Muzaffarnagar News: तितावी थाना क्षेत्र कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जे का आरोप
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)उत्तर प्रदेश को भय मुक्त एवं अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने सहित गुंडे माफियाओं पर कार्यवाही का दम जहां योगी सरकार समूचे प्रदेश में भर रही है तो वही जनपद मुजफ्फरनगर में कुछ दबंग लोग है कि अपनी हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले पा रहे हैं।
ताजा मामला मुजफ्फरनगर के तितावी थाना क्षेत्र का है जहां कब्रिस्तान की भूमि पर भी दबंगों ने कब्जा करते हुए न केवल दुकान बना डाली बल्कि वहां पीड़ितों को भी धमकाकर भगाया जा रहा है मामले में कुछ पीड़ित जिला अधिकारी मुजफ्फरनगर के कार्यालय पहुंचे है जहां डीएम को पूरे मामले की शिकायत की गई जिसके बाद जिलाधिकारी द्वारा जांच उपरांत आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन पीड़ितों को मिला है।
दरअसल पूरा मामला तितावी थाना क्षेत्र से जुड़ा है जहां के दो दर्जन से अधिक ग्रामीण जिनमे महिला पुरुष भी शामिल है ये सभी आज जिला कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे है। यहां प्रार्थना पत्र देते हुए ग्रामीणों ने बताया की तितावी क्षेत्र में भूमि खसरा सं० ९४८ सैदपुरा खुर्द बघरा मे मान्डी रोड कल्याणकारी इण्टर कॉलेज के पीछे यह भूमि वक्फ कब्रिस्तान है।
जिसमे सैकडो वर्षों से तैली बिरादरी के मुर्दे दफन होते आ रहे है यह भूमि पंचायती भूमि है जो राजस्व मे कब्रिस्तान के नाम से भी दर्ज है जिसका खसरा सं० ९४८ है। ग्रामीणों ने बताया कि इस भूमि पर किसी एक व्यक्ति का कोई अधिकार नही है इसमे तैली बिरादरी के मुर्दे दफन होते चले आ रहे है लेकिन यहां गांव के कुछ दबंग लोगो का सितम लगातार जारी है इन लोगो ने बुर्जुगो की कब्रे खुर्द-बुर्द कर वहा पर नया निर्माण कार्य करने के लिए कब्रो को तहश-नहश कर दिया जिससे तैली बिरादरी के लोगो की धार्मिक भावना को भी ठेस पहुंची रही है।
ग्रामीणों ने कहा कि ये लोग दबंग किस्म के व्यक्ति है ,पैसे वाले है, ये लोग किसी से भी किसी भी प्रकार की होने वाली कार्यवाही से नही डरते है यहा पर झगडा-फसाद होने की आशंका है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि इनमे जाकिर पुत्र शब्बीर, हारून पुत्र सईद, जमशेद पुत्र असगर, नोशाद पुत्र यामीन तथा जाहिद उर्फ पोल्लू पुत्र शब्बीर आदि पहले से ही वक्फ की सम्पत्ति कब्जाये हुये है और बची हुई सम्पत्ति पर भी अपना अवैध कब्जा करना चाहते है।
जबकि सरकार अवैध भूमाफियाओं कब्जाधारियों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है आखिर ऐसे दबंगों के खिलाफ कब कार्यवाही की जाएगी उन्होंने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि उक्त लोगो की इस मन्शा को रोका जाये व् कानूनी कार्यवाही भी कराई जाये। पीड़ितो ने बताया कि हम लोग जिलाधिकारी से आज इस पूरे मामले में मिले हैं जिलाधिकारी द्वारा हमें आश्वासन दिया गया है कि पूरे मामले में टीम भेज कर जांच पड़ताल कराई जाएगी जांच उपरांत यदि मामला सही पाया गया तो उक्त आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही भी की जाएगी।।