समाचार (Muzaffarnagar News)
शातिर लूटेरो के बाइक सहित दबोचा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) । थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा शातिर किस्म के ०३ अभियुक्त गण की लूटे हुआ बैग जिसमे दो अदद मोबाईल फोन व ६५० रूपये, आधार कार्ड व घटना में प्रयुक्त एक मोटर साईकिल स्पलैण्डर रंग काला सहित गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण मे तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में जनपद में शातिर,वांछित व लूटेरे किस्म के अभियुक्तगणो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम के द्वारा न्याजुपुरा काली नदी वाले रास्ते पर छप्पर वाली मस्जिद के पास थाना कोतवाली नगर मु०नगर से तीन शातिर किस्म के वांछित लूटेरो अभियुक्तगणो १. दीपक खत्री पुत्र ऋषिपाल निवासी प्रेमपुरी थाना कोतवाली नगर जनपद मु०नगर उम्र २४ वर्ष, अंशुल कश्यप पुत्र संजीव निवासी मौहल्ला गऊशाला थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर उम्र करीब २३ वर्ष, सोनू चूग पुत्र जगदीश लाल निवासी रामलीला टिल्ला थाना कोतवाली नगर मु०नगर उम्र करीब ४२ वर्ष को लुटे गए एक बैग जिसमे लूट का एक मोबाईल फोन सैमसंग ए-५० रंग नीला व एक मोबाईल फोन लावा किपेड व ६५० रूपये, आधार कार्ड व घटना में प्रयुक्त एक मोटर साईकिल स्पलैण्डर रंग बरामद की । अभि०गण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
अभियुक्त गण पहले रास्ते में ढाटा मारकर आने जाने वाले भोले भाले राहगीरों व महिलाओ की रेकी है। उसके आने जाने के समय को देखते है। मौका पाकर उचित समय,जगह देखकर लूट की घटना को अंजाम देते है। अपने शातिर दिमाग की वजह से आज तक पुलिस से बचते आये है। अभियुक्त गण शातिर किस्म के अपराधी है।
अभियुक्त गण ने बताया कि ०१ जनवरी को हमारे तीसरे साथी सोनू चूग पुत्र जगदीश लाल निवासी रामलीला टिल्ला थाना कोतवाली नगर मु०नगर के द्वारा हमे अपने घर पर बुलाकर बताया था कि मेरी एक रीतू नाम की जानकारी की लडकी है जो मेरे यहाँ सुबह के समय ट्यूशन पढाने आती है उसके पास जो मोबाईल फोन है उसमें हमारे काम का डाटा है और कल वह कुछ पैसे भी लेकर आयेगी तुम आते समय उसके पर्श व मोबाईल फोन छीन लेना उसके पास जो फोन है वह मुझे दे देना और जो पैसे व अन्य सामान मिलेगा वह तुम लोग रख लेना और मै भी तुम्हे यह काम होने के बाद तुम्हे मोटा इनाम दूंगा व बाद में उस से फोटो वायरल करने के नाम को लेकर ०२ लाख रुपये की मांग कर ब्लैकमेल करूँगा ढ्ढ तो हम दीपक खत्री व अंशुल कश्यप को सोनू चूग ने वह लडकी दिखा दी थी और हम बनाई गई योजना के अनुसार रीतू का पीछा उसके घर के बाद से ही मोटर साईकिल से करते आये थे और हमारी पहँचान न हो सके तो हम दोनो ने अपने मुँह पर डाटा मारा हुआ था जब रीतू रामलीला टीला से अन्दर गली में गयी तो थोडा अन्दर जाने के बाद एकान्त मिलने पर हम दोनो ने मोटर साईकिल ओवरटैक करके वापस घुमाकर उसके हाथ से थैला छीन कर वापस भाग गये थे जब हमने थैले की तलाशी ली तो उसमे एक छोटा काले रंग का पर्श था जिसमें दो मोबाईल फोन करीब एक हजार रूपये व रीतू का आधार कार्ड था बडे वाले सैमसंग फोन को योजना के मुताबिक हमने सोनू चुग को दे दिया था और छोटा वाला फोन व बाकी सामान हम दोनो ने अपने पास रख लिया था पर्श में से करीब ३५० रूपये खर्च कर लिये थे और जो मोटर साईकिल हम दोनो से मिली है यह वही मोटर साईकिल है जिससे हमने कल लूट की घटना की थी यह मोटर साईकिल दीपक की है आज हम दोनो सोनू चुग के पास अपने इनाम के पैसे लेने के लिये जा रहे थे । गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान, उ०नि० विनोद कुमार अत्री, है०का० सुरेन्द्र अधाना, इन्द्रजीत नागर, प्रवीन कुमार, का० सुभाष चन्द, मोहित चौधरी शामिल रहे।
ट्रांसपोर्ट एसोशिएशन के पदाधिकारियों की जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) । जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार, मुजफ्फरनगर में ट्रांसपोर्ट एसोशिएशन के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह एवं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, मुजफ्फरनगर की उपस्थिति में किया गया। बैठक में वाहन चालकों द्वारा श्हिट एंड रनश् इत्यादि के संदर्भ में कुछ प्रस्तावित प्राविधानों को लेकर व्यक्त की जा रही आंशकाओं का समाधान किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा उपस्थित समस्त ट्रांसपोर्टरों का आवाड किया गया कि सभी लोग ट्रक-बस इत्यादि का संचालन सुचारू रूप से कराना सुनिश्चित करें एवं निराधार अफवाओं इत्यादि पर ध्यान न दिया जाये तथा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को सुनिश्चित रखा जाये। इस संदर्भ में यदि कोई अनावश्यक बाधा उत्पन्न करता है या भ्रामक खबरें फैलाता है तो ऐसे तत्वों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही भी की