News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

४३वाँ भव्य मंगल पुष्प वर्षायोग की  मंगल स्थापनाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। धर्म नगरी मुजफ्फरनगर के जैन औषधालय प्रेमपुरी के अति विशाल प्रांगण में आयोजित हुई गणाचार्य श्री पुष्पदंत जी महाराज का आशीर्वाद सभी भक्तों को दोनों हाथों से मिला। कार्यक्रम का शुभारंभ जैन कन्या पाठशाला की बालिकाओं द्वारा बहुत सुंदर मंगलाचरण से प्रारंभ हुआ । आज के कार्यक्रम के  स्वागत अध्यक्ष बनने का सोभाग्य भूषण जैन योगेश जैन सुनील जैन शैंकी जैन के परिवार को प्राप्त हुआ।  भगवान महावीर स्वामी के चित्र का अनावरण श्री राजीव जैन श्री विनोद जैन जी द्वारा किया गया । आचार्य श्री विमल सागर जी महाराज के चित्र का अनावरण मनोज जैन, योगेन्द्र जैन, रजनीश जैन द्वारा किया गया। उनके समक्ष दीप प्रवज्जलन अजय जैन दीपक जैन शुभम जैन एवं अरविंद जैन, आदित्य  जैन, अनुज जैन, मुकेश जैन, नीरज जैन, अखिलेश जैन, संजय जैन, अजय जैन द्वारा किया गया। पारस नवज्योति महिला मंडल प्रेमपुरी एवं स्वाध्याय महिला मंडल सुरेन्द्र नगर द्वारा गुरु के सानिध्य में बहुत ही सुंदर प्रस्तुति करके सबकी तालियों से सम्मान प्राप्त किया। गुरुदेव के पाद प्रक्षालन करने का सौभाग्य देहरादून जैन समाज को प्राप्त हुआ। शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य श्रीमती अलका जैन गौतम जैन रजत जैन मोक्ष जैन दक्ष जैन को मिला। गुरु पूजा योगेश जैन, विनेश जैन, सुधीर जैन, सुनील जैन, अमित जैन, गौरव जैन, विप्लव जैन को प्राप्त हुआ। गुरुभक्त अशोक कंसल, सुखबीर सिंह बेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष डा वीरपाल सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप, गौरव स्वरूप, कृष्ण गोपाल मित्तल, जम्बू प्रसाद जैन, गाजियाबाद महेंद्र सिंह सोलंकी, देवास मध्य प्रदेश के सांसद आदि ने गुरु चरणों में आकर श्रीफल अर्पित किया।  आचार्य श्री ने अपनी अमृतमयी वाणी से संबोधित करते हुए कहा कि आज वर्षायोग में बंधने का दिन है मैं आपके  नगर में इस स्थान पर रहकर वर्षायोग कर सकता हूं यहां के जितने भी राजनेता अधिकारीगण हैं उनसे भी पूँछ रहा हूँ ,महिलाओं से भी पूछ रहा हूं आप सहयोग देंगे।  यह साधना का योग है ४ महीने अगर हमें समझ लोगे तो ४० वर्ष  की जिंदगी सवर जाएगी। मैं आपके नगर में २५ साल के बाद दोबारा आया हूं मैं चाहता हूं आप हमें समय दें और मेरे से समय ले। मैं आप  सभी से प्रसन्न हूं। मैं एक आस लेकर आया हूं कि मैं यह वर्षायोग ऐसा करना चाहता हूं नगर का बच्चा-बच्चा मुझसे ज्ञान ले । मेरे पुण्य को ले मैं अपना सारा पुण्य आपको देने आया हूं ।अनुभव  बाहर नहीं दिखता अनुभव  होता है अनुभव महसूस होता है आपके चेतना में बहुत शक्ति है दम है।  पुण्यवान भगवान होता है यह सच है लेकिन पुण्य महाबलवान होता है यह भी सच है । हमने ४ महीनों के अंदर आराधना कर ली प्रार्थना कर ली पूजा कर ली तो हम भी धन्य हो  जाएंगे । जैसे शक्कर देखने में सफेद होती है पानी में घोलते है  तो पता चलता है कि मीठी  होती है। क्या मैं  आपके नगर में वर्षायोग कर सकता हूं समाज से राजनेता से महिलाओं से बच्चों से आप सभी से पूछ रहा हूँ। कभी- कभी कोई आपत्ति आ जाती हैं मैं ३६ किलोमीटर तक जाने की छूट रखता हूं ।अतिथिगण आए हैं मैं बहुत आनंदित हूं । मैं यहां रहकर  मन से वचन से काय से  पूरे संघ के साथ वर्षायोग करने का संकल्प ले रहा हूं । आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से वर्षायोग सेवा समिति सकल जैन समाज श्री पुष्पदन्त सागर युवा मंडल श्री नमोकार महामंत्र मंडल समिति जैन प्रज्ञा पैनल जैन युवा संगठन ज्ञानोदय क्लब पास नव ज्योति महिला मण्डल पारस भाक्ति मण्डल एवं वर्षायोग कमेटी के सभी पदाधिकारियों ने अपना सहयोग प्रधान किया । कार्यक्रम के उपरांत सभी का वात्सल्य भोज वर्षायोग कमेटी द्वारा किया गया । आज का मंच संचालन श्री रविंद्र जैन पुनीत जैन ने किया ।
