Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: ओपन शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारम्भ, जिले भर से शूटर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे

मुजफ्फरनगरMuzaffarnagar News:जनपद में आज ओपन शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ। राज्य सरकार के मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, विधायक उमेश मलिक और नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इस तीन दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस दौरान मंत्री, विधायक और चेयरपर्सन ने भी पिस्टल से जमकर निशानेबाजी की।

जिला राइफल एसोसिएशन के तत्वाधान में शनिवार को नुमाइश मैदान पर शूटिंग रेंज में तीन दिवसीय ओपन शूटिंग प्रतियोगिता ;राइफल, रिवाल्वर और पिस्टलद्ध का शुभारम्भ हुआ। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान को करना था, लेकिन वह नहीं पहुंचे।

इसके बाद कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक और पालिका चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता को शुरू कराया। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन अमित सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। पहले ही दिन इस प्रतियोगिता में जिले भर से शूटर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे थे।

यह प्रतियोगिता ३ दिन तक चलेगी। इसका समापन ११ अक्टूबर शाम ४ बजे जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह और एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा किया जायेगा। बता दें कि ८ साल पहले अपै्रल २०१३ में तत्कालीन जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह द्वारा इसी प्रकार चार दिवसीय ओपन शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था।

यह आयोजन काफी लोकप्रिय रहा था, लेकिन इसके बाद मुजफ्फरनगर दंगा होने के बाद प्रशासन ने इस तरह के आयोजन से हाथ खींच लिये थे, लेकिन अब डीएम चंद्रभूषण सिंह ने इसका आयोजन कराकर लोगों को अपनी प्रतिभा का उचित प्रदर्शन करने के साथ ही मनोरंजन का अवसर प्रदान किया है।

इस दौरान कांग्रेस नेता सलमान सईद, तहसीलदार सदर अभिषेक शाही, सईदुज्जमा, डा. नरेन्द्र कुमार, शबाब आलम सहित अन्य सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15066 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

One thought on “Muzaffarnagar News: ओपन शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारम्भ, जिले भर से शूटर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे

  • Avatar Of Lorri Pearl

    Every weekend i used to pay a visit this web page, because i want enjoyment, as this this web site conations in fact fastidious funny material too.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten − four =