जायेगी। जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्त उपस्थित ट्रांसपोर्टरों एवं मीडिया कर्मियों को यह भी अवगत कराया गया कि जनपद में डीजल/पेट्रोल एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पर्याप्त है किसी वस्तु की कोई कमी नहीं है। अतः किसी व्यक्ति को अनावश्यक चिन्ता करने की आवश्यकता नहीं है। बैठक में उपस्थित सभी ट्रांसपोर्टर बन्धुओं द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया कि उनके द्वारा अपने वाहनों का संचालन सुचारू रखा जायेगा। बैठक में उपस्थित जिलापूर्ति विभाग के अधिकारियों एवं आई०ओ०सी०एल०, बी०पी०सी०एल० इत्यादि जैसे डीजल ध् पेट्रोल आपूर्तिकर्ता कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा एवं पेट्रोल पम्प मालिकों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया एवं इनके द्वारा आश्वस्त किया गया कि डीजल/पेट्रोल इत्यादि को लेकर आपूर्तिगत समस्या नहीं है और आगे भी सभी प्रकार की आपूर्ति सुनिश्चित रहेगी।
सावित्रीबाई फुले जी की 193 वीं जयंती मनाई
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) । रामलीला टीला वार्ड नंबर ८ में मोनू सैनी जी के निवास स्थान पर सावित्रीबाई फुले जी की १९३ वी भी जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम मां सावित्रीबाई फूले जी एवं ज्योतिबा फुले जी की प्रतिमा पर रोली चंदन का तिलक कर एवं पुष्प माला चढ़कर बैठक का शुभारंभ किया बैठक को संबोधित करते हुए लोकेश सैनी ने कहा महान समाज सेविका एवं ज्ञान की देवी सावित्रीबाई फुले जी देश की प्रथम महिला शिक्षिका रही जिन्होंने छुआछूत को मिटाने के लिए संघर्ष किया एवं महिलाओं को शिक्षित बनाने एवं बालिकाओं के लिए १८५२ में बालिका विद्यालय की स्थापना की। इस संघर्ष पूर्ण कार्य में कुछ विधर्मियों द्वारा सावित्रीबाई फुले जी के ऊपर कीचड़ व गोबर फेंककर उनका हौसला तोड़ने का प्रयास किया, मगर कदम कदम पर उनके पति ज्योतिबा फुले जी ने उनका हौसला बढ़ाया और कहां अज्ञानता मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है इसलिए ज्ञान से अज्ञानता को समाप्त करें
श्री सैनी ने कहा कि ऐसे महान व्यक्तियों को भारत रत्न से अभी तक वंचित रखा गया है हम मांग करते हैं कि भारत सरकार को जल्द से जल्द ज्योतिबा फूले हुए सावित्रीबाई फुले जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिएध् इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित रहेरू- रविंद्र सैनी, बाबूराम जाटव, सुभाष रावल, राजाराम चौहान, मिस्त्री मीर सिंह, नीलम सैनी, राखी सैनी, बबीता सैनी, दीपा सैनी, सुमन सैनी, रोशनी देवी ,संतोष सैनी, मीणा धीमान, संतोष सैनी, सुमन सैनी, सुमन कश्यप आदि मौजूद रहे।
पारिवारिक सभा विंटर कार्निवल 2024 का रोटरी एवं इनरव्हील क्लब मुजफ्फरनगर चैम्बर द्वारा हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) । रोटरी एवं इनरव्हील क्लब मुजफ्फरनगर चैम्बर द्वारा एक पारिवारिक सभा विंटर कार्निवल २०२४ का आयोजन होटल स्वर्ण इन् में किया गया। जिसके कार्यक्रम चौयरमेन राजेंदर सिंघल, अजय गुप्ता एवं राजीव मुंजाल रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ ईश्वर चंद्रा, वीरेंदर अग्रवाल, अनिल सोबती, दिनेश मोहन जी द्वारा विधिवत किया गया। आस्थाओं का पाठ इनरव्हील अध्यक्षा चेतना सेठी द्वारा किया गया। क्लब अध्यक्ष विशाल कालरा ने अपने सम्बोधन में वर्तमान सत्र में सदस्य परिवारों द्वारा मिल रहे सहयोग के प्रति अपने उदगार व्यक्त किये। क्लब सचिव मनोज सेठी के अनुसार कार्यक्रम के प्रथम चरण में सदस्यों को अपनी सीट ढूंढ़ने के लिए संघर्ष करना पड़ा। अलग अलग ब्लॉक में सदस्यों के चित्र टेबल पर लगाए गए जिनको चिन्हित कर सदस्यों को वही बैठना था। इस समय वातावरण को धुंध मय बनाया गया। तत्पश्चात अनिल सोबती एवं संदीप कुच्छल द्वारा विशेष रूप से रचित तथा क्रियान्वयन के साथ विभिन्न गेम्स खिलवाये गए। एक भाग में सदस्यों को बैग्स में रखी प्रोडक्ट की बोली लगा कर उन्हें खरीदना था। सदस्य परिवारों ने रोचकता से बढ़ चढ़ कर बोलिया लगा कर भरपूर आनंद उठाया। दुसरे भाग में विभिन्न प्रोडक्ट का अनुमानित मूल्य बताना था। इसके लिए जिस प्रकार सरप्राइज प्रश्नो के द्वारा सदस्यों का चयन किया जा रहा था वह अद्भुत रहा। तीसरे भाग में सरप्राइज प्रश्नो का सही उत्तर देने पर विजेता को अपना गिफ्ट चुनने का अवसर दिया गया। समयबद्धता पुरूस्कार के भाग्यशाली विजेता महेश जिंदल व रेखा जैन रहे। इस अवसर पर मनोज सेठी – चेतना सेठी, राजीव मुंजाल – ऋतू मुंजाल, संदीप कुच्छल – राखी कुच्छल, डॉ प्रवेश कुमार – अनुपमा कर्णवाल, दीप गर्ग – चारु गर्ग, गौरव गुप्ता – शिप्रा गुप्ता, सुनील गिरधर – अंजू गिरधर आदि सदस्यों को वैवाहिक वर्षगांठ के उपहार भी दिए गए। इस भाग में जन्मदिन व वैवाहिक वर्षगांठ चौयरमेन सुभाष साहनी ने भी व्यवस्था सहयोग