कांवड यात्राः प्रशासनिक कैम्प का एडीएम प्रशासन ने  किया उद्घाटनMuzaffarnagar News
पुरकाजी।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। कावड यात्रा के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा भूराहेडी में प्रशासनिक कैम्प का उदघाटन किया गया। कावड यात्रा के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी प्रशासन  नरेन्द्र बहादुर सिंह एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार द्वारा जनपद के नगर पंचायत पुरकाजी के भूराहेडी में प्रशासनिक कावड कैम्प का उदघाटन किया गया। जिसमें कांवडियों के ठहरने एवं खान पान की व्यवस्थाओ का भी जायजा लिया गया।  उचित साफ सफाई नियमित रूप से कराये जाने व कावडियो के लिए स्वास्थ्य परीक्षण को भी सुचारू रूप से चलाने के निर्देश सम्बन्धित  को अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा दिये गए। कावड़ यात्रा में आये हुए कावडियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पडे इसका विशेष ध्यान सम्बन्धित अधिकरियों द्वारा रखा जाए। बैरीकेडस व सी०सी०टी०वी० आदि को सुचारू रूप से लगाने के निर्देश दिये गये। नगर पंचायत पुरकाजी द्वारा प्लास्टिक बैन की मुहीम चलाते हुए एक सैल्फी पॉइण्ट भी बनाया गया है। जिससे अधिक से अधिक मात्रा में लोग प्लास्टिक के प्रयोग से बचे।
अनियन्त्रित ट्रक पलटने से लगा जाम
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। लकडी के चूरे से भरे ट्रक के अनियन्त्रित होकर अचानक पलट जाने से मार्ग अवरूद्ध हो गया। जाम की सूचना पर मौकेक पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया। जानकारी के अनुसार खतौली के भैसी कट के पास एक अनियन्त्रित ट्रक अचानक पलट गया। जाम की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत करर जाम खुलवाया। 
सामाजिक संगठन वीरेंद्र वर्मा विचार मंच ने मीनाक्षी स्वरूप व गौरव स्वरूप का किया स्वागतMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। सामाजिक संगठन वीरेन्द्र वर्मा विचार मंच के पदाधिकारियों ने आज नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति मिनाक्षी स्वरूप के निवास पर पंहुच कर उनका अभिवादन किया। इस अवसर पर उनके पति गौरव स्वरूप के साथ उन्हें पटका पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया तथा पूर्व राज्यपाल वीरेन्द्र वर्मा जी के सिद्धांतों पर आधारित प्रत्येक कार्य में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया मंचके अध्यक्ष चौधरी देवीसिंह सिंभालका ने कहा की भ्रष्टाचार गुंडागर्दी ओर शराब के विरुद्ध आवाज उठाने के साथ साथ प्रतिभाशाली  छात्रों को सम्मानित करना निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाना सर्दियों में गरीबो को कम्बल वितरण जैसे कार्यो मे पिछले एक दशक से कार्यरत वीरेन्द्र वर्मा विचार मंच सभी जातियों व धर्मो के बच्चों को एक मंच पर बुलाकर सम्मानित करने वाली एकमात्र संस्था है इस अवसर पर शामली एंव मुजफ्फरनगर के मंच संयोजक पंडित उमादत्त शर्मा अध्यक्ष चौधरी देवीसिंह सिंभालका संरक्षक श्री के डी वर्मा जजदीश अरोरा बृजबीर सिंह एडवोकेट मनोज राठी चन्द्र बीर सिंह उपाध्याय मानपाल सिंह पूर्व प्रधानाचार्य सतेन्द्र सिंह पंचौंडा यशपाल सिंह विश्वबंधु सहित मंच कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित थे इस अवसर पर नवनिर्वाचित चौयरमैन ने सभी को जलपान कराया तथा वीरेन्द्र वर्मा जी के सिद्धांतों के अनुरूप कार्य करने का आश्वासन दिया।
परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया Muzaffarnagar News
खतौली। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।खंड शिक्षा अधिकारी खतौली के द्वारा विकास खण्ड खतौली के ४ परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया गया।  जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशानुसार खंड शिक्षा अधिकारी पंकज अग्रवाल के द्वारा विकास खण्ड खतौली के ४ परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में निम्न स्थिति पायी गयी।कम्पोजिट विद्यालय मोहिउददीनपुर मे इकलेश कुमार शिक्षा मित्र आकस्मिक अवकाश पर थे। शेष सभी अध्यापक उपस्थित मिलें। विद्यालय मे पंजीकृत २६० बच्चों के सापेक्ष १८६ बच्चे उपस्थित पाये गयें, सभी कक्षाओं मे शिक्षण कार्य होता मिला।   उ०प्रा०वि० दाहौड मे सभी अध्यापक उपस्थित मिलें, पंजीकृत १७४ बच्चों के सापेक्ष १३६ बच्चें उपस्थित मिलें, विद्यालय मे अभिभावक अध्यापक मीटिंग होती मिली जिसमे मेरे द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने पर जोर दिया।   प्रा०वि० दाहौड मे सभी अध्यापक उपस्थित मिले राजन शिक्षा मित्र उपस्थित नही थी। विद्यालय मे पंजीकृत १२६ बच्चों के सापेक्ष ९३ बच्चें उपस्थित मिलें, विद्यालय की साफकृसफाई के लिए प्र०अ० को निर्दि्शत किया गया। कम्पोजिट विद्यालय बिहारीपुर मे उषा देवी इ०प्र०अ० और सरिता स०अ० आकस्मिक अवकाश पर थी। शेष सभी अध्यापक उपस्थित मिलें। सभी कक्षाओं मे शिक्षण कार्य होता मिला। विकास क्षेत्र खतौली के सभी परीषदीय विद्यालयों मे अभिभावक अध्यापक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमे अभिभावकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को प्रतिदिन  विद्यालय मे भेजने के लिए कहा गया। आज सभी विद्यालयों मे दूध ताहरी का वितरण किया गया। सभी अध्यापको को शिक्षक संदर्शिका का प्रयोग करने के लिए निर्देशित किया गया। अधिक से अधिक नामांकन बढाने के निर्देश दिये। 
महाराज जी का भव्य मंगल प्रवेश Muzaffarnagar News
 खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। धर्म नगरी खतौली की पावन धरा पर आचार्य भारत भूषण महाराज ससंघ  का भक्तों ने ऐतिहासिक मंगल प्रवेश कराया। महाराज श्री ने प्रातरूकाल की बेला में सरधना जैन मंदिर से सुश्रावको के साथ पद विहार किया।  महाराज श्री गंग नहर पटरी से पद विहार करते हुए आए। खतौली नसिया जी मंदिर पर बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी एकत्रित हुए। सुश्रावक जैन धर्म के ध्वज को लेकर जयघोष करते हुए चले। मीरापुर बैंड के कलाकार मधुर भक्ति भजन प्रस्तुत कर रहे थे। श्रद्धालु भक्ति नृत्य कर रहे थे। नगर में धर्म प्रभावना है। पीत वस्त्रों में १०८ फीट लंबा जैन  पचरंगा ध्वज समाज की महिला शक्ति मुनि संघ की आगवानी  में लेकर चली। जबलपुर के कलाकारों द्वारा स्वागत मार्ग में मन भावन रंगोली बनाई गई। मुनि श्री संसघ का चरण प्रक्षालन व मंगल आरती की गई। जुलुस कानूनगोयान स्ट्रीट भागीरथी जैन मंदिर पहुंचा। खतौली वासियों के लिए गर्व का विषय है ऐसे महान तपस्वी संत का चातुर्मास वर्षा योग नगर में होना सुनिश्चित हुआ है। कार्यक्रम संकलन अरुण नंगली तथा संजय दादरी ने किया। चेलना मंच ,जिन दर्शन भक्ति मंडल तथा निग्रंथ  पाठशाला की महिलाओं का सहयोग सराहनीय रहा। इस पावन अवसर पर भारत भूषण महाराज ने पीयूष वाणी में बताया वर्षा योग में हमें संयमित व सात्विक  जीवन चर्या का संकल्प लेना है। धर्म के प्रति समर्पित आस्था धारण करनी है। खतौली अपनी धर्म आराधना भक्ति के प्रति सदा समर्पित रहती है संत संगति का हमें लाभ लेना है। आपका उत्साह प्रशंसनीय हैं।  