Muzaffarnagar News: ब्रेकर व डिवाइडर बनवाने की मांग
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) नई मंडी क्षेत्र के रजवाहा रोड पर आएदिन रोड ऐक्सिडेंट होने पर महानगर महामंत्री समाजवादी पार्टी शलभ गुप्ता एडवोकेट और महानगर सचिव महक सिंह बाल्मीकि ने जनता के साथ स्पीड ब्रेकर-डिवाइडर बनवाने की आवाज उठाई।
उल्लेखनीय है कि शाम लगभग ८ से ९ बजे के करीब दो मोटर साइकिलो की भीषण टक्कर रजवाहा रोड पर हुई जिसमें गंभीर रूप से ३ व्यक्ति घायल हो गए जिनकी हालत पुलिस प्रशासन द्वारा गंभीर बताई जा रही है जनता आए दिन होने वाले ऐक्सिडेंट को लेकर कई बार नगर विधायक और पालिका प्रशासन से गुहार लगा चुका है
परन्तु कुछ सुनवाई नहीं हुई जब इस बात की जानकारी आज महक सिंह द्वारा शलभ गुप्ता को दी गई। वे तुरंत मौके पर पहुंचे जनता के साथ मिलकर घायलों को अस्पताल रवाना किया और शलभ गुप्ता ने तुरंत चेयरमैन से बात की जिसपर उनके प्रतिनिधि बन अशोक अग्रवाल मौके पर आए और ७ दिनों के अंदर डिवाइडर बनवाने का वायदा किया गया ।
जनता ने कहां की अगर चेयरमैन आना वायदा पूरा नहीं करती तो चंदा खट्टा इकट्ठाकर स्पीड ब्रेकर-डिवाइडर बनवाए जाएंगे!
स्ट्रांग रूम का जिलाधिकारी व एसएसपी ने किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह व एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा मय पुलिस बल के थाना नई मण्डी में स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया तथा स्ट्रांग रूमो की सुरक्षा में तैनात पुलिस को सतर्क रहने, सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने तथा कोविड-१९ नियमों का पालन करने व कोविड गाइडलाइंस का पालन करने हेतु आवश्यक व सख्त निर्देश दिए गये।

