Muzaffarnagar News: सर्विसेज क्लब के तरणताल का आज विधिवत रूप से शुभारम्भ
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। कचहरी परिसर स्थित सर्विसेज क्लब के तरणताल का आज विधिवत रूप से शुभारम्भ किया गया। एडीएम वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार ने तरणताल सत्र का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर सर्विसेज क्लब के पदाधिकारी एवं अधिकारीगण मौजूद रहे।
सर्विसेज क्लब प्रांगण में स्थित स्विमिंग पूल का इस सत्र का उदघाटन एडीएम गजेन्द्र कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर एडीएम गजेन्द्र कुमार द्वारा क्लब की गतिविधियों को देखा गया तथा सदस्यों के लिए बैडमिंटन, स्विमिंग पूल, जिम, कार्डस, स्कवैश, बिलियर्डस, लॉन टेनिस, टेबिल टेनिस आदि की व्यवस्थाओं को देखते हुए उनकी प्रशंसा की।
वर्तमान सामान्य समय मे सरकार द्वारा खेलों के लिए काफी प्रोत्साहन किया जा रहा है। क्बल की गतिविधियों से बच्चों को एक समुचित माहौल प्राप्त होगा। क्लब के उपाध्यक्ष अमित गर्ग ने इस अवसर पर आगंतुक सभी अधिकारियों, सदस्यों एवं उनके पारिवारिक सदस्यों का स्वागत किया और उनकी आगामी योनाओं के बारे मे विस्तार से जानकारी दी।
उन्होने बताया कि क्लब में शीघ्र ही इसी माह में जूम्बा व बैडमिंटन की कोचिंग शुरू करायी जानी है। जनाब एम.चौधरी के अथक प्रयासो व सहयोग से स्विमिंग पूल एक सप्ताह से भी कम समय मे तैयार कराया गया।
उपस्थित सदस्यो द्वारा कार्यक्रम के उपरांत सूक्ष्म जलपान ग्रहण किया गया। कार्यक्रम मे संयुक्त सचिव पंकज कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष उमेश गोयल, अनिल आनन्द, देवेन्द्र कुमार गर्ग, परमेन्द्र कुमार, अमित अरोरा, मनोज बाठला, कुश पुरी, विजय वर्मा, शोभित चौधरी, गणेश चन्द गुप्ता आईटीओ एवं सम्मानित सदस्यगण मौजूद रहे।