इस अवसर पर सुशील मंडी, रामकुमार, संजय दादरी, विवेक प्रवक्ता, प्रमोद जैन, राकेश अंबर, सुशील सिल्लो, वीरेश, अनुराग प्रधानाचार्य, मोहित, स्वतंत्र, जनेश्वर, राज कुमार जैन, अजय प्रवक्ता मुकेश महलका पारस जैन पूर्व चेयरमैन , वैभव हनुमान ग्रुप राजीव मुखिया अपार संयम आगम अर्चित मुदित सम्यक हर्ष अंकुश विकास अशोक सर्राफ नरेश प्रमोद बर्तन अविरल पतेंद्र अंजू करुणा  दीपक भैसी सतीश सुधीर मुखिया सुनील ठेकेदार शशांक महलका प्रवीण किराना शैली बबलू टिकरी अनुपम आढती प्रीति दादरी डॉ ज्योति छवि रजनी प्रवक्ता सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग रहे। संस्थाओं का सहयोग रहा। सहभोज का आयोजन हुआ। अनेक नगरों के श्रद्धालु उपस्थित हुए।
सपा विधायक के आगमन पर स्वागत
विधायक चन्दन चौहान सहित सपा नेताओं ने किया स्वागत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। फिरोजाबाद जनपद की जसराना विधानसभा से सपा विधायक इंजीनियर सचिन यादव के मीरापुर सपा रालोद गठबंधन विधायक चन्दन चौहान के आवास पर पहुँचने पर जोरदार स्वागत किया गया।
सपा विधायक सचिन यादव का मीरापुर विधायक चन्दन चौहान, सपा नेता साजिद हसन, शमशेर मलिक, वसीम राणा, प्रधान जगपाल सिंह गुर्जर व अन्य समर्थको ने उनका स्वागत किया।
सपा विधायक ई० सचिन यादव ने विधायक चन्दन चौहान,सपा नेता साजिद हसन,शमशेर मलिक से जनपद की तमाम राजनीतिक जानकारी लेते हुए कहा कि सपा रालोद गठबंधन की जनपद में मजबूती की चर्चा पूरे प्रदेश में है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपने कार्यकाल की व जनता के हित की कोई उपलब्धि नही बता पा रही है इसी वजह से भाजपा केवल नफरत फैलाने की आड़ में जनता का ध्यान अपनी असफलता से हटाने की कोशिश कर रही है लेकिन जनता की भारी नाराजगी का खामियाजा  भाजपा को लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा।
सपा विधायक ई०सचिन यादव,मीरापुर विधायक चन्दन चौहान के साथ आजाद समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद से मिलने के लिए सहारनपुर के लिए रवाना हो गए।
शिक्षक अभिभावक बैठक आयोजित
जानसठ।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा  के नेतृत्व में ब्लॉक जानसठ के समस्त परिषदीय, मान्यता प्राप्त , कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मे शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया। शासन के निर्देशानुसार ब्लॉक जानसठ में खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा के नेतृत्व में ब्लॉक जानसठ के समस्त परिषदीय, मान्यता प्राप्त , कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मे शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान सभी अभिभावकों को शासन द्वारा चलाई जा रही सभी योजना (निपुण भारत मिशन, डीबीटी, ऑपरेशन कायाकल्प, शारदा कार्यक्रम इत्यादि)के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया ।बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने तथा ६ से १४  वर्ष के सभी बच्चों का प्रवेश विद्यालय में कराने हेतु अनुरोध किया गया, अभिभावकों द्वारा अपनी बातों को बैठक में रखा गया ,बैठक में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, सचिव, ग्राम प्रधान तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। 
किसान नेता को पूर्व आईपीएस ने की भारत रत्न देने की मांगMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। पूर्व आईपीएस और अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत को भारत रत्न दिए जाने की मांग की है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर पुलिसिया राज चलाने का भी आरोप लगाया है। अमिताभ ठाकुर ने भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर हुए जानलेवा हमले पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई थी।
अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत के आवास पर पहुंचे। वहां उन्होंने किसान हित में किए जा रहे कार्यों पर राकेश टिकैत को सरकार से भारत रत्न दिए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में राकेश टिकैत किसान हित में जो कर रहे हैं वह वास्तव में प्रशंसनीय है। अमिताभ ठाकुर ने उत्तर प्रदेश सरकार पर पुलिसिया राज चलाने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि पुलिसिया राज की आड़ में भाजपा नेता और उनके चहेते अपनी चला रहे हैं। पिछले ३०-४० सालों के दौरान ऐसा खौफ और पुलिसिया राज उन्होंने आज तक नहीं देखा। उन्होंने चंद्रशेखर पर हुए हमले पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि उन्हें माकूल सुरक्षा नहीं दी गई थी। पूर्व आईपीएस ने कहा कि व्यक्तिगत स्तर पर उनका मानना है कि कल्याण सिंह सरकार श्रेष्ठतम है।
उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार के दौरान भी लोकतांत्रिक मूल्यों का पालन किया गया। इस दौरान राकेश टिकैत ने भी मीडिया से बात करते हुए चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले को लेकर कहा कि च्चंद्रशेखर की सिक्योरिटी को बढ़ाना चाहिए, क्योंकि इस तरह से जो भी सरकार की खिलाफत करता है, उन पर हमले होते हैं। उन्होंने कहा कि उनके ऊपर भी कई बार हमले हुए हैं। चंद्रशेखर के मामले में पुलिस ने ४ आरोपियों को पकड़ा है वह चाहते हैं कि पुलिस रिपोर्ट को सार्वजनिक करे।
धूमधाम से मनाई वीर शासन जयन्ती Muzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। नई मंडी स्थित आइडियल किड्स प्रीप्रेटरी स्कूल में वीर शासन जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई। 
बच्चों ने भक्ति गीत प्रस्तुत किए एवं नृत्य भी किये। लगभग २६०० वर्ष पूर्व जैन धर्म के २४वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के केवलज्ञान प्राप्ति के ६६ दिन बाद सावन वदी एकम् के दिन प्रथम बार ओंकारमयी दिव्यध्वनि(धर्म उपदेश) का लाभ जगत के जीवो को प्राप्त हुआ था।जिसमें मुख्य रूप से बताया गया कि प्रत्येक आत्मा में परमात्मा बनने की शक्ति है, सभी प्राणियों ना केवल मनुष्य पशु पक्षी बल्कि पेड़ पौधों एवं हवा,पानी,भूमि का भी संरक्षण अर्थात सभी के प्रति दया का भाव रखना चाहिए क्योंकि अहिंसा ही परम धर्म है। 
      इस अवसर पर निर्देशक पी.के.जैन ने वीर शासन जयंती की बधाई दी एवं वर्तमान परिपेक्ष में भगवान महावीर द्वारा प्रतिपादित अहिंसा की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज भौतिक सुविधाओं की होड एवं दौड़ में मानव जगत ने ना केवल पशु पक्षियों एवं जीव जंतु पेड़ पौधों के साथ भी अत्याचार किए हैं बल्कि हवा,पानी,धरती के वातावरण को भी प्रदूषित कर दिया है। अतः श्जियो और जीने दोश् के सिद्धांत को अपनाने की आवश्यकता है। आज हमें स्वार्थ के लिए प्रकृति द्वारा प्रदत उपहार जैसे हवा,पानी, भूमि,खनिज,पेड़ पौधों के दुरुपयोग पर  रोक लगाकर इनके संरक्षण एवं संवर्धन पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है।विश्व शांति का उपाय भगवान महावीर के उपदेशों में हमें आज भी प्राप्त है। हम सभी कामना करते हैं कि विश्व में शान्ति हो एवं परस्पर मैत्री भाव स्थापित हो। 
    अध्यापिकाओं ने भी बच्चों को आपस में मिलजुल कर रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम को सफल मनाने में सभी का योगदान रहा।
वन महोत्सव के तहत किया जागरूकMuzaffarnagar News
