News
खबरें अब तक...

समाचार

गेहूं की खरीद न होने के कारण किसानों ने थानाभवन रोड किया जाम13 News 6 |
मुजफ्फरनगर। किसानों की गेहूं की खरीद न होने के कारण चरथावल के ग्राम बिरालसी में किसानों ने भाकियू तहसील अध्यक्ष विकास शर्मा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया और थानाभवन रोड जाम कर दिया। भाकियू तहसील अध्यक्ष विकास शर्मा के नेतृत्व में भारी संख्या में किसानों ने गेहूं से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली रोड पर लगा दिए जिससे काफी लंबा जाम लग गया। मामले की सूचना मिलेत ही एसडीएम सदर दीपक कुमार मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाने का प्रयास किया लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। जिसके कारण अभी भी रोड जाम है और किसानों अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है।

 

 

 

रस्म तेरहवीं में उमडी भारी भीडE3Ixygmxeacow8 |
मुजफ्फरनगर। नगर के प्रसिद्ध समाजसेवी लाला मूलचन्द सर्राफ की रस्म तेरहवीं एवं श्रृद्धाजलि सभा मे अनेक गणमान्य लोगो ने अपने श्रृद्धासुमन अर्पित किए। उल्लेखनीय है कि शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी मृदुभाषी एवं धर्मपरायण लाला मूलचन्द सर्राफ का विगत 5 जून 2021 को निधन हो गया था। ला.मूलचन्द सर्राफ के निधन के दुखद समाचार से जनपद मे शोक छा गया तथा विभिन्न राजनैतिक, स्वयंसेवी, सामाजिक धार्मिक तथा व्यापारिक संगठनो से जुडे पदाधिकारियों एवं नगर के गणमान्य लोगो ने उनके निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की थी। आज समाजसेवी ला.मूलचन्द सर्राफ की रस्म पगडी एवं श्रद्धांजलि सभा संदीप सिनेमा स्थित आवास पर आयोजित रस्म पगडी एवं श्रद्धांजलि सभा मे पहुंचे गणमान्य लोगो ने स्व.ला.मूलचन्द सर्राफ के चित्र पर पुष्प चढा कर अपने श्रृद्धासुमन अर्पित किए। श्रृद्धांजलि सभा के दौरान सभी ने स्व.लाला मूलचन्द सर्राफ के विषय मे कहा कि ला.मूलचन्द सर्राफ बहुत मृदुभाषी तथा मिलनसार व्यक्तित्व का धनी बताते हुए उनके निधन को समाज के लिए अपूर्णीय क्षति बताया। श्रद्धांजलि सभा मे पहुंचे राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल,भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला,कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस नरेन्द्रपाल सिह वर्मा,कांग्रेस नेता नानू मिया,भाजपा नेता कुश पुरी,व्यापारी नेता संजय मित्तल, सपा नेता निधिशराज गर्ग, व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल,वरिष्ठ कांग्रेस नेता बी.बी.गर्ग,ब्राहमण नेता पं.उमादत्त शर्मा,कांग्रेस नेता धीरज भारद्वाज, अंकुर गर्ग, वरिष्ठ सपा नेता गौरव स्वरूप, कांग्रेस नेता मौ.तारिक कुरैशी,सपा नेता राहुल वर्मा,भाजपा नेता राहुल गोयल, भाजपा नेता विजय वर्मा,स्टैनो गोपाल त्यागी,व्यापारी नेता तरूण मित्तल, विजय बाटा,शलभ गुप्ता एड.,सपा नेता गौरव जैन,सभासद विपुल भटनागर,अनिल लोहिया,मीडियाकर्मियों सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे तथा परिवारजनो मे शिवनारायण अगवाल, इं.अशोक अग्रवाल, सुरेन्द्र अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, अभिनव अग्रवाल, प्रशान्त, प्रसून अग्रवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष पंकज अग्रवाल,नवीन अग्रवाल, विजय कुमार,नीरज कुमार, पीयूष प्रकाश, वासुदेव, राघव, कनव आदि मौजूद रहे।

 

