Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: सरल कन्या विवाह का भारत विकास परिषद समृद्धि मुजफ्फरनगर कराया गया आयोजन

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) भारत विकास परिषद समृद्धि मुजफ्फरनगर द्वारा हस्तिनापुर प्रान्त के मुख्य कार्यक्रम मे शामिल सरल कन्या विवाह का आयोजन भोपा रोड स्तिथ ग्रैंड प्लाजा मॉल में किया गया। विवाह अंजली संग कप्तान का हुआ। कन्या को दैनिक आवश्यकता का सभी सामान जैसा डबल बेड, अलमारी ड्रेसिंग टेबल के साथ , सभी बर्तन , सभी प्रकार के कपड़े, और अनेक उपहार शाखा द्वारा दिए गए।

सबसे पहले बारात का स्वागत जलपान से किया गया। वर बधू की वरमाला के पश्चात सभी के भोजन की व्यवस्था शाखा द्वारा कि गई। उसके पश्चात वर वधु के फेरे हुए।
इस अवसर पर श्री तरुण शर्मा जी ( क्षेत्रीय अध्यक्ष एन सी आर-१), अनुराग दुबलिश ( क्षेत्रीय महासचिव) डॉ आर के सिंह (प्रान्तीय अध्यक्ष) ने उपस्थित होकर वर वधु को आशीर्वाद प्रदान किया।

इस अवसर पर जिला सह समन्वयक अतिन संगल व प्रांतीय चेयरमैन प्रतिभा सम्मान अमित तायल का विशेष सानिध्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम चैयरमैन शाखा संरक्षक संदीप जैन एवं वरिष्ठ सदस्य अजय गुप्ता रहे। कार्यक्रम में शाखा मार्गदर्शक नवीन सिंघल व श्रीमती नीरा सिंघल का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष डॉ प्रवेश कुमार जी द्वारा कहा आगे भी अगर किसी कन्या को आवश्यकता हुई तो शाखा सदैव तत्पर रहेगी।

सभी आगंतुकों का पटका पहनाकर स्वागत किया गया। लगभग ४० शाखा सदस्यों द्वारा सपरिवार आकर काफी उत्साह से वर वधु को आशीर्वाद दिया एव उनके मंगलमय जीवन की कामना की। इस दौरान डॉ प्रवेश कुमार (अध्यक्ष), सी ए मनीष बंसल( सचिव), विवेक मित्तल(कोषाध्यक्ष), डॉ पारुल जैन(महिला संयोजिका) मौजूद रहे।

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20112 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × five =