बुढ़ाना।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। बेटी बचाओ  बेटी पढ़ाओ अभियान में बेटियों की यही पुकार पौधे लगाएं हर परिवारबुढ़ाना नगर में आर्य कन्या इंटर कॉलेज पेठ बाजार से बड़ा बाजार होते हुए छोटे बाजार तक गणमान्य नागरिकों एवं दुकानदारों को को फलदार एवम छायादार पौधे किए गए भेंट। कार्यक्रम अतिथि  बृजेश कुमार शर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बुढ़ाना द्वारा पौधों की बारात में शामिल होकर बालिकाओं एवं नगर वासियों को  वृक्षारोपण के प्रति किया गया प्रेरित  मिशन शक्ति के अन्तर्गत कार्यक्रम अतिथि, प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार शर्मा, डॉ राजीव कुमार अध्यक्ष बाल कल्याण समिति एवं सम्मानित दुकानदारों नगर वासियों द्वारा बालिकाओं के सम्मान में तालियां बजाकर, आर्य कन्या इंटर कॉलेज की। बालिकाओं का किया गया उत्साहवर्धन। बालिकाओं द्वारा पौधों के किया गया मनमोहक नृत्य। इस अवसर पर हुई  बरसात मे झूम उठे पौधें और बालिकाएं  वन विभाग एवम महिला कल्याण विभाग  द्वारा किया गया। पौधा वितरण कार्यक्रम’ का आयोजन  बुढ़ाना नगर  मे जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी महोदय श्री संदीप भागिया एवं प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग कन्हैया पटेल के निर्देशन में वन महोत्सव के अन्तर्गत कार्यक्रम अतिथि, आयोजको, विद्यालय स्टाफ एवम छात्राओं द्वारा नगरवासियोंध्क्षेत्रवासियों को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक करने हेतु फलदार एवम छायादार पौधे किए गए वितरित। कार्यक्रम अतिथि द्वारा सभी नगरवासियों से वन महोत्सव के अवसर पर एक पौधा लगाने की अपील की गई । जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में जनपद मुजफ्फर नगर मे  जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं  अध्यक्ष बाल कल्याण समिति द्वारा  बाल हित में निरंतर विभिन्न प्रकार के जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। वन महोत्सव २०२३ के अन्तर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम मे क्षेत्रीय वन अधिकारी सुशील कुमार, वन दरोगा अंशीलाल एवं उनकी टीम से नरेंद्र कुमार राजेश द्वारा वन महोत्सव में उपस्थित सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया। वन महोत्सव के अवसर पर पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन वन विभाग महिला कल्याण विभाग एवं जिला प्रशासन की ओर से किया गया। उक्त पौधा वितरण कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्रीमती प्रमेश, प्रवक्ता अर्चना, मुकेश, प्रिया,  सारिका, वंदना, शशिप्रभा,  विजय लक्ष्मी, तत्सविता, वंशिका, ज्योति, अनुपमा,  राखी, सुधा,  सभासद प्रतिनिधि प्रवीण कुमार एवम  शिवराज सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
धूमधाम से वीर शासन जयन्ती मनाई 
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। नई मंडी स्थित आइडियल किड्स प्रीप्रेटरी स्कूल में वीर शासन जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई। 
बच्चों ने भक्ति गीत प्रस्तुत किए एवं नृत्य भी किये। लगभग २६०० वर्ष पूर्व जैन धर्म के २४वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के केवलज्ञान प्राप्ति के ६६ दिन बाद सावन वदी एकम् के दिन प्रथम बार ओंकारमयी दिव्यध्वनि(धर्म उपदेश) का लाभ जगत के जीवो को प्राप्त हुआ था।जिसमें मुख्य रूप से बताया गया कि प्रत्येक आत्मा में परमात्मा बनने की शक्ति है, सभी प्राणियों ना केवल मनुष्य पशु पक्षी बल्कि पेड़ पौधों एवं हवा,पानी,भूमि का भी संरक्षण अर्थात सभी के प्रति दया का भाव रखना चाहिए क्योंकि अहिंसा ही परम धर्म है। 
