Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: चुनावी सरगर्मी बढी, विभिन्न प्रत्याशियों ने किया नामांकन

Muzaffarnagar News: विधानसभा चुनाव के मददेनजर कचहरी परिसर मे जिला-पुलिस प्रशासन द्वारा की गई विभिन्न व्यवस्थाओ के बीच पिछले कई दिनो से कचहरी स्थित विभिन्न न्यायालयो मे जनपद की सभी 6 विधानसभा सीटो के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने एवं विभिन्न सम्भावित प्रत्याशियो द्वारा नामांकन पत्र प्राप्त किए जा रहे हैं। आज सदर सीट से कपिलदेव अग्रवाल, बुढाना विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी उमेश मलिक,पुरकाजी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रमोद उटवाल,मीरापुर सीट से गठबंधन प्रत्याशी चंदन चौहान,बुढाना सीट से आप प्रत्याशी डॉक्टर देवेन्द्र मलिक ने अपने प्रस्तावकों एवं पार्टी नेताओ के साथ कचहरी पहुंच कर नामांकन पत्र दाखिल किया।

सदर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी एवं  मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला और प्रभारी सतेन्द्र सिसौदिया व अन्य नेता उपस्थित रहे। बुढ़ाना विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी उमेश मलिक ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ चेयरमैन शाहपुर प्रमेश सैनी, राजपाल सिंह राणा एवं प्रस्तावक मौजूद रहे। चरथावल सीट से भाजपा प्रत्याशी सपना कश्यप ने भी प्रस्तावकों के साथ नामांकन किया।

मीरापुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी एवं राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन प्रत्याशी चंदन सिंह चौहान ने कचहरी पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। उनके साथ समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष प्रभात तोमर व प्रस्तावक मौजूद रहे।

पुरकाजी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पूर्व विधायक प्रमोद ऊंटवाल ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल व अन्य नेता मौजूद रहे।
आज विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किए जाने से कचहरी परिसर मे अच्छी-खासी गहमा-गहमी रही। सभी प्रत्याशी पार्टी नेताओं एवं प्रस्तावको के साथ कचहरी पहुंचे तथा रिटर्निग आफिसर के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

कचहरी मे चल रही नामांकन प्रक्रिया के दृष्टिगत कचहरी परिसर एवं उसके आसपास सुरक्षा के मददेनजर व्यवस्थाओ के चलते पर्याप्त मात्रा मे पुलिस बल तैनात रहा। एसएसपी अभिषेक यादव एवं एसपी सिटी अर्पित विजयवगीय तथा सीओ सिटी कुलदीप कुमार आदि ने कचहरी परिसर का भ्रमण कर अधिनस्थो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 

चुनावी सरगर्मी बढी

मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar News)। उत्तर भारत मे चल रही शीतलहर से और जहां सर्दी का सितम जारी है। वहीं दूसरी और चुनाव की तिथियों की घोषणा के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण मे होने वाले मतदान को लेकर एक और जहां विभिन्न राजनैतिक दलो के प्रत्याशी चुनाव को लेकर सक्रिय हो चले है। जिसके चलते बढती ठण्ड के बावजूद सियासी पारा चरम पर है। टिकट की घोषणा के बाद प्रत्याशी समर्थक एवं कार्यकर्ता चुनाव में लग गए है।

वहीं दूसरी और टिकटों की घोषणा के बाद पल पल राजनैतिक घटनाक्रम बदलता नजर आ रहा है। राजनीतिक समीकरण बनते बिगडते नजर आ रहे हैं। प्रदेश का सियासी पारा चढने के साथ राजनीतिक माहौल तैयार होता नजर आ रहा है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि यूपी मे पिछले विधानसभा चुनाव मे 44 वीटें ऐसी थी,जहां जीत-हार का अंतर पांच हजार मतां से कम का रहा था। कहीं एक जाति या मजहब के दो दिग्गज मजबूती से लडे और तीसररे को फायदा मिला, तो कहीं वोट काटने वाले प्रत्याशियो ने चुनौती खडी कर दी।

नोटा उस दौरान नोटा के सोटा ने भी खूब रंग दिखाया। विदित हो कि विगत चुनाव मे 11 सीटें ऐसी थी जिन पर नोटा को मिला वोट,हार-जीत के अंतर से अधिक था। इस गुणाभाग में सबसे ज्यादा 16 सीटों पर नुकसान सपा को उठाना पडा था। इस गुणाभाग मे सबसे ज्यादा 16 सीटों पर नुकसान समाजवादी पार्टी को उठाना पडा था। वहीं, बहुजन समाज पार्टी भी मामूली अंतर से 10 सीटें जीतने से चूक गई थी। राजनीति के जानकारों का मानना है कि पिछले चुनाव की अपेक्षा इस चुनाव मे कई बदलाव हैं।

पल पल बदलते राजनीतिक परिवेश के बीच प्रत्याशी मतदाताओं की नब्ज टटोलने का प्रयास कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव मे कौनसा दल सत्तासीन होगा यह तो भविष्य के गर्भ मे है। परन्तु खास बात यह प्रतीत हो रही है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश मे प्रथम चरण के चुनाव के बाद सम्भवतः प्रदेश की राजनैतिक तस्वीर पूरी तरह साफ हो पाएगी। राजनैतिक उतार चढाव के बीच विभिन्न दलो के प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए ऐडी चोटी का जोर लगा रहे हैं।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15080 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight − 7 =