Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: टी.ई.टी. परीक्षा हुई सम्पन्न, छात्रों ने लगाया परीक्षा से पहले ही गेट बंद करने का आरोप

मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला पुलिस-प्रशासन द्वारा निर्धारित की गई विभिन्न व्यवस्थाओ के बीच उ.प्र.शिक्षक पात्रता परीक्षा-2021 के मददेनजर जनपद के समस्त 09 परीक्षा केन्द्रों पर टी.ई.टी. परीक्षा आयोजित हुई।

टी.ई.टी.परीक्षा-2021 को शुचितापूर्ण,नकल विहीन एवं पारदर्शिता पूर्वक कराये जाने को लेकर प्रशासन द्वारा उक्त सभी व्यवस्थाओ को समय से दुरूस्त करा दिया गया था। जनपद मे निर्धारित 21 परीक्षा केन्द्रो पर आयोजित टी.ई.टी. 2021 की प्राथमिक स्तर-प्रथम पाली के लिए आयोजित कुल 16 परीक्षा केन्द्रो पर टी.ई.टी. प्राईमरी के लिए कुल 21 परीक्षा केन्द्रो पर प्रथम पारी मे सुबह साढे 10 बजे से दोपहर साढे बारह बजे तक परीक्षा आयोजित की गई।

टी.ई.टी. परीक्षा के दौरान एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर , नगर मजिस्टै्रट अनूप कुमार एवं डी.आई.ओ.एस.गजेन्द्र कुमार,एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय एवं सीओ सिटी कुलदीप कुमार,सीओ नई मन्डी हिमांशु गौरव आदि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रो का भ्रमण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इसी संदर्भ मे परीक्षा केन्द्र एस.डी.इंटर कॉलेज मे कुल 840 परीक्षार्थियो मे से 763 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। डीएवी इंटर कॉलेज मे कुल 504 मे से 419 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। डीएवी इंटर कॉलेज के बी परीक्षा केन्द्र पर भी कुल 504 मे से 449 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। एसडी इं.कॉलेज के ए परीक्षा केन्द्र पर 442 मे से 403 परीक्षार्थी शामिल रहे। एस.डी.इंटर कॉलेज के बी परीक्षा केन्द्र पर 552 मे से 494 परीक्षा उपस्थित हुए। चौ.छोटूराम इं.कालेज परीक्षा केन्द्र पर कुल 400 परीक्षार्थियो मे से 338 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।

मेरठ रोड स्थित जैन इं.का.मे कुल 500 मे से 449 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। नई मन्डी पटेलनगर स्थित दीपचन्द्र ग्रेन चैम्बर इण्टर कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर 504 परीक्षार्थियो मे से 448 परीक्षा उपस्थित पाये गए। आर्य समाज रोड स्थित इस्लामिया इंटर कॉलेज मे प्रथम पाली की परीक्षा मे कुल 500 परीक्षार्थियो मे से 430 परीक्षार्थी शामिल रहे।

इसी संदर्भ मे गांधी कालोनी स्थित एस.डी.इंटर कॉलेज गर्ल्स परीक्षा केन्द्र पर कुल 500 परीक्षार्थियो मे से 446 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। रूडकी रोड स्थित नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज मे 480 मे से 416 परीक्षार्थी परीक्षा काल मे सम्मलित रहे। नई मन्डी स्थित वैदिक पुत्री पाठशाला इं.कॉलेज मे आयोजित टी.ई.टी.परीक्षा के दौरान 480 परीक्षार्थियो मे से 430 परीक्षाथियो ने अपनी उपस्थिती दर्ज करायी। नई मन्डी पटेल नगर स्थित जैन गर्ल्स इण्टर कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर 480 परीक्षार्थियो मे से 442 परीक्षार्थी सम्मलित हुए।

नई मन्डी स्थित भागवन्ती स्कूल मे 700 परीक्षार्थियो मे से 594 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। आर्य समाज रोड स्थित नवाज अजमत अली खान गर्ल्स इण्टर कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर 540 मे से 482 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। जानसठ रोड स्थित लाला जगदीश प्रसाद इन्टर कॉलेज मे 504 मे से 406 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। ला.जगदीश प्रसाद इण्टर कॉलेज के परीक्षा केन्द्र पर 504 मे से 406 परीक्षार्थियो ने अपनी उपस्थिती दर्ज करायी।

ला.जगदीश प्रसाद इं.कालेज के बी परीक्षा केन्द्र पर कुल 504 परीक्षार्थियो मे से 412 परीक्षार्थी सम्मलित हुए। पटेलनगर स्थित एस.डी.पब्लिक स्कूल मे 500 परीक्षार्थियो मे से 430 परीक्षार्थी शामिल हुए। रूडकी रोड स्थित गुरू रामराय पब्लिक स्कूल मे प्रथम पाली के लिए 500 परीक्षार्थियो मे से 436 परीक्षार्थी सम्मलित रहे।

बताया जाता है कि प्रथम पाली की परीक्षा मे 87.47 प्रतिशत परीक्षार्थी शामिल रहे। तथा 12.53 प्रतिशत परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिला पुलिस प्रशासन द्वारा टी.ई.टी.परीक्षा जूनियर के लिए नगर मे 16 स्कूल/कॉलेज को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। द्वितिय पाली की परीक्षा दोपहर ढाई बजे से प्रारम्भ होनी है। जिसके लिए सभी व्यवस्थाए पूर्ण जा चुकी है।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − 14 =