किया। कार्यक्रम में ४६ सदस्य परिवारों ने बहु बेटियों के साथ सम्मिलित होकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की। उपस्थित सभी सदस्य परिवारों को विशेष नव वर्ष उपहार के रूप में गिफ्ट हैंपर दिए गए। जिसमें अनिल सोबती, अजय एरोन, गौरव गुप्ता, अजय गुप्ता, अशोक सिंघल सहयोग कर्ता रहे। क्लब कोषाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता व् इनरव्हील सचिव शिप्रा गुप्ता, कोषाध्यक्ष अंजलि गुप्ता, ढ्ढस्ह््र विनीता अरोरा, एडिटर निशा संगल का व्यवस्थाओं में विशेष सहयोग रहा। अंत में क्लब सचिव मनोज सेठी ने सभी उपस्थित सदस्य परिवारों को अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को चार चाँद लगाने के लिए धन्यवाद दिया।
सावित्रीबाई फुले की जयंती को धूमधाम से मनाया
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) । सनातन धर्म इंटर कॉलेज निकट रोडवेज बस स्टैंड में सावित्रीबाई फुले की जयंती को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सोहन पाल सिंह जी ने सावित्रीबाई फुले के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सावित्रीबाई फुले का जन्म ३ जनवरी १८३१ को एक गरीब किसान परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम श्री खंदौजी नवेशे तथा माता का नाम लक्ष्मीबाई था। आपका विवाह बाल्यावस्था में १८४१ ईस्वी में महात्मा ज्योतिबा फुले के साथ हुआ था। सावित्रीबाई फुले देश की पहले बालिका विद्यालय की पहली प्रधानाचार्या हुई। आपने महिलाओं के उत्थान हेतु पहले किस स्कूल की स्थापना की तथा अपने जीवन कार्यकाल में अन्य कई विद्यालयों की स्थापना और जीवन पर्यंत बाल विवाह पर रोक, तथा महिलाओं को करने के लिए प्रेरित करती रही अनेकों बार विरोध भी झेलना पड़ा। अंत तक यह महिला उत्थान के लिए कार्य करती रही। इस कार्यक्रम के दौरान अशोक सैनी द्वारा मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में नितिन कुमार, राजकुमार, डॉ राजबल सैनी, नीलम, रेशु गुप्ता, पूजा शर्मा, पवन कटारिया, अजय कुमार, अभिषेक, सूरजभान, राजेश सोनकर, संजय प्रजापति, भरत सैनी, अशोक कुमार, आदि जयंती समारोह में उपस्थित रहे।
त्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविर में दिये टिप्स
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) । उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ के तत्वाधान में संचालित त्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविर योग केंद्र ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर स्कूल मुजफ्फरनगर में योग प्रशिक्षक योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने बच्चों को अष्टांग योग के बारे में विस्तार से बताया। महर्षि पतंजलि के अनुसार योग के आठ अंग होते हैं यम, नियम, आसन ,प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा ,ध्यान और समाधि। यम भी पांच होते हैं- अहिंसा, सत्य, अस्तेय, ब्रहमचर्य तथा अपरिग्रह। योग प्रशिक्षक योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने बताया कि अहिंसा का मतलब बिना कारण मन, वचन और कर्म से किसी को हानि न पहुंचना होता है। अहिंसा का पालन करने वाले व्यक्ति को सभी जीव प्रेम करते है। सत्य का अर्थ होता है जैसा देखा और सुना है उसका उसी के अनुरूप वर्णन करना अपनी तरफ से उसमें कुछ भी मिलावट न करना सत्य कहलाता है। सत्य बोलने वाले व्यक्ति का सभी जगह सम्मान होता है तथा उसके मुख से जो भी निकलता है वह सत्य ही होता है। अस्तेय का मतलब चोरी न करना।अस्तेय का पालन करने वाले व्यक्ति के जीवन में किसी भी चीज की कोई कमी नहीं रहती। ब्रह्मचर्य का मतलब होता है अपनी इंद्रियों को संयम में रखना। जो व्यक्ति ब्रह्मचर्य का पालन करता है वह शक्तिशाली और बुद्धिमान होता है । अपरिग्रह का अर्थ होता है आवश्यकता से अधिक धन संग्रह न करना। जो व्यक्ति अपरिग्रह का पालन करता है वह धनवान और संयमी होता है। इस अवसर पर बालकों के द्वारा अनेक आसन और प्राणायाम का प्रदर्शन भी किया गया। योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने बताया कि उक्त त्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविर उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ के निदेशक श्री विनय श्रीवास्तव के निर्देशन में संचालित हो रहा है । उक्त प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशन में प्रदेश के समस्त जिलों में निशुल्क संचालित किया जा रहा है जिसका उद्देश्य भारतीय संस्कृति का संरक्षण और संवर्धन करना है तथा योग के प्रति लोगों को जागरूक करना और समाज को स्वस्थ रखना है।
श्रीराम भक्तों की टीम द्वारा पूजित अक्षत किये वितरित
