Muzaffarnagar News: अति पिछड़ा मोर्चा का महासम्मेलन 5 दिसम्बर को
Muzaffarnagar News:पुरकाजी। डा. राजवीर सिंह प्रजापति प्रभारी भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि भारतीय अति पिछड़ा वर्ग मोर्चा के ५ दिसम्बर को होने वाले अति पिछड़ा जागरूकता महासम्मेलन के लिये सेठपुरा में राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने पदाधिकारियों की एक बैठक जिसमे सभी पदाधिकारियों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये उन्होंने जुम्मेदारी दी वही उन्होंने कहा है कि जागरूकता सम्मेलन के माध्यम से अतिपिछड़ा वर्ग को एकजुट व जागरूक किया जा रहा है
यह क्रम एक वर्ष से चल रहा है जिसका प्रभाव दिखना सुरु हो गया है सम्मेलन के माध्यम से मोर्चा अति पिछड़ा वर्ग में राजनैतिक व शिक्षा के लिये चेतना भरने का काम कर रहा है ताकि अतिपिछड़ा वर्ग राजनेतिक क्षेत्र व शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ सके और एकजुट होकर अपने हक अधिकार की लड़ाई लड़ सके
उन्होंने कहा है कि अति पिछड़ा वर्ग के युवाओं का ध्यान राजनेतिक व शिक्षा के क्षेत्र में बहुत कम है युवाओ को आगे आकर अपने। व समाज के लिये संघर्ष करना चाहिये और अपने समाज के लिये हर आंदोलन में युवाओ की भागेदारी ६० प्रतिशत से अधिक होनी चाहिए जिस दिन अतिपिछड़ा वर्ग का युवा अपने हक के लिये हर आंदोलन में भाग लेना सुरु कर देगा
उस दिन समाज की सूरत बदल जायेगी साथ ही उन्होंने ५ दिसम्बर को होने वाले ब्लाक मैदान में महासम्मेलन को सफल बनाने की अपील की इस दौरान प्रभारी डॉक्टर राजवीर सिंह,जिला उपाध्यक्ष संजय प्रजापति, वरिष्ठ नेता संदीप बंजारा,विनोद प्रजापति, तेजपाल कश्यप ,अजय सैनी,वरिष्ठ नेता देशपाल, पांचाल,ब्लाक अध्यक्ष प्रदीप प्रजापति, राहुल पाल, राकेश पाल, विनेश प्रजापति, पूरन कश्यप ,मनोज सैनी,गोविंद पाल, सुन्दरपाल, आदि।

