Muzaffarnagar News: गंगनहर पटरी के समीप कार की चपेट मे आकर बाइक सवार की मौत
भोपा।(Muzaffarnagar News) सडक हादसे मे बाईक सवार युवक की मौत हो गई। इस हादसे से परिजनो मे कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।
मिली जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव बेलडा गंगनहर पटरी के समीप कार की चपेट मे आकर बाईक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी उपचार से पूर्व ही मौत हो गई। बताया जाता है कि उक्त युवक बाईक द्वारा कहीं जा रहा था कि इसी बीच वह कार की चपेट मे आ गया।
बताया जाता है कि इस हादसे के बाद आरोपी कार चालक अपनी बार सहित मौके से फरार हो गया। उधर से जा रहे ग्र्रामीणो ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी।
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव अथाई निवासी युवक अमित पुत्र रिषीपाल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। परन्तु उसकी उपचार से पूर्व ही मौत हो गई। पुलिस मामले की छानबीन मे जुट गई है।