News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

जन जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजितMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम २००६ के विषय मे कार्यशाला के दौरान दी गई जानकारी। बालविवाह रोकने हेतु कार्यशाला/जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गयाग् बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम २००६ के विषय मे दी गई जानकारी बाल विवाह की इस सामाजिक कुरीति को समाज से मिटाने एवम जनपद को बाल विवाह मुक्त बनाने’ को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने ली शपथ नगर पंचायत सभागार, बुढ़ाना, जनपद मुजफ्फर नगर मे १० मई २०२३ को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग एवम महिला कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर एवम जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया एवम जिला बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी सुश्री मैत्री रस्तोगी के मार्गदर्शन मे बाल विवाह रोकने हेतू जन जागरुकता कार्यक्रम एवम शपथ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ राजीव कुमार अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, जनपद मुजफ्फर नगर द्वारा किया गया जिसमे बुढ़ाना ब्लॉक से लगभग २५ गांवों की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतीभाग किया गया जिन्हें बाल विवाह व बाल विवाह निषेध अधिनियम -२००६ के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। बाल विवाह निषेध अधिनियम – २००६ के अनुसार बाल विवाह गैर कानूनी है जिसमें बाल विवाह करवाने वाले व शामिल होने वाले सभी को २ वर्ष का कठोर कारावास या १,००००० का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं।
बाल विवाह निषेध अधिनियम के तहत बाल विवाह अपराध संज्ञेय और गैर जमानती है। श्री बृजेश कुमार शर्मा प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली बुढ़ाना द्वारा बताया गया कि बाल विवाह रोकने के लिए जनपद मुजफ्फर नगर में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सभी को सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी को बाल विवाह करवाने संबंधी कोई जानकारी मिले तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस व जिला प्रशासन को दें। प्रभारी निरीक्षक द्वारा जनपदवासियों से आह्वान किया गया कि बाल विवाह जैसी बुराई को जड़ से खत्म करने में अपना सहयोग दें। सम्मानित नागरिकों के सहयोग से ही ऐसी कुरीतियों को रोका जा सकता है। बाल विवाह के आयोजन से संबंधित जानकारी देने के लिए सम्मानित नागरिक जिला बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी सुश्री मैत्री रस्तोगी, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति डॉ राजीव कुमार, पुलिस हेल्पलाइन नंबर ११२, ’महिला हेल्पलाइन १८१, चाइल्डलाइन नंबर १०९८ तथा स्थानीय पुलिस से संपर्क कर सूचना दें ताकि समय पर हस्तक्षेप करके नाबालिग के विवाह(बाल विवाह) को रुकवाया जा सके। जन जागरूकता कार्यक्रम में श्री सुधीर कुमार मिश्र अधिशासी आधिकारी, नगर पंचायत बुढ़ाना, मुख्य सेविका श्रीमती अलका राघव, श्री शिवराज सिंह सदस्य इन्डियन रेड क्रॉस सोसाइटी एवम शादाब का विशेष सहयोग रहा।

 

स्ट्रान्ग रुम का निरीक्षण कियाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी द्वारा नगर निकाय चुनाव-२०२३ के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया संयुक्त रुप से कूकडा मण्डी में निर्मित स्ट्रांग रुम/मतगणना स्थल का निरीक्षण कर बैरिकेडिंग से लेकर सुरक्षा संबंधी तमाम दूसरे बिंदुओं पर जानकारी की।जिम्मेदार अफसरों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। कहा कि कोई भी बाहरी व्यक्ति मतगणना स्थल में प्रवेश नहीं कर सके। कहा कि एक जनरेटर भी रिजर्व में रखा जाए, ताकि बिजली आपूर्ति सुचारू चलती रहे। जिलाधिकारी द्वारा मतगणना स्थलों पर की गई व्यवस्थाओं विद्युतीकरण, बाउंड्रीवाल, प्रत्याशियों एवं मतगणना एजेंट के बैठने की व्यवस्था, मतगणना टेबल की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, शौचालय आदि आवश्यक सुधार के साथ सभी व्यवस्थाओं को समय से दुरुस्त करने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर पालिका परिषद के मतगणना हेतु ८० मतगणना टेबल तथा नगर पंचायत चरथावल एवं पुरकाजी हेतु ६-६ मतगणना टेबलों की व्यवस्था करायी जायेगी। जिलाधिकारी ने स्ट्रान्ग रुम की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मिंयों को मत पेटियों की सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने, ड्यूटी का निर्वहन मुस्तैदी के साथ करने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद व सम्बंधित विभागों को कूकडा मण्डी के स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल व आस-पास की गंदगी को साफ कर मण्डी परिसर को स्वच्छ बनाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कूकडा मण्डी में बैरिकेटिंग की अच्छी व्यवस्था किए जाने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारीध्अपर जिला मजिस्ट्रेट नरेन्द्र बहादुर सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार, अधिशाषी अभियन्ता, लो०नि०वि० अनिल राणा सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

