Muzaffarnagar News: कारगिल शहीद लांस नायक बचन सिंह की भव्य प्रतिमा का लोकार्पण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) कारगिल युद्ध में दुश्मन के अनेक घुसपैठियों को ढेर करने के बाद अपना सर्वोच्च बलिदान कर शहीद हुए लांस नायक बचन सिंह की भव्य प्रतिमा का अनावरण एवं स्मारक का लोकार्पण केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने हवन पूजन के साथ किया।
मुजफ्फरनगर के सोल्जर बोर्ड के सामने मालवीय चौक के निकट शहीद बचन सिंह की प्रतिमा कारगिल युद्ध के बाद से ही स्थापित की गई थी। इस प्रतिमा स्थल के निकट ही पंडित मदन मोहन मालवीय और मेजर आशाराम त्यागी की प्रतिमा भी स्थापित हैं। नगर पालिका परिषद द्वारा पंडित मदन मोहन मालवीय और शहीद मेजर आशाराम त्यागी की प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण पिछले दिनों कराया गया था
लेकिन शहीद बचन सिंह के प्रतिमा स्थल को उपेक्षित ही छोड़ दिया गया था। शहीद बचन सिंह के परिवार के सदस्यों ने उनके प्रतिमा स्थल को भव्य रूप देने का और इसका सौंदर्यीकरण कराने का संकल्प लिया था। संगमरमर से मंदिर नुमा भव्य स्मारक बनाया गया और उसमें शहीद लांस नायक बचन सिंह की भव्य प्रतिमा स्थापित कराई गई।
इसका अनावरण एवं स्मारक का लोकार्पण केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने किया। इस अवसर पर लांस नायक शहीद बचन सिंह की पत्नी कामेश बाला, शहीद के पुत्र कैप्टन हितेश सिंह, दूसरे पुत्र हेमंत सिंह, ग्राम कुटबी निवासी ऋषि पाल, कृषि पाल, चाचा चरण सिंह, ब्लाक प्रमुख सदर अमित चौधरी, बिनेश पवार समेत बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक और नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा शहीद बचन सिंह का बलिदान सदैव युवाओं को प्रेरणा देता रहेगा।