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) । गांधीनगर में श्री राम भक्तो की एक बड़ी टीम श्री राम मंदिर की प्रतिमूर्ति के साथ भजन सत्संग करते हुए श्री श्यामा श्याम मंदिर गांधीनगर से निकल कर सबसे पहले गांधीनगर में स्थित महर्षि बाल्मिकी मंदिर जाकर वहा से कॉलोनी की गलियों में घर घर जाकर २२ जनवरी २०२४ के दिन अपने निकटतम श्री श्यामा मंदिर गांधीनगर में श्री राम प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम से सीधे जुड़ने के लिए पूजित अक्षत देकर निमंत्रण दियाइस दौरान जहां जहां से ये टोली गुजरी कॉलोनी वासियों में बड़ा उत्साह रहा, सभी घरों में महिलाओ ने परिवार के साथ पूजित अक्षत कलश एवं श्री राम मंदिर की प्रतिमूर्ति की आरती की पुष्प वर्षा की ,और मिष्ठान प्रसाद वितरित किया इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में राष्ट्र सेविका समिति की बहने,राष्ट्र स्वयं सेवक संघ की टोली एवं कॉलोनी के गणमान्य नागरिक व महिलाएं साथ चल रही थी मुख्य रूप से बिर्जेश जी,हरीश गोयल,ललित नारायण,राम कुमार,आशु सिंघल,अनूप गोयल,पंडित जगमोहन भारद्वाज,पंडित हंसराज, कमल कांत,राजीव शर्मा,विशाल गर्ग,राजीव गौतम,पंकज प्रजापति,रजत त्यागी,आदि बड़ी संख्या में श्रीराम भक्त मौजूद रहे
परेशान करने का लगाया आरोप
बुढ़ाना। कस्बे के सरकारी अस्पताल पर बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पहुंच कर हंगामा प्रदर्शन किया। आरोप है कि अस्पताल में गरीब लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर चक्का कटाये जा रहे है। भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष मोनू मलिक, हिमांशु संगल आदि ने उच्चाधिकारियों को अवगत करा कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
क्षेत्रीय कलाकारों की प्रतिभा निखारना बेहद जरूरीः जिला विकास अधिकारी
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) । जिला विकास अधिकारी मत्स्यनाथ त्रिवेदी ने बताया कि उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति-हमारी पहचान के अन्तर्गत संस्कृति उत्सव-२०२३ उ०प्र० के ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में ऐसे कला साधकों की बहुतायत है लेकिन पहचान के अभाव में वह अधिकांशतया नेपथ्य में हैं। यह महत्वपूर्ण है कि उनकी कला प्रतिभा को सामने लाया जाये और उनकी कला सामर्थ्य में विकास के उपक्रम जुटाये जाये, जिससे कि वह कला एवं संगीत की मुख्य धारा से जुड़कर प्रदेश एवं देश का मान बढ़ा सकें।
शास्त्रीय एवं लोक संगीत की उपर्युक्त पृष्ठभूमि में उत्तर प्रदेश के सभी अंचलों में ऐसे कलाकारों की पहचान कर उन्हें उनकी योग्यतानुसार मंच प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित एवं समृद्ध करने के उद्देश्य से ही संस्कृति विभाग, उ०प्र० द्वारा उत्तर प्रदेश पर्व-हमारी संस्कृतिः हमारी पहचान के अन्तर्गत संस्कृति उत्सव-२०२३ की शुरूआत की जा रही है, जिसकी समय-सारणी निम्नवत् है-
ग्रामीण अंचलों के कलाकारों की प्रतिभा की पहचान करने हेतु प्रमुख सचिव, संस्कृति विभाग उ०प्र० शासन, लखनऊ के पत्र संख्या ३४६/२०२३/७३१३/ चार २०२३ दिनांक २४ नवम्बर, २०२३ के द्वारा दिनांक २५ दिसम्बर, २०२३ से २४ जनवरी, २०२४ तक च्च्संस्कृति उत्सव-२०२३ज्ज् का आयोजन प्रदेश भर में किये जाने के निर्देश दिये गये हैं, इसके अनुपालन में तहसील स्तर पर च्च्संस्कृति उत्सव-२०२३ज्ज् के प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु निम्नानुसार तिथियाँ एवं स्थान निर्धारित किया गया है- दिनांक-१० जनवरी २०२४, आयोजन स्थल- डी०ए०वी० इण्टर कॉलेज, मुजफ्फरनगर। जनपद स्तर पर प्रतियोगिताओं के आयोजन में दायित्वों के निर्वहन हेतु निम्नानुसार समिति गठित की जाती है- जिला विद्यालय निरीक्षक, मुजफ्फरनगर, जिला पंचायत राज अधिकारी, मुजफ्फरनगर, जिला सूचना अधिकारी, मुजफ्फरनगर , जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी, मुजफ्फरनगर,जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, मुजफ्फरनगर।
यह समिति जनपद स्तर पर प्रतियोगिताओं के स्थल संचालन हेतु उत्तरदायी होगी तथा उक्त कमैटी स्थानीय स्तर पर प्रचार ध् प्रसार करते हुए, विधा के अनुसार कलाकारों का चयन एवं फार्म पूर्ण करायेंगे तथा कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक तैयारी, साज-सज्जा, साउण्ड सिस्टम की व्यवस्था, सूक्ष्म जलपान तथा पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करेगी। इसके अतिरिक्त प्रमाण पत्र वितरण तथा मोमेण्टो भेंट का कार्य भी सम्पन्न करेगी।
तहसील स्तर का कार्यक्रम निम्नवत् होगा-दिनांक-०८-०१-२०२४, तहसील सदर में डी०ए०वी० इण्टर कॉलेज, मुजफ्फरनगर, तहसील जानसठ डी०ए०वी० इण्टर कॉलेज, जानसठ, तहसील खतौली में के०के० जैन इण्टर कॉलेज, खतौली, तहसील बुढ़ाना म डी०ए०वी० इण्टर कॉलेज, बुढाना में कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे।
तहसील स्तर पर प्रतियोगिता के आयोजन का दायित्वों के निर्वहन हेतु निम्नानुसार कमेटी गठित की जाती है –