कई वांछितो ंको गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने अलग अलग स्थानों से कई वांछितों को गिरफ्तार किया। थाना नई मण्डी पर नियुक्त उ0नि0 संजय त्यागी द्वारा वॉछित अभियुक्त सुमित पुत्र हरवीर निवासी ग्राम जटमुझेडा नई मण्डी मुजफ्फरनगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया ।इसके अलावा थाना चरथावल पर नियुक्त उ0नि0 दीपक मावी द्वारा वॉछित अभियुक्त जहीर पुत्र अवरा निवासी ग्राम कुटेसरा थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर को सैदपुर कलां बस अड्डे से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना रतनपुरी पर नियुक्त व0उ0नि0 ललित कुमार द्वारा वॉछित अभियुक्त आसिफ पुत्र इन्तजार निवासी ग्राम भनवाडा थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर का ग्राम कल्याणपुर टोडा मार्ग से गिरफ्तार किया गया।

 

अवैध हथियार सहित दबौचा
मुजफ्फरनगर। थाना पुरकाजी पर नियुक्त उ0नि0 देवा सिंह द्वारा दौराने पुलिस कार्यवाही के अभियुक्तों अजय पुत्र श्ेरसिंह, मैनपाल पुत्र नेत्रपाल निवासीगण ग्राम सिकन्दरपुर थाना खानपुर जनपद हरिद्वार को जगंल ग्राम दादूपुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 02 चोरी की मोटर किलोस्कर कम्पनी तथा 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर व 01 नाजायज चाकू बरामद किया गया।
मुजफ्फरनगर। थाना शाहपुर पर नियुक्त उ0नि0 हरिराज सिंह द्वारा अभियुक्त आजाद पुत्र सुरेश निवासी ग्राम सोरम थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर को ग्राम सोरम से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 20 पव्वे तोहफा मार्का नाजायज शराब बरामद की गयी।

 

पांच लोगों को गैंगस्टर मे निरूद्ध किया
मुजफ्फरनगर। नई मन्डी कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर मे निरूद्ध 5 आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी की। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते जनपद मे विभिन्न मामलो मे वांछित/शामिल तथा गैंगस्टर मे निरूद्ध आरोपितो के खिलाफ की जा रही कार्यवाही विशेष के तहत सीओ नई मन्डी हिमांशु गौरव व इंस्पैक्टर नई मन्डी अनिल कप्परवान के निर्देशन मे नई मन्डी कोतवाली पुलिस ने जानसठ रोड स्थित निकटवर्ती गांव शेरनगर निवासी गैंगस्टर मे निरूद्ध 5 आरोपियों अययूब, प्रवेज,मोमीन, मोहसीन व शौकीन को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की तथा जेल भेजने की तैयारी की। आरोप है कि गैंगस्टर मे निरूद्ध ये पांचो आरोपी धोखाधडी से तथा गैर कानूनी तरीके से लोगो की सम्पत्ति जब्त करने के प्रयास मे जुटे थे। पुलिस ने मिली सूचना के आधार पर पांचो आरोपितो को धर दबोचा।

 

