Muzaffarnagar News: सट्टे की खाईबाडी करते समय मय पर्चा-सट्टा नकदी सहित सटोरिये दबोचे
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सट्टे की खाईबाडी करने वाले ०२ सटोरिये अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से २३४५ रुपये नगद, पर्चा- सट्टा व ०२ नाजायज चाकू बरामद किया। जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध जुआ/सट्टे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सट्टे की खाईबाडी करते समय मय पर्चा-सट्टा ०२ सटोरिये अभियुक्तगण को मछली बाजार किदवईनगर के पास से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण के कब्जे से २३४५ रुपये नगद, पर्चा- सट्टा व ०२ नाजायज चाकू बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण ने शहजाद उर्फ हडडी पुत्र लतीफ निवासी किदवईनगर थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर, इरफान पुत्र गुलफाम निवासी किदवईनगर थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर है। जिसके कब्जे से २३४५ रुपये नगद, पर्चा-सट्टा, ०२ नाजायज चाकू बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उ०नि० रविन्द्र सिंह, है०का० रविन्द्र सिंह, का० आदेश कुमार, राजीव कुमार थाना को०नगर शामिल रहे।