 

व्यवस्थाओं का एसपी क्राइम ने लिया जायजाMuzaffarnagar News
खतौली।(Muzaffarnagar News)  पुलिस अधीक्षक अपराध, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना खतौली क्षेत्र स्थित कबूल कन्या इण्टर कालेज में बनाये गये स्ट्रांग रूम का किया गया निरीक्षण, सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद द्वारा नगर निकाय चुनाव मतगणना हेतु थाना खतौली क्षेत्र स्थित कबूल कन्या इण्टर कालेज में बनाये गये स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया। स्ट्रांग रुम की सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल को स्ट्रांग रुम व उसके आस-पास २४ घण्टे तैनात किया गया है। महोदय द्वारा स्ट्रांग रुम डियूटी पर तैनात जनपदीय व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि सावधानी और सतर्कता के साथ डियूटी करे तथा किसी को भी स्ट्रांग रूम के आसपास ना आने दिया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। हर तरीके से सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त रहनी चाहिए। इसके पश्चात महोदय द्वारा स्ट्रांग रुम व उसके आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया तथा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि सीसीटीवी कैमरों से सतर्क दृष्टि रखते हुए २४ घण्टे निरंतर निगरानी की जाए तथा हर छोटी-बड़ी सूचना से तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित किया जाये। मतगणना केंद्र में आवश्यक सुविधा, रूट चार्ट, वैकल्पिक रूट चार्ट, सुरक्षा व्यवस्था, निष्पक्ष चुनाव के रूप में मतों की गणना हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए वाहन प्रवेश और निकासी के संबंध में जानकारी ली गयी। महोदय द्वारा स्ट्रांग रूम में मतगणना केंद्र में ईवीएम मशीन प्राप्त करने के लिए काउंटर के लिए स्थल चिह्नित करते हुए मूलभूत सुविधाओं, पेयजल की व्यवस्था, शौचालय, समुचित लाइट और वाहन के लिए पार्किंग स्थल की व्यवस्था हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी खतौली डा० रविशंकर सहित अन्य पुलिस अधिकारीध्कर्मचारीगण मौजूद रहे।

 

श्री हनुमान चालीसा का विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने किया पाठ
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा सामूहिक श्री हनुमान चालीसा का पाठ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल संगठन के आवाहन पर जिले के ४० मंदिरों के अतिरिक्त शिव चौक स्थित तुलसी पार्क में आयोजित किया गया जिसमे मंच संचालन जिला मठ मंदिर प्रमुख पंडित अमित तिवारी द्वारा सुचारू रूप से राम नाम की माला के साथ प्रारंभ हुआ ततपश्चात हनुमान चालीसा का पाठ सामूहिक रूप से सभी कार्यकर्ता द्वारा जो पूरे जोश से किया गया जिसमे विभाग अध्यक्ष ललित महेश्वरी , जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता, नितिन तायल , पंकज दीप , डॉक्टर अजय, नितीश ऐरन,शिवम तायल, मोहित बंसल ,ललित मचल, प्रतीक शर्मा, संजय, मनीष मुकुल भारद्वाज, राजीव शर्मा, सागर शर्मा, अमित वत्स,सोनू वशिष्ठ, गणेश गॉड, मनु शर्मा के अलावा वरिष्ठ व्यापारी नेता अजय सिंघल, भाजपा वरिष्ट नेता संजीव संगम एवम विशाल गर्ग अक्षित गुप्ता आदि काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

