Muzaffarnagar News: पश्चिम बंगाल के फरक्का में तैनात बीएसएफ का जवान शहीद
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) नगर पश्चिम बंगाल के फरक्का में तैनात सीमा सुरक्षा बल का जवान नाव से गश्त के दौरान भगीरथी नदी में गिर गया। बहाव तेज होने के कारण जवान नदी में बह गया और उसकी मौत हो गई। शहादत की जानकारी खरड़ गांव में पहुंचते ही गम का माहौल बन गया।
फुगाना थाना क्षेत्र के खरड़ गांव निवासी चंद्रपाल का बेटा अमित कुमार बीएसएफ की११५वीं बटालियन में कार्यरत था। इन दिनों अमित की पोस्टिंग फरक्का में चल रही थी। भगीरथी नदी की सीमा पर चौकसी के लिए अमित समेत बीएसएफ के जवानों का एक दल नाव से चौकसी कर रहा था।
इस दौरान बहाव तेज होने के कारण अमित नाव से गिरकर पानी में बह गया।
बीएसएफ ने राहत कार्य किया, लेकिन अमित को नहीं बचाया जा सका। जवान का शव बांग्लादेश की सीमा से बरामद हुआ है। खरड़ निवासी विकास कुमार ने हादसे की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि गांव में सूचना मिलते ही गम का माहौल है। हादसे की जानकारी मिलते ही किसान पिता के घर सन्नाटा पसर गया। गठवाला खाप के चौधरी बाबा राजेंद्र मलिक, भाकियू अराजनैतिक के प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने शोक जताया है।
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में तस्करी रोकने के लिए बीएसएफ के जवान गश्त कर रहे थे। सीमा चौकी भागीरथी के जवान नदी के किनारे तस्करों की हरकत देखकर गश्त पर निकले थे। एनडीआरएफ की टीम ने नदी में शव की तलाश की।

