Muzaffarnagar News: परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया
खतौली। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।खंड शिक्षा अधिकारी खतौली के द्वारा विकास खण्ड खतौली के ४ परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशानुसार खंड शिक्षा अधिकारी पंकज अग्रवाल के द्वारा विकास खण्ड खतौली के ४ परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में निम्न स्थिति पायी गयी।कम्पोजिट विद्यालय मोहिउददीनपुर मे इकलेश कुमार शिक्षा मित्र आकस्मिक अवकाश पर थे। शेष सभी अध्यापक उपस्थित मिलें। विद्यालय मे पंजीकृत २६० बच्चों के सापेक्ष १८६ बच्चे उपस्थित पाये गयें, सभी कक्षाओं मे शिक्षण कार्य होता मिला। उ०प्रा०वि० दाहौड मे सभी अध्यापक उपस्थित मिलें, पंजीकृत १७४ बच्चों के सापेक्ष १३६ बच्चें उपस्थित मिलें
विद्यालय मे अभिभावक अध्यापक मीटिंग होती मिली जिसमे मेरे द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने पर जोर दिया। प्रा०वि० दाहौड मे सभी अध्यापक उपस्थित मिले राजन शिक्षा मित्र उपस्थित नही थी। विद्यालय मे पंजीकृत १२६ बच्चों के सापेक्ष ९३ बच्चें उपस्थित मिलें, विद्यालय की साफकृसफाई के लिए प्र०अ० को निर्दि्शत किया गया।
कम्पोजिट विद्यालय बिहारीपुर मे उषा देवी इ०प्र०अ० और सरिता स०अ० आकस्मिक अवकाश पर थी। शेष सभी अध्यापक उपस्थित मिलें। सभी कक्षाओं मे शिक्षण कार्य होता मिला। विकास क्षेत्र खतौली के सभी परीषदीय विद्यालयों मे अभिभावक अध्यापक मीटिंग का आयोजन किया गया।
जिसमे अभिभावकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय मे भेजने के लिए कहा गया। आज सभी विद्यालयों मे दूध ताहरी का वितरण किया गया। सभी अध्यापको को शिक्षक संदर्शिका का प्रयोग करने के लिए निर्देशित किया गया। अधिक से अधिक नामांकन बढाने के निर्देश दिये।

