Muzaffarnagar News- कृषि भूमि का बैनामा कराकर धोखाधडी के मामले में किया गिरफ्तार
बुढ़ाना।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद मुजफ्फरनगर में अपराधो की रोकथाम हेतू अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे धर पकड अभियान मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बुढाना के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक बुढाना बृजेश कुमार शर्मा के नेत्तत्व मे बुढाना पुलिस द्वारा फर्जी तरीके से धोखाधडी कर कृषि भूमि का बैनामा कराकर क्रेता से २० लाख रुपये हडपने वाले ०३ अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेला भेजा गया।
उल्लेखनीय है कि २९.जुलाई २२ को अभियुक्तगण द्वारा अपने साथी (रामकुमार पुत्र कृष्णपाल नि० लपराना थाना झिझाना जनपद शामली) को फर्जी तरीके से महेन्द्र पुत्र कुडा नि० जौला थाना बुढाना मु०नगर बनाकर मुकदमा वादी सोमपाल सिह पुत्र खिलाडी सिह नि० ग्राम निरपुडा थाना दोघट जनपद बागपत को महेन्द्र पुत्र कुडा नि० जौला की १२ बीघा जमीन का बैनामा कर उसके प्रतिफल के रुप मे सोमपाल सिह नि० उक्त से २० लाख रुपये हपड लिये थे, अभियुक्तगण की बैक खाता की डिटेल के आधार पर व मुकदमा उपरोक्त मे अभियुक्तगण नरेन्द्र राणा पुत्र रणपाल नि० कुरालसी थाना बुढाना मु०नगर, अंकित पुत्र ओमपाल नि० उक्त, फरमान पुत्र शकील नि० ग्राम जौला थाना बुढाना मु०नगर, रामकुमार पुत्र कृष्णपाल नि० लपराना थाना झिझाना जनपद शामली के नाम प्रकाश मे आये तथा एफआईआर मे नामित राजू पुत्र रामपाल नि० ग्राम जौला थाना बुढाना मु०नगर के द्वारा क्रेता को जमीन दिखाई गयी वादी से प्राप्त २० लाख रुपयो को सभी अभियुक्तगण ने आपस मे बाट लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण राजू पुत्र रामपा, फरमान पुत्र शकील नि० नि० ग्राम जौला थाना बुढाना मु०नगर व नरेन्द्र राणा पुत्र रणपाल सिह नि० कुरालसी थाना बुढाना मु०नगर को जौला से ग्राम कुरालसी जाने वाले तिराहे के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में व०उ०नि० शैलेन्द्र सिह, उ०नि० श्रीपाल सिह, है०का० कुलवन्त सिंह, का० गजेन्द्र सिह थाना बुढाना शामिल रहे।

