Muzaffarnagar News: साइबर हेल्प सेन्टर ने कराये रूपये वापस, अलग अलग मामलों में कई को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) साइबर हैल्प सैन्टर का लगातार सराहनीय कार्य जारी है। साइबर ठगों द्वारा लगातार रूपये वापस कराये जा रहे है। आमीर कुमार पुत्र सत्तार निवासी कस्वा व थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा परिचित बनकर मनी रिक्वेस्ट भेजते हुए ३५,०००- रुपये की धोखाधडी की गयी है।
साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा सम्पूर्ण धनराशि ३५,०००- रूपये को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। इसके अलावा योगेश कुमार पुत्र जगमेर सिंह निवासी गहरवाड़ा रहमतपुर थाना भोपा, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर मनी रिक्वेस्ट भेजते हुए उनसे १०,०००- रुपये की आनलाइन धोखाधडी की गयी है।
साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा सम्पूर्ण धनराशि १०,०००- रूपये को आवेदक के खाते में वापस कराया गया।
अलग अलग मामलों में कई को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अलग अलग क्षेत्रों से कई को अलग अलग मामलों में थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 रविन्द्र सिंह द्वारा वारण्टी अभियुक्त भूरा उर्फ मौ0 इसरार पुत्र अफसर निवासी दरोगा की कोठी किदवई नगर को गिरफ्तार किया। वहीं थाना छपार पर नियुक्त उ0नि0 शिव कुमार शर्मा द्वारा विद्युत अधिनियम में वारण्टी अभियुक्त ओमवीर पुत्र हरकेश निवासी बढेडी थाना छपार को गिरफ्तार किया।
इसके अलावा थाना चरथावल पर प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर बौध द्वारा आई0टी0 एक्ट में वांछित अभियुक्त साकिब पुत्र अब्दुल कादिर निवासी कुटेसरा थाना चरथावल को गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना चरथावल पर नियुक्त उ0नि0 सुनील मिश्रा द्वारा वांछित अभियुक्त श्रीपाल पुत्र ईशम सिंह निवासी दूधली थाना चरथावल को गिरफ्तार किया।
वहीं थाना भोपा पर नियुक्त उ0नि0 संदीप कुमार द्वारा वांछित अभियुक्त राकिब उर्फ गुड्डू पुत्र जाहिद निवासी रूडकली ताला अबी थाना भोपा को गिरफ्तार किया।
इसके अलावा थाना तितावी पर नियुक्त उ0नि0 सतेन्द्र नागर द्वारा अभियुक्तों सूरज पुत्र प्रकाश, सोनी पुत्र ओमपाल निवासीगण अलीपुर खुर्द थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर को ग्राम सैदपुर खुर्द से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से पैन, गत्ता पर्चा सट्टा व 1130 रूपये नगद बरामद किये गये।
कई को अवैध शस्त्र सहित पकड़ा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अलग अलग स्थानों से कई को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया। थाना रतनपुरी पर नियुक्त उ0नि0 वीरपाल सिंह द्वारा अभियुक्तों इकरामुद्दीन पुत्र साहबुद्दीन निवासी मौहम्मदपुर माफी थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर, अशद अली पुत्र सिराजुद्दीन निवासी गगसौना थाना फलावदा जनपद मेरठ को जंगल ग्राम मौहम्मदपुर माफी से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण के कब्जे से 02 तमन्चा मय 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर को बरामद किया गया। इसके अलावा थाना सिविल लाइन पर नियुक्त उ0नि0 मोहित कुमार द्वारा अभियुक्त फिरोज पुत्र आबिद निवासी मिमलाना रोड थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को बझेडी फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से 01 नाजायज चाकू बरामद किया।इसके अलावा थाना सिविल लाइन पर नियुक्त उ0नि0 दिनेश कुमार द्वारा अभियुक्त मौ0 गुलशेर पुत्र सहादत निवासीसरवट हाल निवासी लाल कोठी मौ0 हाजीपुरा थाना सिविल लाइन जनपद मुजफ्फरनगर को गॉड ग्रेस स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 नाजायज चाकू बरामद किया गया।