सम्बन्धित तहसील के उप जिलाधिकारी, सम्बन्धित तहसील के तहसीलदार, सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी, सम्बन्धित शिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य।
तहसील स्तर पर ग्राम/ ब्लॉक से कुलाकारों के चयन हेतु सम्बन्धित तहसीलदार को नामित किया जाता है। उक्त के अतिरिक्त प्रतियोगिता को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु निम्नानुसार कमैटी गठित की जाती है-
जिला विद्यालय निरीक्षक, धर्मेन्द्र शर्मा , मुजफ्फरनगर, श्री प्रवीण सैनी, नोडल संस्कृति विभाग, प्रवक्ता चित्रकला डी ए वी इण्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर
डा० कचन प्रभा शुक्ला, प्रधानाचार्य, डा० राजेश कुमारी, प्रधानाचार्य, डा० वन्दना राय, प्रधानाचार्य, डा० शैली रंजन वैदिक पुत्री पाठशाला नई मण्डी, डा० राजीव, मैम्बर चाईल्ड वैलफेयर कमैटी, सम्बन्धित संस्था के प्राचार्य।
संदर्भित शासनादेश में निहित व्यवस्थाओं एवं प्राविधानों का अक्षरशः अनुपालन कराने हेतु निम्नानुसार अधिकारियों को नोडिल अधिकारी नामित किया जाता है-
पंजीकरण हेतु पोर्टल/ डाटा फीडिंग का कार्य, प्रतिभागियों को निर्धारित नियम एवं शर्तों से अवगत कराना नोडल अधिकारी डा० कचन प्रभा प्रधानाचार्य जैन इण्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर।
प्रतियोगिताओं के आयोजन की जानकारी गणमान्य व्यक्तियों को देना तथा स्थानीय समाचार पत्रों में विज्ञप्ति प्रकाशन का कार्य नोडल अधिकारी जिला सूचना अधिकारी, जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना आई०सी०सी०सी० कलेक्ट्रेट मुजफ्फरनगर।
आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों के चयन हेतु एक निर्णायक मण्डल का गठन किया जायेगा।
…चला प्रशासन का बुलडोजर
बुढाना। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) ।अवैध कालोनियो मे प्रशासन का पंजा चल जाने से कालोनी काट रहे लोगो मे हडकम्प मच गया। एमडीए की टीम ने पुलिस की मौजूदगी मे अवैध कालोनियो पर बुलडोजर चलाया।
आला अधिकारियो के निर्देशो के चलते बुढाना पहुंची एमडीएम की टीम ने अवैध कालोनियो के सम्बन्ध मे मिल रही शिकायतो के चलते उक्त स्थानो पर बुलडोजर चलाया। इस दौरान दर्जनो ग्रामीण तमाशबीन बन मौके पर एकत्रित रहे।
अवैध खनन पर की छापामारी
मीरापुर। प्रशासन की टीम ने पुलिस बल को साथ ले अवैध खनन की शिकायत पर छापामारी कर मिटटी से भरे एक टै्रक्टर-ट्राली को जब्त किया।
आला अधिकारियों के निर्देश पर अवैध खनन की शिकायतो के मददेनजर सुबह के वक्त क्षेत्रिय कानूनगो एवं लेखपाल ने पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध खनन पर छापेमारी करते हुए मिटटी से भरी टै्रक्टर-ट्राली को जब्त कर जांच पडताल शुरू की।
सपा विधायक पंकज मलिक ने किया उद्घाटन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) ।चरथावल विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक पंकज मलिक द्वारा सदर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुकड़ा में एक निजी अस्पताल का उदघाटन किया। ग्राम कुकड़ा में याकूब प्रधान द्वारा संचालित हिन्द मेडीकेयर सेंटर के उदघाटन पर सपा विधायक पंकज मलिक ने कहा कि जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं उनके नजदीकी क्षेत्र में आसानी से सही उपलब्ध हो तथा इसके जरिये सेवाभाव का भी उद्देश्य होना चाहिए यही उनका इस अवसर पर सन्देश है।
सर्दी से बचाव को गर्म कपडै वितरित
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) । सर्दी की ठिठुरन एवं कंपन्न में लायंस क्लब मुजफ्फरनगर लोटस द्वारा रेलवे स्टेशन, सरकारी अस्पताल, मीनाक्षी चौक तथा अन्य जगह खाली चादर में लेटे हुए लोगों को भारी कंबल तथा शाल और ऊनी गर्म लोई वस्त्र भेंट किए गए। लायंस क्लब की अध्यक्षा लायन डॉ अनुराधा वर्मा,सचिव लायन विनय मोहन,कोषाध्यक्ष लायन अरुण लोहान, लायन योगेंद्र कांबोज और लायन उमा कांबोज तथा अन्य लायन साथियों का सहयोग रहा।
कलश यात्रा के साथ कथा का शुभारम्भ
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) । लक्ष्मन विहार निवासी राजवंशी आलोक कुमार एडवोकेट के सहयोग से राजवंश सभा भवन के बराबर के पार्क में श्री राम कथा का आरंभ कलश यात्रा से हुआ जिसमें सर्वश्री आलोक कुमार, शलभ गुप्ता, राजेन्द्र गर्ग कुलदीप कुमार गुप्ता, प्रशान्त कुमार आदि अनेक सदस्यगण ने भक्ति भाव से भाग लिया
सर्दी से बचाव को हो हर सम्भव प्रयासः एडीएम
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) ।अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गजेन्द्र कुमार ने समस्त उपजिलाधिकारी/तहसीलदार, समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद / नगर पंचायत, जनपद-मुजफ्फरनगर को निर्देश दिये कि शीतलहर/ठंड/पाला के दौरान निराश्रित / असहाय / कमजोर / गरीब व्यक्तियों / परिवारों को कम्बल क्रय करते हुये वितरण, अलाव जलाने एवं शेल्टर होम/ रैन बसेरों चलाने तथा प्रत्येक दिन निर्धारित प्रारूप पर सूचना राहत आयुक्त कार्यालय की वेबसाईट तींंजण्नचण्दपबण्पद पर फीड किये जाने के निर्देश दिये गये है। जनपद में तेजी से बढती ठण्ड के बीच निराश्रितों एवं बुजुर्गों, यात्रियों सहित आम जनजीवन की सहायता व सुरक्षा के लिये निम्नलिखित कार्यवाही किया जाना अपेक्षित हैः-