गौसेवा कार्यक्रम हुआ आयोजितMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर सम्राट शाखा द्वारा स्थाई प्रकल्प के अन्तर्गत मई माह की गौसेवा का कार्यक्रम प्रातः ८ः३० बजे नई मंडी गौशाला, गौशाला रोड पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हमें अतिथि के रूप में राजेन्द्र सिंघल (प्रा०प्रकल्प प्रभारी संस्कृति सप्ताह) व कमल गोयल (विकास रत्न एवं प्रा०प्रकल्प प्रभारी सूरज प्रकाश जयन्ती) एवं श्रीमती माधवी जैन (जिला महिला संयोजिका) का सानिध्य प्राप्त हुआ। सर्वप्रथम शाखा की और से अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया गया इस अवसर पर अतिथि राजेन्द्र सिंघल ने अपने सम्बोधन में कहा कि गौसेवा का कार्य बहुत सुन्दर कार्य है अतिउत्तम कार्य है मै सम्राट शाखा को इस कार्यक्रम को आयोजित करने के शुभकामनाएं देता हूँ उन्होंने प्रा० सरंक्षक व संस्थापक परमकीर्तिशरण अग्रवाल को सम्राट शाखा को उच्चतम शिखर पर पहुँचाने के लिए बधाई दी कमल गोयल ने सम्राट शाखा को सुन्दर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाई दी। आज ही श्री अजय अग्रवाल एडवोकेट व भाभी सुमन अग्रवाल जी की विवाह वर्षगाँठ होने पर उनको पटका पहनाकर स्वागत किया गया एवं सभी सदस्यों ने उन्हें शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम चौयरमैन अजय अग्रवाल (एडवोकेट), श्रीमती सुमन अग्रवाल जी रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष डॉ नितिन जैन, सचिव संजीव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ई० पी. के. गुप्ता, महिला संयोजिका श्रीमती प्रीति कंसल सुनील गर्ग, रोहिताश कर्णवाल एडवोकेट, प्रेम प्रकाश एडवोकेट, हन्नी गोयल, संजय गुप्ता, अरविंद गुप्ता, सुभाष चंद्र गोयल, सुबोध गोयल, अनिरुद्ध गुप्ता, अवधेश गुप्ता, अमित बंसल, प्रदीप खन्ना, कुलदीप भारद्वाज, बी. के. सूर्यवंशी, प्रवीण सिंघल, गंगा सागर गोयल, धर्मेन्द्र त्यागी, गोपाल कंसल, मनोज गुप्ता, पंकज जैन, प्रीतम सिंघल एवं श्रीमति अनिता कर्णवाल, सोनिया जैन, रीना सिंघल, संतोष गोयल, मेघा बंसल, आशा गुप्ता जी का पूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम के उपरांत जैन स्वीटस पर नाश्ते की व्यवस्था की गई।

मोटे अनाज जैसे ज्वार, मक्का, चना, बाजरा, कंगनी आदि के बारे में किया जागरूक
चरथावल।(Muzaffarnagar News)  चरथावल आर्य कन्या इंटर कॉलेज चरथावल मुजफ्फरनगर में छात्राओं को अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष २०२३ अभियान के रूप में उपयोग करने हेतु जागरूक किया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशानुसार रथावल आर्य कन्या इंटर कॉलेज चरथावल मुजफ्फरनगर में छात्राओं को अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष २०२३ अभियान के रूप में उपयोग करने हेतु जागरूक किया, मोटे अनाज जैसे ज्वार, मक्का, चना, बाजरा, कंगनी, रागी, कुटकी आदि खाद्यान्न का प्रयोग करके उससे होने वाले लाभ के बारे में प्रार्थना स्थल पर जानकारी दी गई।

 

मोटे अनाज की महत्ता के बारे में बताया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) विभिन्न विद्घ्यालयो में अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष २०२३ के अंतर्गत जागरुकता अभियान के बारे मे बताया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशानुसार राजकुमार जनता इंटर कॉलेज फलौदा मुजफ्फरनगरग् जनता इंटर कॉलेज लछेडा, मुजफ्फरनगर विश्वकर्मा इंटर कॉलेज नरा जड़ौदा मुजफ्फरनगर एस.डी. कन्या इंटर कॉलेज (झांसी की रानी) मुजफ्फरनगर में अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष २०२३ के अंतर्गत जागरुकता अभियान के बारे मे बताया गया। प्रार्थना स्थल पर सभी प्रधानाचार्य/ प्रधानाचार्या के द्वारा छात्र-छात्राओं को मोटे अनाज की महत्ता के बारे में बताते हुए, उनसे यह आग्रह किया कि अपने भोजन में मोटे अनाज को अवश्य सम्मिलित करें, साथ ही खेती किसानी करने वाले छात्रों के पिता से यह आग्रह करने को कहा कि वह कृषि कार्य के लिए मोटे अनाज को भी प्राथमिकता से उगाने के लिए आग्रह करें।

