Muzaffarnagar News: राष्ट्रीय खेल दिवस के अंतर्गत खेल सप्ताह का भव्य आयोजन जारी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। । जिला क्रीड़ा अधिकारी लक्ष्यराज त्यागी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपदों में हॉकी के जादूगर स्व० मेजर ध्यान चन्द जी के जन्मदिवस के सुअवसर पर ष्राष्ट्रीय खेल दिवसष् के रूप में दिनांक २१.०८.२०२३ से २९.०८.२०२३ तक खेल सप्ताह दिवस मनाया जा रहा है।
उक्त के कम में जिला खेल कार्यालय, मुजफ्फरनगर द्वारा जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय चौधरी चरण सिंह स्पोर्टस स्टेडियम, मुजफ्फरनगर में कराया गया। जिला खेल अधिकारी लक्ष्यराज त्यागी ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवसष् के अन्तर्गत द्वितीय प्रतियोगिता का उद्घाटन सोनू सैनी, सचिव, जिला जूडी संघ, मुजफ्फरनगर के कर-कमलो द्वारा किया गया।
उक्त प्रतियोगिता में ७१ खिलाडियो ने प्रतिभाग किया। जिसका परिणाम निम्नप्रकार से है- -३५कि०ग्रा०कार्तिक, शुभम, अनिल लक्ष्य ४०कि०ग्रा०, शिवांश, आयुष, चिराग, जैद तनिष्क, ४५, ५०कि०ग्रा०कि०ग्रा०सार्थक, मनीष, लक्ष्य, हर्ष, देवांश, फैजल, हर्ष, ५५ कि०ग्रा०पारस, आशीष बॉबी, फरदीन विशाल, आदित्य६०कि०ग्रा०उदय, अमन६६कि०ग्रा०अभिषेक, आदित्य, इशान्त हरित , सूर्या प्रकाश ७३ कि०ग्रा०अर्थ , अमन , हेमन्त ८१ कि०ग्रा०तुषार सोनू अहमद अनुज हर्षित अखिल आदर्श ९० कि०ग्रा० उदयवीर उक्त प्रतियोगिता में निर्णायक/सहयोगार्थ कु० किरन गौतम, अंशकालिक जूडो प्रशिक्षिका अंकित कुमार वरिष्ठ जूडो खिलाडी परमजीत, अमित पाल, मौ० तालिब रवि सिंह प्रदीप कुमार, उपेन्द्र चौहान, श्रीमती रेनू रानी एवं राजेश कुमार, तिलकराम, कु० भावना मलिक व गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार बन्धु आदि उपस्थित रहे।
उक्त प्रतियोगिता में आये गणमान्य नागरिक ध् खेल प्रमियो एवं पत्रकार बन्धुओ का आभार व्यक्त ध् संचालन लक्ष्यराज त्यागी, कीडाधिकारी द्वारा किया गया। जिला क्रीड़ा अधिकारी लक्ष्यराज त्यागी ने सभी खेल प्रेमियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया