Muzaffarnagar: ज्योति हास्पिटल पर डा. मुकेश जैन और डा. एस.सी.कुलश्रेष्ठ का हुआ सम्मान समारोह
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) सरकुलर रोड स्थित ज्योति होस्पिटल में श्रीराम कालेज के चेयरमैन डा. एससी कुलश्रेष्ठ एवं वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. मुकेश जैन का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
ज्योति हास्पिटल के संचालक डा. सिद्धार्थ गुप्ता ने बताया कि उनके पिता डा. सुनील कुमार गुप्ता ने 40 वर्ष पूर्व इस हास्पिटल की नीवं रखी थी। आज इसको पूरे 40 वर्ष हो गये है। हमारा प्रयास है कि लोगों को अच्छी सर्जरी उपलब्ध करायी जा सके इसके लिए वे स्वंय तथा उनकी धर्मपत्नी डा. आरूषि जैन गुप्ता लगातार प्रयासरत है। डा. एस.सी.कुलश्रेष्ठ ने बताया कि 20 दिन पूर्व उनका ट्यूमर का आपरेशन डा. सिद्धार्थ गुप्ता ने किया
जबकि उन्हे दिल्ली जैसे हास्पिटल में यह कहकर वापस कर दिया गया था कि यह बडा मुश्किल आपरेशन है। डा. सिद्धार्थ गुप्ता ने अपने दो मरीजों मंजू जैन एवं कु. तरन्नुम को पत्रकारों के समस्त प्रस्तुत किया। दोनों मरीजों ने बताया कि उनका लाइलाज आपरेशन डा. सिद्धार्थ गुप्ता ने किया है और वे बिल्कुल स्वस्थ है। डा. मुकेश जैन ने कहा कि डा. सिद्धार्थ गुप्ता बुत अच्छे सर्जन है तथा बहुत ही व्यवहारिक है।
उन्होंने उन्हे अपना आर्शीवाद भी दिया। कार्यक्रम में डा. ताराचंद, डा. विनोद कुशवाहा, डा. गिरीश कुमार, डा. अनुभव जैन, डा. विभोर जैन सहित काफी संख्या में नगर के चिकित्सक मौजूद रहे।