Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News:  कई ने खरीदे नामांकन,विभिन्न व्यवस्थाओ के बीच विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)  विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की गई विभिन्न व्यवस्थाओ के बीच विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया जनपद मे विधिवत रूप से प्रारम्भ हो गयी है,नामांकन प्रक्रिया के आज दूसरे दिन कई संभावित प्रत्याशियो ने पर्चे खरीदे।

जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह एवं एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते तथा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत बीते दिन कलैक्ट्रेट परिसर मे बीते दिन से नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। विदित हो कि जनपद मे पहले चरण में ही आगामी 10 फरवरी 2022 को मतदान होना है।

इसी संदर्भ मे आज कलैक्ट्रेट स्थित नामांकन कक्ष विभिन्न प्रत्याशियो के प्रतिनिधियो ने पर्चे खरीदे। नामांकन प्रक्रिया के आज दूसरे दिन मीरापुर विधानसभा सीट के लिए रूडकी रोड निवासी मौहल्ला रामपुरी निवासी नरेश विश्वकर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे नामांकन पत्र खरीदा। मीरापुर विधानसभा सीट से गांव सिसौना निवासी अनिल कुमार ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे नामांकन पत्र खरीदे।

सदर विधानसभा सीट के लिए अरफात राणा पुत्र नूर सलीम राणा निवासी राणा हाउस मेरठ रोड ने सम्भावित रालोद प्रत्याशी के लिए नामांकन पत्र खरीदा। सदर विधानसभा सीट से डा.समीर पुत्र स्व.जगदेव व ललित निवासी कमलनगर कूकडा,नई मन्डी ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र खरीदा।

जनपद की पुरकाजी विधानसभा सीट के लिए अनिल कुमार पुत्र मोतीराम ने सम्भावित रालोद प्रत्याशी, वीरमति पत्नि अनिल कुमार तथा मुकेश पुत्र अनिल कुमार निवासी गांव कसियारा,चरथावल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे नामांकन पत्र खरीदा। नामांकन प्रक्रिया के मददेनजर कचहरी परिसर में पर्याप्त मात्रा मे पुलिसबल तैनात रहा। पुलिस द्वारा कचहरी मे अकारण घूम रहे लोगो को रोककर उनसे पूछताछ की तथा वाहन चैकिंग/तलाशी की।

अलग अलग स्थानों से कई वांछितों को दबोचा

मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)  अलग अलग स्थानों से कई वांछितों को गिरफ्तार किया। थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 नौरगी लाल शर्मा द्वारा वान्छित अभियुक्त जावेद पुत्र सहीद निवासी लद्दावाला थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को सहाबुद्दीनपुर रोड से गिरफ्तार किया गया।

इसके अलावा थाना बुढाना पर नियुक्त उ0नि0 जीतेन्द्र सिह द्वारा द्वारा वारन्टी अभियुक्त अकरम पुत्र कालू निवासी मौ0 कस्यावान थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया।

कई को शराब सहित किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अलग अलग स्थानों से कई को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया। थाना नई मण्डी पर नियुक्त उ0नि0 राजीव कुमार शर्मा द्वारा अभियुक्त भेपेन्द्र पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम बहादरपुर थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर को बिजली घर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तग के कब्जे से 24 पौव्वे देशी शराव को बरामद किया गया।

वहीं थाना छपार पर नियुक्त उ0नि0 मकसूद अली द्वारा अभियुक्त जौनी पुत्र रजनेश निवासी बरला थाना छपार मुजफ्फरनगर को समसान घाट के सामने एन0एच0-58 से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 22 पौव्वे देशी शराव को बरामद किया गया।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15191 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 1 =