्यवस्थाओं में विशेष सहयोग रहा। अंत में क्लब सचिव मनोज सेठी ने सभी उपस्थित सदस्य परिवारों को अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को चार चाँद लगाने के लिए धन्यवाद दिया।