निःशुल्क राशन वितरण कराया जायेगा
मुजफ्फरनगर। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-२०१३ अन्तर्गत नियमित खाद्यान्न का वितरण माह जून, २०२१ के द्वितीय चक्र दिनांक २०.०६.२०२१ से ३०.०६.२०२१ तक जनपद में अन्त्योदय कार्डा पर ३५ किग्रा० खाद्यान्न (२० किग्रा० गेहूँ व १५ किग्रा० चावल) प्रति कार्ड निःशुल्क वितरण कराया जायेगा। उक्त के अतिरिक्त अन्त्योदय कार्डा पर कुल ०३ किग्रा० चीनी (माह अप्रैल, मई व जून, २०२१) हेतु ०१-०१ किग्रा० प्रति कार्ड मूल्य रू० १८/-प्रति किग्रा० की दर से वितरण कराया जायेगा तथा शासनादेशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों के मात्र अन्त्योदय राशन कार्डधारको को अवशेष मिट्टी तेल का वितरण उपलब्धता की सीमा के अन्तर्गत कराते हुए प्राथमिकता उन्हीं अन्त्योदय राशन कार्डधारको को दी जाए जिनके पास एल०पी०जी० सिलेण्डर एवं विद्युत कनेक्शन दोनों की सुविधा न हो एवं अवशेष मि०तेल के स्टॉक का वितरण ०३ ली० प्रति कार्ड मूल्य रू० ३२.५५ से ३२.८५ (दूरी के अनुसार) कराया जायेगा। उक्त आवश्यक वस्तुओं का वितरण जिलाधिकारी महोदया द्वारा उचित दर दुकानों पर नामित नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में नियमानुसार कराया जायेगा। इसी प्रकार पात्र गृहस्थी कार्डधारको में कुल ५ किग्रा० खाद्यान्न (०३ किग्रा० गेहूँ व ०२ किग्रा० चावल) प्रति यूनिट की दर सेनिःशुल्क वितरण ई-पॉस मशीन के माध्यम से जिलाधिकारी महोदया द्वारा नामितनोडल अधिकारियों की उपस्थिति में नियमानुसार कराया जायेगा।
अतः सभी उचित दर विक्रेताओं को आदेशित किया जाता है कि वह कोविड-१९ के संक्रमण से बचाव हेतु कार्डधारको को उपरोक्तानुसार आवश्यक वस्तुऐं वितरण करते समय अपने मुँह पर मॉस्क, गमछा, दुपट्टा, रूमाल आदि रखें तथा कार्डधारको के ई-पॉस मशीन पर अँगूठा लगवाने से पूर्व समस्त कार्डधारको के हाथो को साबुन/सेनेटाईजर से अच्छी तरह धुलवाकर ही ई-पॉस मशीन पर अंगूठा लगवाने के पश्चात् अन्त्योदय एवं पात्र लाभार्थी कार्डधारको को ई-पॉस मशीन के माध्यम से खाद्यान्न का वितरण नियमानुसार करें। वितरण के समय सभी उचित दर दुकानों पर नामितनोडल अधिकारी एवं सम्बन्धित उचित दर विक्रेता यह भी सुनिश्चित करें कि दुकान पर ५ से अधिक कार्डधारक एक साथ इकट्ठे न हों, सोशल डिस्टेन्सिंग बनाये रखने के लिए दो कार्डधारको के मध्य कम से कम ०२ गज की दूरी रखी जाये तथा कार्डधारको के बीच गोला/निशान बनाकर आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जाये। सभी कार्डधारको से भी अनुरोध है कि वह भी उक्त महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु अपना राशन प्राप्त करते समय अपने मुँह पर मॉस्क, गमछा, दुपट्टा, रूमाल अवश्य रखें तथा कोविड-१९ महामारी से बचाव हेतु शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशो जैसे-सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखना, सेनिटाईजर प्रयोग करना, ई-पॉस पर अँगूठा लगाने से पूर्व हाथो को साबुन से अच्छी तरह से धोना आदि का पालन करें।

 