ठण्डक के मौसम में सडक पर कोई भी व्यक्ति सोता हुआ नजर न आये। हर जरूरतमन्द को रैन बसेरे की सुविधा उपलब्ध हो। पुलिस बल द्वारा रात्रि भ्रमण के समय यदि कोई जरूरतमन्द व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर खुले में सोता हुआ पाया जाता है तो उस व्यक्ति को निकटतम रैन बसेरे पर भेजने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
सभी रैन बसेरों में साफ-सफाई, सैनेटाईजेशन एवं मास्क आदि की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये। रैन बसेरों में बिस्तर आदि के पर्याप्त प्रबन्ध हो। पुलिस द्वारा सभी रैन बसेरों की सुरक्षा के लिये भी आवश्यक प्रबन्ध किये जायें। सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाये जाने की समुचित व्यवस्था हो।कम्बल का वितरण स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी कराया जाये।
उक्त अवसर पर प्रशासन के अधिकारी सहायतार्थ उपस्थित रहेगें। रेडियो/वॉटसएप / समाचार पत्र एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से व्यापक जन जागरूकता कार्यक्रम जनपद/तहसील/ब्लाक / ग्राम स्तर पर संचालित किये जायें। राहत हेल्पलाईन नम्बर 1070 एवं जनपद के हेल्पलाईन नम्बर 1077 व 9412210080 की जानकारी आम जनमानस तक पहुंचाई जाये।
अतः राहत आयुक्त कार्यालय, उ०प्र०, लखनऊ के पत्र संख्या-5024 / रा०आ०का० / डी०आर० / 2023-24 दिनांक 01.01.2024 के क्रम में आप सभी को निर्देशित किया जाता है कि शीतलहर के दृष्टिगत अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक स्थानों पर तत्काल अलाव जलवायें तथा शेल्टर होम/ रैन बसेरों में उपरोक्तानुसार आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही आप सभी रैन बसेरों / अलाव आदि का स्वयं निरीक्षण करें एवं निरीक्षण आख्या के साथ ही रैन बसेरों का उपयोग कर रहे व्यक्तियो की सूचना तथा अलाव का स्थान एवं जलाये जा रहे अलाव की सूचना फोटोग्राफ सहित प्रत्येक दशा में प्रतिदिन उपरोक्तानुसार निर्धारित प्रारूप पर अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें।
वैश्विक इक्विटी बाजार का डेटा आधारित विश्लेषण के उपलक्ष्य में व्याख्यान का आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) ।एस० डी० कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर में वैश्विक इक्विटी बाजार का डेटा आधारित विश्लेषण पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता श्री सौरभ शर्मा एमबीए फिनटेक चण्डीगढ़ विश्वविद्यालय ने अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य वक्ता श्री सौरभ शर्मा, महाविद्यालय के प्राचार्य डा० सचिन गोयल व वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष डा० रवि अग्रवाल द्वारा किया गया ।
मुख्य वक्ता श्री सौरभ शर्मा ने अपने व्याख्यान में बताया कि पिछले कुछ वर्षों में, भारतीय बाजार ने निवेशकों और ट्रेडर्स की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि देखी है. बहुत से लोग शेयर बाजार में निवेश के लिए जागरुक हो रहे हैं और लंबी और छोटी अवधि के लाभ के लिए इक्विटी खरीद रहे हैं. नए निवेशकों को उनकी संपत्ति बढ़ाने में मदद करने के लिए, ग्लोबल निवेश की बारीकियों को समझाने के लिए इस सेमिनार का आयोजन किया
महाविद्यालय के प्राचार्य डा० सचिन गोयल जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस प्रकार के सेमिनार के द्वारा विद्यार्थीयों का सार्वंगिण विकास करने में सहायता मिलती है इस सेमिनार को आयोजित करने का उद्देश्य विद्यार्थीयों को इक्विटी बाजार के ग्लोबल ट्रेंड को समझांना है ताकि विद्यार्थीयो को इस क्षेत्र में कैरियर बनाने के संबंध में जानकारी दी जा सकें ।
अंत में सेमिनार को सफल बनाने के लिए विभागाध्यक्ष डा० रवि अग्रवाल मुख्य वक्ता व सभी शिक्षको का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर वाणिज्य संकाय से डा० नवेद अख्तर, डा० जगमोहन सिंह जादोन, प्रशान्त, डा०. रिंकु एस० गोयल, श्रीमति मानसी आरोस, श्रीमति प्राची चौधरी, प्रशान्त शर्मा, डा० सुरेश चन्द शुक्ला, डा० अजय महेश्वरी, डा० अतुल वर्मा, अमन वर्मा, आशा व रोहित कुमार आदि मौजूद रहे।
आयुष्मान कार्ड बनाने में चक्कर कटाने का आरोप