सीएमओ ने फरियादियों की सुनी समस्याएं
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जनता दर्शन में जन समस्याओं का निस्तारण करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के आदेशों के अनुपालन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार, द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जनता दर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए जन सामान्य की समस्याओंध्शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुन कर उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।    उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर  करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।इस अवसर सहित जनता दर्शन में आये आम जन उपस्थित रहे।

 

गला घोटू रोग से बचाव हेतु टीकाकरण किया
जानसठ।(Muzaffarnagar News)  डा. राजीव कुमार त्यागी के द्वारा ग्राम नरसिंहपुर मजरा ब्लॉक जानसठ में गला घोटू रोग से बचाव हेतु गला घोटू का टीकाकरण का कार्य किया गया । जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के आदेशो के अनुपालन में डा राजीव कुमार त्यागी के द्वारा ग्राम नरसिंहपुर मजरा ब्लॉक जानसठ में गला घोटू रोग से बचाव हेतु गला घोटू का टीकाकरण का कार्य किया गया क्योकिं ग्राम मे इस रोग की समस्या तेजी से फैल रही है जिससे पशुओ की क्षति हो रही है इसी क्रम मे गांवो मे जाकर इस रोग से बचाव हेतु टीकाकरण का अभियान चलाया गया।

 

लाला जगदीश प्रसाद स्कूल में कार्यक्रम का आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर विशाल के तत्वावधान में श्रीमद्भागवत गीता पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता डॉ संजय जैन ने श्रीमद्भागवत गीता को भगवान की आज्ञा मानते हुए कर्मक्षेत्र का मार्गदर्शक बताया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य वक्ता मेरठ के प्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ संजय जैन, रोटरी क्लब विशाल के अध्यक्ष पवन कुमार गोयल, सचिव मनोज गर्ग, कोषाध्यक्ष नवीन सिंघल, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष ललित महेश्वरी, प्रबंधक देवेन्द्र कुमार गर्ग तथा प्रधानाचार्य हरिओम गणपति सहस्त्रबुद्धे ने मां शारदे के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। प्रधानाचार्य हरिओम गणपति सहस्त्रबुद्धे ने अतिथियों का परिचय कराया। तत्पश्चात रोटरी क्लब विशाल के अध्यक्ष पवन कुमार गोयल ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ संजय जैन ने बताया कि श्रीमद्भागवत गीता का ज्ञान युद्धक्षेत्र में भगवान श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को दिया गया था। आज विज्ञान के युग में कर्मक्षेत्र में गीता की आवश्यकता है। भारत देश ही नही बल्कि विदेशों में भी गीता का पठन पाठन किया जाता है। सम्पूर्ण विश्व मे सबसे ज्यादा व्याख्या श्रीमद्भागवत गीता की ही गयी है। उन्होंने कहा कि बाहरी शिक्षा से बुद्धि का विकास होता है, जबकि अन्दर की शिक्षा से विवेक का विकास होता है और यह विवेक हमें श्रीमद्भागवत गीता के माध्यम से ही प्राप्त होता है। अतः हम सभी अपनी अज्ञानता को दूर करने तथा जीवन में सभी प्रकार के सुख प्राप्त करने के लिए भगवान की वाणी श्रीमद्भागवत गीता का नित्यप्रति पठन पाठन करें। रोटरी क्लब विशाल के पदाधिकारियों के सौजन्य से छात्रों एवं शिक्षकों को प्रोजेक्टर के माध्यम से श्रीमद्भागवत गीता का सार भी समझाया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब विशाल की ओर से सभी छात्रों एवं शिक्षकगणों को श्रीमद्भागवत गीता की प्रतियों तथा गीता प्रेस गोरखपुर की विभिन्न धार्मिक पुस्तकों का वितरण भी किया गया। मुख्य अतिथि रोटरी असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन अनिल प्रकाश जी ने क्लब को साधुवाद दिया और कहा की रोटरी के इतिहास में ऐसा पहला कार्यकर्म विशाल क्लब ने किया है।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के अध्यक्ष ललित महेश्वरी ने आगन्तुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन महेश कुमार ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंध समिति सदस्य प्रवीण बंसल, जयप्रकाश गर्ग के अतिरिक्त रोटरी क्लब विशाल के सदस्य राजकमल जैन, अर्चित जैन, वंदना जैन, अनिल प्रकाश, संजय कर्णवाल, उपेंद्र कुच्छल, डॉ पीके काम्बोज, रानी गोयल, परीना गर्ग, पारुल सिंघल, शिखा काम्बोज, पूनम जैन, सी ए राधेश्याम गर्ग, विपिन कुमार, पवन गोयल, संजय संगल, आदि सहित विद्यालय के समस्त छात्र एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।