1 News 10 |राष्ट्रीय कार्यकारिणी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के निर्देश पर आईएमए मुजफ्फरनगर ब्रांच ने आज मनाया विरोध प्रदर्शन दिवस
मुजफ्फरनगर। कोरोना योद्धाओं की रक्षा करो के नारे के साथ चिकित्सा पेशे से जुड़े डॉक्टरों एवं कर्मियों पर हमले रोकने की मांग के साथ इंडीयन मेडिकल एसोसिएशन ने १८ जून को देशभर में विरोध प्रदर्शन दिवस मनाने का फैसला किया था। आईएमए की कार्यकारिणी समिति ने सभी पहलुओं पर विचार करने और डॉक्टरों की चिंता, नाराजगी एवं एकजुटता प्रदर्शित करने के तहत यह विरोध प्रदर्शन आयोजित किया साथ ही, योद्धाओं की रक्षा करो नारे के साथ चिकित्सा पेशे से जुड़े चिकित्सकों एवं चिकित्साकर्मियों पर हमले रोकने की मांग भी की। मुज़फ़्फ़रनगर सहित आईएमए की सभी शाखाओं द्वारा देशभर में आज विरोध प्रदर्शन दिवस मनाया। चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मीयो के साथ हिंसा के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शित करने के लिए काला बिल्ला, काले झंडे, काले मास्क, काली रिबन, काली शर्ट पहनकर नाराजगी व्यक्त की। साथ ही विरोध प्रदर्शन के बाद सामूहिक रूप से माननीय प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा गया जो कि जनप्रतिनिधीयो संजीव बालयान सांसद व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार, कपिल देव अग्रवाल मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार व सिटी मैजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह जी को सौंपा गया। वैश्विक कोरोना महामारी में चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी की ओर से अपनी जान जोखिम में डाल कर कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा पिछले १५ माह से कर रहे हैं। उसके बावजूद समाज के कुछ लोगों की ओर से चिकित्सकों और कर्मियों से अभद्र व्यवहार किया गया। झारखंड, बिहार, ओड़िसा, असम सहित कई ऐसे राज्य हैं जहां कोरोना वारियर्स पर जानलेवा हमला भी किया गया। उसके बाद भी हम बिना रूके बिना थके जनसेवा में लगे रहे। असामाजिक तत्वों की ओर से पूरे देश मे जिस तरह का माहौल बनाया जा रहा है। उसके खिलाफ शुक्रवार को राष्ट्रीय इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर पूरे भारत वर्ष में विरोध दिवस मनाने का निर्णय लिया गया था। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के इस विरोध दिवस को आई एम ए ब्रांच मुज़फ़्फ़रनगर ने भी अपना समर्थन पूरा दिया है। १८ जून को सभी चिकित्सक काले वस्त्र काला मास्क काला रिबन बांधकर कार्य किया। आम जन को स्वास्थ्य सेवा सम्बन्धी कोई परेशानी ना हो इसको ध्यान में रखते हुए सभी तरह की स्वास्थ्य सेवायें चलती रही , ओ पी डी, मरीज़ों की भर्ती ऑपरेशन डिलीवरी आदि सभी स्वास्थ्य सेवाए पूर्व की भाँति चलती रही। कोई भी चिकित्सा कार्य बाधित नहीं किया गया। चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी काली पट्टी बांध कर कार्य करते रहे। आईएमए ने अपने उन सभी ७२४ योद्धाओं को श्रद्धांजलि दी जिन्होंने महामारी की दूसरी लहर के दौरान अपनी शहादत दी है. हमारे डॉक्टर ७२४ योद्धाओं की जान गंवा देने के बावजूद समर्पण भाव से स्वास्थ्य सेवा देते आ रहे हैं और कई डॉक्टर संक्रमित भी हो चुके हैं। ज्ञात हो असम, बिहार, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और कई अन्य जगहों पर डॉक्टरों पर हिंसा की कई घटनाएं हो चुकी हैं. कई डॉक्टरों की हड्डियां भी टूटीं और कई गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. महिला डॉक्टरों के साथ भी गाली-गलौज और हिंसक घटनाएं हुई हैं। ज्ञापन में आईएमए ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा है कि स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को तत्काल सुरक्षा मुहैया कराई जाए। हम उनसे केंद्रीय अस्पताल और हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स सुरक्षा अधिनियम में आईपीसी की धारा और आपराधिक गतिविधि संहिता शामिल करने की अपील करते हैं। प्रत्येक अस्पताल की सुरक्षा के मानक बढ़ाने, अस्पतालों को सुरक्षित क्षेत्र घोषित करने, दोषियों के खिलाफ फास्ट-ट्रैक अदालत में सुनवाई और उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलाने के प्रावधान की अपील करते हैं। आईएमए ने कोरोना महामारी से बचाने के लिए कोविड वैक्सीन की उपयोगिता के बारे में बताया और अपील की कि भारत के प्रत्येक नागरिक को वैक्सीन की उपलब्धता निशुल्क की जाए जिससे की बहुमूल्य जीवन बचाये जा सके। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से आईएमए अध्यक्ष डॉक्टर एम एल गर्ग , सचिव डॉक्टर अनुज माहेश्वरी , डॉक्टर अशोक शर्मा डॉक्टर डी एस मालिक डॉक्टर ईश्वर चंद्रा डॉक्टर हेमन्त शर्मा डॉक्टर रविंद्र जैन आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

 

