Muzaffarnagar-6 मुख्य आरक्षियों को स्टार लगाकर किया उत्साहवर्धन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) मुख्य आरक्षी से उप निरीक्षक पद पर प्रोन्नत हुए ०६ मुख्य आरक्षीयों की वर्दी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा स्टार लगाकर किया उत्साहवर्धन। उज्जवल भविष्य हेतु दी गयीं हार्दिक शुभकामनाएं ।
जनपद मुजफ्फरनगर में तैनात ३५ मुख्य आरक्षीयों की उप निरीक्षक पद पर पदोन्नति हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा निम्न उपनिरीक्षक की वर्दी पर स्टार लगा कर पदोन्नति की बधाई दी गयी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी गयीं।
उ०नि० अशोक, तैनाती- पेशी क्षेत्राधिकारी अपराध, उ०नि० विनोद कुमार, तैनाती- पेशी क्षेत्राधिकारी फुगाना, उ०नि० सतीश, तैनाती- थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर, उ०नि० शिव बहादुर, तैनाती-थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर, उ०नि० राजपाल सिह, तैनाती- थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर, उ०नि० हरि शंकर, तैनाती- थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में तैनात पदोन्नति पाए समस्त उपनिरीक्षकों को पदोन्नति की बधाई दी गयी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।