      इस अवसर पर निर्देशक पी.के.जैन ने वीर शासन जयंती की बधाई दी एवं वर्तमान परिपेक्ष में भगवान महावीर द्वारा प्रतिपादित अहिंसा की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज भौतिक सुविधाओं की होड एवं दौड़ में मानव जगत ने ना केवल पशु पक्षियों एवं जीव जंतु पेड़ पौधों के साथ भी अत्याचार किए हैं बल्कि हवा,पानी,धरती के वातावरण को भी प्रदूषित कर दिया है। अतः श्जियो और जीने दोश् के सिद्धांत को अपनाने की आवश्यकता है। आज हमें स्वार्थ के लिए प्रकृति द्वारा प्रदत उपहार जैसे हवा,पानी, भूमि,खनिज,पेड़ पौधों के दुरुपयोग पर  रोक लगाकर इनके संरक्षण एवं संवर्धन पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है।विश्व शांति का उपाय भगवान महावीर के उपदेशों में हमें आज भी प्राप्त है। हम सभी कामना करते हैं कि विश्व में शान्ति हो एवं परस्पर मैत्री भाव स्थापित हो। 
    अध्यापिकाओं ने भी बच्चों को आपस में मिलजुल कर रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम को सफल मनाने में सभी का योगदान रहा।
डाक्टरों को किया सम्मानित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।लायन्स क्लब मुजफ्फरनगर उन्नति ने किया लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट के प्रोग्राम के अन्तर्गत शहर के चार प्रतिष्ठित डॉक्टर प्रखर गोयल,डॉक्टर अपराजिता गोयल ,डॉक्टर गिरीश मोहन सिंघल,डॉक्टर शिशिर कुमार को सर्टिफिकेट देकर और शॉल उढ़ा कर सम्मानित किया,ये जानकारी लायंस क्लब के मीडिया चेयरमैन अनिल कंसल ने दी, इस सम्मान को लायन मैंम्बरों ने डॉक्टरों के हॉस्पिटल में जाकर सम्मानित किया जिसके लिए सभी डॉक्टर्स ने उपस्थित सभी लायन लायनेड का धन्यवाद अदा किया। स्वागत करने वालों में मुख्यरूप से डिस्ट्रिक के पदाधिकारी लायन सीए अजय अग्रवाल, लायन रीना अग्रवाल, लायन अनिल कंसल, अध्यक्ष लायन रेनू गुप्ता, सचिव लायन ममता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन रूमा अग्रवाल,लायन आलोक गुप्ता, लायन सीए मनीष बंसल, उद्योगपति लायन नरेन्द्र गोयल, लायनेड सुषमा गोयल, लायन मुकुल गोयल, लायनेड नीतू गोयल लायन,राकेश गर्ग आदि ने सभी डॉक्टर्स को सम्मानित करते हुए हर्ष जताया।
नियुक्ति पत्र सौंपा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा मृतक आरक्षी की पत्नी को दिया गया नियुक्ति पत्र, अग्रिम भविष्य हेतु दी गयी शुभकामनाएं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजीव सुमन महोदय द्वारा आरक्षी स्व० महेन्द्र सिंह की पत्नी श्रीमती शशी को आरक्षी पद का नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। श्रीमती शशी को यह नियुक्ति पत्र उत्तर प्रदेश सेवाकाल में मृत सरकारी सेवकों के आश्रितों की भर्ती नियमावली-१९७८ के अधीन प्रदान किया गया है। ज्ञात हो कि आरक्षी स्व० महेन्द्र सिंह (पीएनओ- ११२५१४६८४) तैनाती थाना मंसूरपुर, की दिनांक ३०.०३.२०२१ को असमय मृत्यु हो गयी थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा श्रीमती शशी को उनके अग्रिम भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गयीं।
बाईक सवार हादसे मे घायल
भोपा।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। सडक हादसे मे बाईक सवार युवक घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह के वक्त भोपा-मुजफ्फरनगर मार्ग पर वेलकिन पब्लिक स्कूल के पास दो बाईकों की भिडन्त मे तीन युवक घायल हो गए। उधर से जा रहे अन्य वाहन चालकों सहित आसपास के खेतों मे काम कर रहे दर्जनो लोग मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणो की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल तीनो युवकों को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया। तथा उनके परिजनो को हादसे की जानकारी दी। 