बुढ़ाना। कस्बे के सरकारी अस्पताल पर बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पहुंच कर हंगामा प्रदर्शन किया। आरोप है कि अस्पताल में गरीब लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर चक्का कटाये जा रहे है। भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष मोनू मलिक, हिमांशु संगल आदि ने उच्चाधिकारियों को अवगत करा कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी को रामभक्तों की टोली ने पूजित अक्षत चावल सौंपे
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) ।शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला रामपुरी में बहुत ही धूमधाम से अयोध्या राम मंदिर से पूजित अक्षत वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भजन कीर्तन करते हुए अयोध्या धाम मंदिर की भगवान राम की मूर्ति के साथ यात्रा निकालकर घर-घर जाकर अक्षत वितरित किये, इस धर्म यज्ञ में आहुति देने के लिए रामपुरी वासियों के साथ आगामी २२ जनवरी को होने वाले कार्यक्रम के लिए प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी को पूजित अक्षत दिए। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने बताया कि आज सुबह रामभक्तों की एक मंडली उनके मौहल्ला रामपुरी स्थित आवास पर पहुंची और उन्हें पूजित अक्षत दिए। आज रामपुरी की लक्ष्मण शाखा द्वारा घर-घर जाकर अयोध्या से अक्षत पात्र चावल घरों में दिए गए और सभी से निवेदन किया गया कि आगामी २२ जनवरी को इन चावलों से श्रीराम का पूजन करना है और परिवार में सबको तिलक लगाना है और पांच दीपक कम से कम घर में जलाने हैं।
इस दौरान भगवान राम के भजनों से रामपुरी गूंज उठा और ऐसा लगा, जैसे भगवान राम का युग आ गया हो, अब सबके जीवन मे खुशहाली आएगी, सभी समृद्ध होंगे सभी खुश होंगे, सनातन धर्म की जय-जयकार होगी, भारत विश्वगुरु बनेगा ऐसा सभी का अटूट विश्वास है। प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने सभी का स्वागत किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भाजपा व आरएसएस नेता मनोज लैमन, श्रीपाल नायक टेंट वाले, रविन्द्र कुमार आदि का पूर्ण सहयोग रहा।
हिट-एंड-रन कानून पर वाहन चालको की असहमति पर सपा नेतागण ने की चर्चा
बिना जमीनी सर्वे किये बार-बार ऐसे कानून लाना तानाशाही मानसिकता – गौरव जैन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) ।गौरतलब है कि हाल ही में सरकार द्वारा आनन-फानन में लोकसभा के अंदर कुछ कानूनों में बदलाव का प्रस्ताव लाया गया व विपक्ष की गैरमौजूदगी व बिना चर्चा के पास कर लिया गया जिसमें एक हिट-एंड-रन कानून की चर्चा बहुत जोर पकड़ रही है व व्यावसायिक भारी वाहन चालकों सहित आमजन के मन में शंका उत्पन्न हो रही है कि गलती से कोई दुर्घटना होने पर नये कानून के तहत घायल को उपचार हेतु पहुंचाने के दौरान मोबलिंचिंग जैसे खतरों के सामना करेंगे अथवा १० साल की सजा व भारी भरकम जुर्माने का सामना करना होगा इस संबंध में महावीर चौक समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पहुंचे कुछ व्यावसायिक वाहन चालकों से समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व विधानपरिषद प्रत्याशी गौरव जैन व जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन की चर्चा हुई व उनका पक्ष भी सुना।
पूर्व विधानपरिषद प्रत्याशी गौरव जैन ने बताया कि निश्चित ही आम जनमानस की सुरक्षा अतिआवश्यक है लेकिन उसके लिये गरीब का शोषण किया जाये यह जरूरी नही बिना जनचर्चा के कानून लाना सही नही है,सरकार की कार्यप्रणाली बन गयी है बिना पूरी तैयारी किये कभी किसान कभी गरीब मजदूर व अब वाहन चालकों के लिये नियम कानून बना दिये जाते है फिर विरोध के चलते वापस लेने पड़ते है हिट-एंड-रन कानून को लेकर भी
भाजपा सरकार ने फिलहाल रोक लगाने का मौखिक वायदा कर दिया है लेकिन जो कानून संसद से पास हो चुका है वो अभी वापिस नहीं लिया गया है इसका मतलब भाजपा सरकार की नियत ठीक नहीं है,वो फिर से ये काले कानून लागू कर सकती है ,चूंकि चुनाव सर पर है इसीलिए आनन फानन में कानूनों पर फौरी रोक का फौरी वायदा कर दिया है व आमजन को शंका है कि भविष्य में अगर भाजपा की सरकार बनी तो कृषि कानून समेत अन्य तमाम काले कानून लागू करेगी जो गरीब और मध्य वर्ग जनता के खिलाफ और भाजपा को चंदा दे रहे चंद पूंजीपतियों और विदेशी कंपनियों के फायदे में होंगे भाजपा विदेशी कंपनियों और बड़े पूंजीपतियों की हितैषी और गरीब ,मध्य वर्ग की जनता के खिलाफ वाली पार्टी है गरीब और मध्य वर्ग को ये झूठ बोलकर फंसाते हैं ,चुनाव जीतते हैं और फिर काले कानून पास करते हैं ततपश्चात चुनावी वादों को जुमला कह कर पल्ला झाड़ लेते हैं गौरव जैन ने कहा कि ऐसे तानाशाही निर्णयों के विरुद्ध हम हमेशा गरीब,मजदूर,किसान,नोजवान,महिलाओं,व्यापारी,छात्र सहित जनहित में समाज के हर वर्ग के साथ हर हाल खड़े है व जनमानस के अधिकारों के लिये आगे भी लोकतांत्रिक तरीको से लड़ते रहेंगे ।
जिला विकास अधिकारी ने कहा क्षेत्रीय कलाकारों की प्रतिभा निखारना बेहद जरूरी