ग्राम निर्धना के जंगल मे छापेमारी करते हुए एक गौ तस्कर को रंगे हाथ किया गिरफ्तार

2 News 9 |चरथावल। पुलिस ने गौतस्कर को छापामारी कर रंगेहाथ दबोच लिया। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते विभिन्न मामलो मे वांछित/शामिल रहे आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान विशेष के तहत पुलिस ने क्षेत्र मे गश्त व चैकिग के दौरान पुलिस ने थाना प्रभारी एमपी सिह व दधेडू चौकी प्रभारी संजय राणा ने मय फोर्स के ग्राम निर्धना के जंगल मे छापेमारी करते हुए एक गौ तस्कर को रंगे हाथ किया गिरफ्तार। मौके का फायदा उठाकर चार गौ तस्कर फरार। मौके से ३५ किलो गोमांस,एक जिंदा गाय,गोकशी के उपकरण, एक तमंचा दो जिंदा कारतूस एक खोखा कारतूस बरामद। पुलिस की सतर्कता से बची एक गाय की जान। मुखबिर की सूचना पर गौ तस्कर सलीम पुत्र इस्लाम निवासी निर्धना को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

 

हॉटस्पॉट स्थलों को सैनिटाइजेशन किया
मुजफ्फरनगर। जननपद में कोविड-१९ के अन्तर्गत चिन्हित हॉटस्पॉट स्थलों तथा ग्रामीण स्थलों पर सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देशन में अग्निशमन विभाग मुजफ्फरनगर द्वारा जनपद में सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया। इसी क्रम में पुलिस चौकी बेगराजपुर, मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज, भारत आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय, थाना कोतवाली नगर, शिव चौक मार्केट, कांधला रोड बुढ़ाना, चौधरी चरण सिंह तिराहा रोड बुढ़ाना, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बुढाना, . ग्राम रसूलपुर गढी, ग्राम कैलापुर जसमौर, राम सिकंदरपुर, ग्राम शिवपुरी उपरोक्त सैनिटाइजेशन के कार्य में जनपद मुख्यालय से ०१ अदद मोटर फायर इंजन तथा तहसील बुढ़ाना व तहसील जानसठ से एक-एक मोटर फायर इंजन का प्रयोग किया गया है।

 

 

ग्रीन सिटी बनाने का प्रयास तेज
मुजफ्फरनगर। औरों को चुनौती देने से तो, हार का भय बना रहता है। खुद को चुनौती दीजिए ताकि, हर दिन जीत का अहसास हो। एक कदम पर्यावरण संरक्षण की ओर बढ़ाते हुए गणमान्य नागरिकों समस्त संस्थाओं से स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) सरदार बलजीत सिंह ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अनुरोध किया कि मुजफ्फरनगर को भारत का सबसे ग्रीन सिटी बनाने का हम लोगों का एक प्रयास है जिसमें प्रत्येक नागरिक संस्थाओं आप सभी के बिना यह सपना देखना अधूरा है। इसी क्रम में 19 जून को सुबह साढे छह बजे बजे महावीर चौक पर 31 पौधे लगाकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। यह कार्यक्रम लगातार अगस्त तक नियमित चलता रहेगा शहर की प्रत्येक सड़क डिवाइडर सार्वजनिक स्थल जहां भी उचित स्थान मिलेगा वहां पर वृक्षारोपण औषधि के पौधे लगाए जाएंगे एवं उनका संरक्षण करने की जिम्मेदारी भी हम सब संस्थाओं नागरिकों पर होगी। एक कदम पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम में जुड़ने के लिए प्रत्येक संस्था की एंट्री फीस 21पौधे से है पर्सनल जुड़ने का 5 पौधे फीस है क्योंकि जरूरत है हमें वातावरण संरक्षण की। जल संरक्षण की जिसके लिए हम लोग सभी कंधे से कंधा मिलाकर परस्पर सहयोग की भावना से एकाग्रचित्त होकर कार्य करने की क्योंकि अक्सीजन की कमी के चलते पिछले दिनों हमने अपनों को खोया है यह उनके लिए एक श्रद्धांजलि होगी आओ मिलकर पर्यावरण जल संरक्षण की ओर अग्रसर हों उम्मीद है और हक भी है कि आप गणमान्य नागरिक,सभी समाजसेवी, धार्मिक, राजनीतिक संस्थाएं, शैक्षिक, औद्योगिक संस्थान, एसोसिएशन, मीडिया, समस्त दुकानदार, विद्यार्थी इस महान कार्य में अपना योगदान जरूर देंगे।

 