 

शिवसेना ने किया प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) मुजफ्फरनगर में क्रांति सेना के पश्चिमी प्रदेश अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा को २४ साल पुराने एक मामले में कोर्ट ने जेल भेज दिया था। जिस का विरोध करते हुए क्रांति सेना ने गत कल ही विरोध प्रदर्शन के बाजार बंद करने का आह्वान किया था। नगर प्रशासन के आह्वान पर बाजार बंद के कार्यक्रम को रद्द करते हुए गिरफ्तारी के विरोध में सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने आज प्रदेश कार्यालय से लेकर शिव चौक तक प्रदर्शन करते हुए पैदल मार्च किया। साथ ही शिवसेना पश्चिमी उत्तर प्रदेश महासचिव मनोज सैनी ने बीजेपी सरकार से हिंदूवादी नेताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की।
थाना सिविल सिविल लाइन क्षेत्र के प्रकाश चौक स्थित शिवसेना के प्रदेश मुख्यालय पर शिवसेना पश्चिमी प्रदेश महासचिव मनोज सैनी के नेतृत्व में पदाधिकारी व सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन करते हुए मुजफ्फरनगर की हृदय स्थली शिव चौक पहुंचकर बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की।

 

मोरना-लक्सर मार्ग पर गड्ढो की भरमारMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) शासन प्रशासन की उपेक्षा व उदासीनता के चलते मरम्मत आदि न होने के कारण मोरना-लक्सर मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गया है।जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।तथा वाहन गहरे गड्ढों में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। क्षेत्र वासियों ने मार्ग के शीघ्र निर्माण की माँग प्रदेश के मुख्यमंत्री से की है। प्राचीन तीर्थ स्थल शुकतीर्थ को देवस्थली हरिद्वार उत्तराखंड को जोड़ने वाला मोरना–लक्सर मार्ग मरम्मत न होने के कारण बेहद खस्ता हालत में है।मार्ग पर हो गये गहरे गड्ढों में गिरकर वाहन सवार सड़क पर गिरकर घायल हो रहे हैं।तथा गहरे गड्ढों से स्वयं को बचाने के लिये वाहन रोंग साइड से गुजरते हैं जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।दो राज्यों को जोड़ने वाले मोरना –लक्सर मार्ग से प्रतिदिन हजारों छोटे बड़े वाहन गुजरते हैं।जिनमे हरिद्वार को जाने आने वाले तीर्थयात्री भी बड़ी संख्या में इसी टूटे हुए मार्ग से गुजर रहे हैं। इसके अलावा बसेड़ा-बरला-देवबन्द -सहारनपुर जाने वाले वाहन भी इस मार्ग से गुजरते हैं।बावजूद इसके यह मार्ग वर्षों से टूटा हुआ है।
प्रतिदिन पलटते हैं छोटे वाहन-खस्ता हालत में पड़े मोरना लक्सर मार्ग में हुए गहरे गड्ढों में गिरकर ई रिक्शा,टेम्पो,बाइक आदि छोटे वाहन अक्सर पलटते रहते हैं।तथा यात्री घायल हो जाते हैं।क्षेत्रवासियों ने खस्ताहाल मार्ग के शीघ्र निर्माण की माँग की है।
अब शीघ्र होगा मार्ग का निर्माण-डॉ. निर्वाल
मोरना-लक्सर मार्ग की हालत के बारे जानकारी करने पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल ने बताया कि टूटे हुए मार्ग का मामला जानकारी में है। जिसके सम्बंध में लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों से बातचीत की गयी है।शीघ्र मार्ग के निर्माण का कार्य आरम्भ हो जायेगा। इसके अलावा इसी मार्ग पर तँग हुई राजबाहे कि पुलिया का चौड़ीकरण किया जायेगा। इसी मार्ग से जुड़े गांव हाजीपुर के मार्ग का निर्माण व युसुफपुर से जनता इन्टरकॉलिज भोपा तक,युसुफपुर से जैन तीर्थ स्थल तिस्सा व ककराला-छछरौली मार्ग के निर्माण का कार्य भी शीघ्र शुरू हो जायेगा।

 