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) । जिला विकास अधिकारी मत्स्यनाथ त्रिवेदी ने बताया कि उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति-हमारी पहचान के अन्तर्गत संस्कृति उत्सव-२०२३ उ०प्र० के ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में ऐसे कला साधकों की बहुतायत है लेकिन पहचान के अभाव में वह अधिकांशतया नेपथ्य में हैं। यह महत्वपूर्ण है कि उनकी कला प्रतिभा को सामने लाया जाये और उनकी कला सामर्थ्य में विकास के उपक्रम जुटाये जाये, जिससे कि वह कला एवं संगीत की मुख्य धारा से जुड़कर प्रदेश एवं देश का मान बढ़ा सकें।
शास्त्रीय एवं लोक संगीत की उपर्युक्त पृष्ठभूमि में उत्तर प्रदेश के सभी अंचलों में ऐसे कलाकारों की पहचान कर उन्हें उनकी योग्यतानुसार मंच प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित एवं समृद्ध करने के उद्देश्य से ही संस्कृति विभाग, उ०प्र० द्वारा उत्तर प्रदेश पर्व-हमारी संस्कृतिः हमारी पहचान के अन्तर्गत संस्कृति उत्सव-२०२३ की शुरूआत की जा रही है, जिसकी समय-सारणी निम्नवत् है-
ग्रामीण अंचलों के कलाकारों की प्रतिभा की पहचान करने हेतु प्रमुख सचिव, संस्कृति विभाग उ०प्र० शासन, लखनऊ के पत्र संख्या ३४६/२०२३/७३१३/ चार २०२३ दिनांक २४ नवम्बर, २०२३ के द्वारा दिनांक २५ दिसम्बर, २०२३ से २४ जनवरी, २०२४ तक च्च्संस्कृति उत्सव-२०२३ज्ज् का आयोजन प्रदेश भर में किये जाने के निर्देश दिये गये हैं, इसके अनुपालन में तहसील स्तर पर च्च्संस्कृति उत्सव-२०२३ज्ज् के प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु निम्नानुसार तिथियाँ एवं स्थान निर्धारित किया गया है- दिनांक-१० जनवरी २०२४, आयोजन स्थल- डी०ए०वी० इण्टर कॉलेज, मुजफ्फरनगर। जनपद स्तर पर प्रतियोगिताओं के आयोजन में दायित्वों के निर्वहन हेतु निम्नानुसार समिति गठित की जाती है- जिला विद्यालय निरीक्षक, मुजफ्फरनगर, जिला पंचायत राज अधिकारी, मुजफ्फरनगर, जिला सूचना अधिकारी, मुजफ्फरनगर , जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी, मुजफ्फरनगर,जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, मुजफ्फरनगर।
यह समिति जनपद स्तर पर प्रतियोगिताओं के स्थल संचालन हेतु उत्तरदायी होगी तथा उक्त कमैटी स्थानीय स्तर पर प्रचार ध् प्रसार करते हुए, विधा के अनुसार कलाकारों का चयन एवं फार्म पूर्ण करायेंगे तथा कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक तैयारी, साज-सज्जा, साउण्ड सिस्टम की व्यवस्था, सूक्ष्म जलपान तथा पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करेगी। इसके अतिरिक्त प्रमाण पत्र वितरण तथा मोमेण्टो भेंट का कार्य भी सम्पन्न करेगी।
तहसील स्तर का कार्यक्रम निम्नवत् होगा-
दिनांक-०८-०१-२०२४, तहसील सदर में डी०ए०वी० इण्टर कॉलेज, मुजफ्फरनगर, तहसील जानसठ डी०ए०वी० इण्टर कॉलेज, जानसठ, तहसील खतौली में के०के० जैन इण्टर कॉलेज, खतौली, तहसील बुढ़ाना म डी०ए०वी० इण्टर कॉलेज, बुढाना में कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे।
तहसील स्तर पर प्रतियोगिता के आयोजन का दायित्वों के निर्वहन हेतु निम्नानुसार कमेटी गठित की जाती है –
सम्बन्धित तहसील के उप जिलाधिकारी, सम्बन्धित तहसील के तहसीलदार, सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी, सम्बन्धित शिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य।
तहसील स्तर पर ग्राम ध् ब्लॉक से कुलाकारों के चयन हेतु सम्बन्धित तहसीलदार को नामित किया जाता है। उक्त के अतिरिक्त प्रतियोगिता को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु निम्नानुसार कमैटी गठित की जाती है-
जिला विद्यालय निरीक्षक, श्री धर्मेन्द्र शर्मा , मुजफ्फरनगर,
श्री प्रवीण सैनी, नोडल संस्कृति विभाग, प्रवक्ता चित्रकला डी ए वी इण्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर
डा० कचन प्रभा शुक्ला, प्रधानाचार्य, डा० राजेश कुमारी, प्रधानाचार्य, डा० वन्दना राय, प्रधानाचार्य, डा० शैली रंजन वैदिक पुत्री पाठशाला नई मण्डी, डा० राजीव, मैम्बर चाईल्ड वैलफेयर कमैटी, सम्बन्धित संस्था के प्राचार्य।
संदर्भित शासनादेश में निहित व्यवस्थाओं एवं प्राविधानों का अक्षरशः अनुपालन कराने हेतु निम्नानुसार अधिकारियों को नोडिल अधिकारी नामित किया जाता है-
पंजीकरण हेतु पोर्टल ध् डाटा फीडिंग का कार्य, प्रतिभागियों को निर्धारित नियम एवं शर्तों से अवगत कराना नोडल अधिकारी डा० कचन प्रभा प्रधानाचार्य जैन इण्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर।
प्रतियोगिताओं के आयोजन की जानकारी गणमान्य व्यक्तियों को देना तथा स्थानीय समाचार पत्रों में विज्ञप्ति प्रकाशन का कार्य नोडल अधिकारी जिला सूचना अधिकारी, जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना आई०सी०सी०सी० कलेक्ट्रेट मुजफ्फरनगर।
आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों के चयन हेतु एक निर्णायक मण्डल का गठन किया जायेगा।