सघन चैकिंग अभियान चलाया
मुजफ्फरनगर। जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने एवं कोरोना कर्फ्यू का पालन करवाने हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा रात्रि में अपने-अपने थाना क्षेत्रों के कस्बा, बाज़ार व आबादी वाले स्थानों पर गश्त करते हुए लगातार सघन चैकिंग की जा रही है।

 

पुलिस ने नेता जी के बेटे व भतीजे को जेल भेजा7 News 7 |
चरथावल। नेताजी लियाकत न्यामू की परेशानी बढती नजर आ रही हैं, पुलिस ने आरोपी लियाकत के बेटे व भतीजे को हिरासत मे लेते हुए पूछताछ शुरू की। उल्लेखनीय है कि बीते दिनो पुलिस को धमकी देने के आरोपी नेता लियायक न्यामू को पुलिस ने बीते दिन गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने आरोपी की दो कार भी जब्त कर ली हैं। आरोप है कि क्षेत्र के निकटवर्ती गांव न्यामू निवासी लियाकत ने इंस्पैक्टर को धमकी दी थी। जिसके बाद से पुलिस ने उस पर शिकंजा कसना शुरू किया। पुलिस द्वारा लियाकत की दो कारें भी जब्त कर ली है। वहीं दूसरी और पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर अकबरगढ के निटक् मुठभेड के दौरान लियाकत के बेटे गुलजार व भतीजे महताब को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की।

 

सडक हादसे मं दुल्हा व दुल्हन घायल8 News 6 |
मुजफ्फरनगर। बीती रात भोपा इलाके के बेहड़ा अस्सा निवासी दूल्हा अंकित-दुल्हन रीटा व परिजन सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया गया है कि दूल्हा दुल्हन व परिजन मेरठ के सलावा गांव से शादी कर वापस मुजफ्फरनगर लौट रहे। तभी यह हादसा हुआ। गंभीर अवस्था में दूल्हा व दुल्हन दोनों को आनंद हॉस्पिटल मुजफ्फरनगर में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत बेहद नाजुक है और परिवार बहुत ही ज्यादा गरीब है। इलाज के लिए इस परिवार को आर्थिक मदद की जरूरत को देखते हुए गांव वालों ने अभी तक ७७ हजार रुपये इकट्ठा करके दिए हैं। उन्होंने प्रशासन से इन लोगों की मदद की गुहार लगाई है।

 

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत9 News 8 |
मुजफ्फरनगर। पुरकाजी कोतवाली क्षेत्र के कम्हेड़ा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गई। घटना की सूचना पर विवाहिता के परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। मामले जानकरी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं विवाहिता के परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने विवाहिता के परिजनों की तहरीर के आधार पर दहेज उत्पीड़न, हत्या जैसी गंभीर धाराओं में ससुरालियों पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरु कर दी है। शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।

 

 

गैंगस्टर मे निरूद्ध आरोपी की अवैध सम्पत्ति सीज की11 1 News 1 |
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने गैंगस्टर मे निरूद्ध आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसकी अवैध सम्पत्ति सीज की। एसएसपी अभिषेक यादव के निदेशो के चलते जनपद मे अपराधो पर रोकथाम एवं विभिन्न मामलो मे वांछित/शामिल तथा गैंगस्टर मे निरूद्ध अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए जनपदभर मे चल रहे अभियान विशेष के तहत थाना सिविल लाईन पुलिस ने क्षेत्र के मौहल्ला हण्डिया घास मण्डी सरवट गेट निवासी आरोपी शादाब उर्फ भीम पुत्र अखलाक के खिलाफ धारा 14-1 की कार्यवाही करते हुए उसकी अवैध सम्पत्ति सीज की जा रही है। उल्लेखनीय है कि आरोपित शादाब उर्फ भीम नशीले पदार्थो का तस्कर बताया जाता है। शादाब उर्फ भीम ने चन्द्र सिनेमा के समीप नूर मार्किट मे अथाह सम्पत्ति अर्जित कर रखी है। बताया जाता है कि उसकी तीन बडे शोरूम जैसी दुकाने पुलिस सीज कर चुकी है। सीओ सिटी कुलदीप कुमार व इंस्पैक्टर थाना सिविल लाइन उम्मेद कुमार की मौजूदगी मे पुलिसटीम ने भीम की दुकाने सील की है। पुलिस की इस कार्यवाही से अवैध कार्यो मे संलिप्त तत्वो मे हडकम्प मचा हुआ है।

