Muzaffarnagar News: नवरात्रि मे पिछले एक सप्ताह से व्रत रख रहे श्रृद्धालुओ ने दुर्गाष्टमी पर पूजन कर खोला व्रत
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर। दुर्गाष्टमी के अवसर पर श्रृद्धालुओं ने देवी मंदिर मे पूजा अर्चना कर एवं कन्या पूजन कर अपने व्रत का परायण किया। आश्विन माह शुक्ल पक्ष में दुर्गाष्टमी के पावन पर्व पर आज सुबह से ही नगर के विभिन्न देवी मन्दिरो मे मां भगवती की पूजा-अर्चना कर प्रसाद चढाने वाले भक्तों की अच्छी-खासी भीड रही।
नवरात्रि मे पिछले एक सप्ताह से व्रत रख रहे श्रृद्धालुओ ने आज दुर्गाष्टमी को कन्या पूजन के साथ व्रत पूरा किया। सुबह सवेरे से ही नगर के विभिन्न देवी मन्दिरों काली नदी स्थित अति प्राचीन देवी मन्दिर,गांधी कालोनी स्थित माता वैष्णोदेवी मन्दिर,नई मन्डी बिन्दल बाजार स्थित माता वाला मन्दिर,लोहिया बाजार स्थित दुर्गा मन्दिर,सर्राफा बाजार पचदरा स्थित दुर्गा मन्दिर,जानसठ रोड स्थित माता राजरानी के मन्दिर सहित विभिन्न मन्दिरो मे मां का गुणगान हुआ
मन्दिर मे पूजा अर्चना कर वापिस अपने घर लौटे श्रृद्धालुओ ने अपने घर मे कन्या पूजन किया। तथा भोजन के पश्चात कन्याआें को भेंट स्वरूप दक्षिणा एवं अन्य सामान सौप कर आर्शीवाद प्राप्त किया। दुर्गाष्टमी के कारण एक और जहां देवी मन्दिरो मे रौनक बनी रही। वहीं दूसरी और कन्या पूजन के लिए लोग गली मौहल्लो मे छोटी-छोटी कन्याओ को ढूंढते नजर आए।
सुबह से ही नन्हे मुन्ने बच्चे सुन्दर-सुन्दर कपडे पहन कर अपनी गली मौहल्लो मे घूमते नजर आए। दुर्गाष्टमी के कारण मन्दिरो मे पूजा पाठ,हवन पूजन आदि धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए।
विदित हो कि कुछ लोगां यहां नवमी को दुर्गा पूजा व कन्या पूजन के पश्चात नवरात्रो का व्रत परायण किया जाता है। नवमी के दिन कन्या पूजन करने वाले श्रृद्वालुओं का आज अष्टमी को आखिरी व्रत है। उक्त सभी देवी उपासकों ने आज अष्टमी तिथि का व्रत रखा हुआ है।