महिला पहलवानों के समर्थन में सौंपा ज्ञापनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे अखिल उत्तर प्रदेश जाट महासभा के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रही महिला पहलवानों का समर्थन करते हुए एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। जिसमें उन्होंने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रिज भूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी और कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफे की मांग की, कहा यदि वह बाहर रहेंगे तो पुलिस की जांच को प्रभावित करेंगे। अखिल उत्तर प्रदेश जाट महासभा के प्रदेश महासचिव सत्येंद्र बालियान ने जानकारी देते हुए बताया की दिल्ली के जंतर मंतर पर खिलाड़ियों के धरना प्रदर्शन को समर्थन करते हुए भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने के पद से इस्तीफा है और गिरफ्तारी की मांग की उन्होंने कहा कि बेटियों को न्याय दिलाने के लिए ३६ बिरादरी के लोगों को एक साथ आना चाहिए। बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन करने वाले राजपूत समाज से बेटियों के समर्थन में प्रदर्शन की अपील की उन्होंने कहा कि राजपूत समाज के लोगों को बड़ा दिल दिखाते हुए बेटियों के समर्थन में आना चाहिए और यदि बृजभूषण शरण सिंह आरोपी नहीं है तो वह जांच में सामने आ जाएगा। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई खिलाड़ियों और बृजभूषण शरण सिंह के बीच की है कुछ लोगों ने इसको जाट वर्सेस राजपूत बना दिया है। जो निंदनीय है उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों मैं जाट राजपूत और कई अन्य समाज के खिलाड़ी मौजूद है इसलिए इस लड़ाई को जाट और राजपूत की लड़ाई नहीं बनानी चाहिए।

 

अस्थाई गौशाला का किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के कुशल निर्देशन में डॉक्टर हर्षवर्धन पशु चिकित्सा अधिकारी बहेड़ी द्वारा अस्थाई गौशाला रोहाना खुर्द का नियमित भ्रमण किया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशानुसार मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के कुशल निर्देशन में डॉक्टर हर्षवर्धन पशु चिकित्सा अधिकारी बहेड़ी के द्वारा आस्था गो आश्रय स्थल का नियमित भ्रमण किया गया।सभी पशु स्वस्थ मिले।चारा पानी आदि की व्यवस्था उचित मिली। वर्मी कंपोस्ट की उचित व्यवस्था के दिशा निर्देश दिए गए।

 

खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयों का किया निरीक्षण
खतौली।(Muzaffarnagar News)  खंड शिक्षा अधिकारी खतौली के द्वारा विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशानुसार खंड शिक्षा अधिकारी पंकज अग्रवाल के द्वारा विकास खण्ड खतौली के पाँच परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। विद्यालयों में निम्न स्थिति पायी गयी प्राथमिक विद्यालय तुलसीपुर में रजनी देवी सहायक अध्यापक अवैतनिक अवकाश पर थीं। शेष सभी अध्यापक उपस्थित मिले। पंजीकृत ३८ बच्चों के सापेक्ष २१ बच्चे उपस्थित मिले। सभी कक्षाओं में शिक्षण कार्य होता मिला। प्राथमिक विद्यालय चिंदौड़ा नम्बर १ में सभी अध्यापक और शिक्षा मित्र उपस्थित मिले। पंजीकृत ३८ बच्चों के सापेक्ष २३ बच्चे उपस्थित मिले। कम्पोजिट विद्यालय चिंदौड़ा में पंजीकृत ९६ बच्चों के सापेक्ष ४९ बच्चे उपस्थित मिले। अन्नू होलकर सहायक अध्यापक प्रसूति अवकाश पर हैं शेष सभी अध्यापक उपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय खेड़ी कुरेश में सभी अध्यापक और शिक्षा मित्र उपस्थित मिले। पंजीकृत १३३ बच्चों के सापेक्ष ९० बच्चे उपस्थित मिले। कम्पोजिट विद्यालय पलड़ी में सभी अध्यापक और शिक्षा मित्र उपस्थित मिले। पंजीकृत १४० बच्चों के सापेक्ष ८० बच्चे उपस्थित मिले। स्कूलों में आज मिड डे मील में दाल चावल का वितरण किया गया। सभी स्कूलों में स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत अभिभावकों से सम्पर्क करके अधिक से अधिक बच्चों का नवीन नामांकन करने के कठोर निर्देश दिये। गत वर्ष की अपेक्षा नामांकन बढ़ाने का निर्देश दिया।

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15037 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + 3 =