 

दर्जनों औषधियुक्त पौधे लगाए12 News 7 |
मोरना। गांव सिकंदरपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में दिया सामाजिक संस्था के तत्वावधान में हर्बल वाटिका की स्थापना की गई, जिसमें कई दर्जन औषधियुक्त पौधे लगाए गए तथा चिकित्साकर्मियों को उनकी देखभाल करने का संकल्प भी दिलाया गया। कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अर्जुन सिंह, डॉ. आर.डी. गौड़, डॉ. परितोष मुदगल, डॉ. इतिखार अली अंसारी व दिया सामाजिक संस्था के सचिव अमित कुमार आदि ने आंवला, नीम, तुलसी, गिलोय, हार श्रृंगार, दालचीनी, इलायची, हल्दी, एलोवेरा आदि के दर्जनों औषधियुक्त पौधों को लगाया तथा पौधों की देखभाल और सुरक्षा हेतु अस्पताल स्टाफ को उनकी देखभाल करने के लिए संकल्प दिलाया गया। नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी प्रतिभा शर्मा ने कहा कि दिया सामाजिक संस्था ने हर्बल वाटिका की स्थापना कर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। हमें सार्वजनिक स्थानों पर हर्बल वाटिका का निर्माण अवश्य करना चाहिए। पौधों का सरंक्षण करना चाहिए। कार्यक्रम में भारत ज्ञान विज्ञान समिति के संजीव मलिक, सुदेशपाल, राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक प्रीति पाल, प्रियंका कुमारी, दुर्गेश शर्मा, प्रिया, स्वीटी आदि मौजूद रहे।

 

एडीएम फाइनेंस से मिले हिन्दू संगठन के लोग
मुजफ्फरनगर। जिले के हिंदू संगठनों ने आज एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार से एक वार्ता की जिसमे हिंदू संगठनों ने बताया कि हम किसी का रोजगार नहीं छीन रहे हैं हम तो उल्टा महिलाओं को रोजगार देने की बात कर रहे हैं हम चाहते हैं जितने भी महिला ब्यूटी पार्लर हैं उनमें केवल महिला ही काम करें अभी कुछ दिन पहले ब्यूटी पार्लर के लड़कों द्वारा एक ज्ञापन एडीएम अमित कुमार को दिया गया था जिसमें एक व्यक्ति ऐसा शामिल था जिसका गेस्ट हाउस कमल प्लाजा में कमल प्लाजा गेस्ट हाउस के नाम से चलता था और वह गलत गतिविधियों के कारण ही हिंदू संगठनों ने बंद करवा दिया था उसका भी कोई ब्यूटी पार्लर नहीं है फिर भी वह पार्लर वालों के साथ खड़ा था क्योंकि इन गतिविधियों को अंजाम देने में गेस्ट हाउस भूमिका निभाते हैं महिला ब्यूटी पार्लर के रोजगार के लिए हम चाहते हैं कि महिला ब्यूटी पार्लर में केवल महिलाएं ही कार्य करें ताकि बेरोजगार महिलाओं को रोजगार मिल सके अभी तक कोई भी हिंदू संगठन किसी भी ब्यूटी पार्लर पर नहीं गया है लेकिन जल्द ही प्रशासन को अवगत कराने के बाद इन महिला ब्यूटी पार्लर को प्रशासन की टीम के साथ हिंदू संगठन चेक करवाएंगे जिस भी ब्यूटी पार्लर पर लड़का महिलाओं का कार्यकर्ता मिला उस पार्लर को तुरंत प्रशासन के द्वारा बंद करवाने की कोशिश करेंगे इस मौके पर पवन सिंघल, बिट्टू सिखेड़ा, नवीन कश्यप, सोनू कुमार वर्मा, डॉक्टर जल सिंह वर्मा, सुरेंद्र मित्तल, क्रांतिकारी शालू सैनी, राजू सैनी, शीलू कश्यप, डॉ कपिल कुमार, रविंद्र कश्यप, विनय बिंदल, गौरव सिंह आजाद, सौरभ राजपूत, संदीप ठाकुर आदि हिंदू नेता उपस्थित रहे।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 1 =