 शिवभक्त कांवडिए बढ रहे है शिवालयों की ओर
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। । पवित्र श्रावण माह शुरू होते ही हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आने वाले शिवभक्तों की लगातार कतार बढने लगी है इसी के साथ-साथ नगर में चारों ओर बम बम भोले के जयघोष सुनाई देने लगे है। चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर कांवडियों की संख्या बढ़ गई है। सावन के पहले दिन अधिकतर राजस्थान के शिवभक्त पहुंचे। क्षेत्र के मंदिरों में जलाभिषेक किया गया। भोपा सहित निरगाजनी, बेलड़ा,जौली के कांवड़ शिविर में ठहरे अधिकतर कांवडिए राजस्थान प्रदेश के रहने वाले हैं। भोपा के चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ अर्जुन सिंह ने बताया कि कांवडियों की सेवा के लिए भोपा गंग नहर पुल के निकट राजकीय चिकित्सा शिविर लगा दिया गया है। खतौली में एसडीएम सुबोध कुमार ने सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। गंगनहर पर पुलिस कंटोल रुम बनाया गया है। गंगनहर चौराहे के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। शिव भक्तों की कतार शिवालयों में नजर आए। श्रावण माह शुरू होते ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ रही है। श्रद्धालुओं ने शिवालयों में फल फूल और बेल पत्र के साथ जलाभिषेक किया। भगवान आशुतोष की आराधना की। शहर के शिव चौक पर शाम के समय आरती की गई। चरथावल क्षेत्र के प्राचीन महादेव मंदिर, चौकड़ा शिव मंदिर, चौहट्टा शिव मंदिर, हनुमान मंदिर, बिरालसी शिव मंदिर, दहचंद शिव मंदिर और कुटेसरा, नंगला राई आदि मंदिरों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। वहीं, रोहाना मार्ग स्थित अलखपुरी शिव मंदिर में सावन मास में भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर कमेटी के गोपी नाथ त्यागी, सभासद अनिल कश्यप, संजय वर्मा, रवि कश्यप आदि ने सहयोग रहा।
कांवड़ शिविर  का हुआ शुभारंभ
छपार। श्री विश्वनाथ शिव मंदिर में भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, समाजसेवी नवीन त्यागी ने कांवड़ शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर हरिओम त्यागी जिलाध्यक्ष त्यागी सभा, नवीन त्यागी, बिनोद त्यागी, उमेश त्यागी, डाक्टर सुनील त्यागी समिति अध्यक्ष, राजकुमार त्यागी, संजय त्यागी, राजेश त्यागी मौजूद रहे।
आपसी विवाद में छात्र भिडे 
खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। कोचिंग सैन्टर से पढकर वापिस अपने घर लौट रहे छात्रों के बीच मे किसी बात को लेकर आपसी विवाद हो गया। मामला बढ जाने पर इनके बीच मारपीट की नौबत आ गई। बताया जाता है कि इस दौरान कुछ छात्रों को चोटे आई। छात्रों के आपसी झगडे के दौरान आसपास के दुकानदारों सहित कई लोग मौके पर एकत्रित हो गए। नागरिकों की सूचना पर कुछ ही देर मे पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान रेलवे रोड पर अच्छा-खासा जमावडा लग गया। पुलिस को  आता देख आपस मे झगड रहे उक्त सभी छात्र मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की छानबीन मे जुट गई। 
गर्मी से बारिश से मिली राहत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। पिछले कई दिनो से हो रही उमसभरी गर्मी से लोगों को आज अच्छी-खासी राहत मिली। दिन निकलते ही मूसलाधार तेज बारिश से लोगों ने राहत महसूस की। बारिश के दौरान कई स्थानो पर जल भराव की स्थिती बन गई। क्षेत्र के लोगों ने पालिका प्रशासन से जलभराव की समस्या से छुटकारा दिलाने की मांग की है।
News 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15162 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 1 =