Muzaffarnagar News- बजरी से भरे ट्रक और गन्नों से भरे ट्राले में जोरदार भिड़ंत
मंसूरपुर/मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। समूचे भारत के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी ठंड और कोहरे ने अपनी दस्तक दे दी है जिसके चलते राहगीरों एवं वाहन चालकों को भी अपनी रफ्तार धीमी गति से करनी पड़ रही है कोहरे के चलते आए दिन सड़क हादसों में भी इजाफा हो रहा है जनपद मुजफ्फरनगर की अगर बात करें तो यहां दिन निकलते ही बजरी से भरे ट्रक और गन्नों से भरे ट्राले में जोरदार भिड़ंत हो गई
जिसके चलते ट्राले में बैठे एक व्यक्ति की मोके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और ट्रक भी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर जा चढ़ा उधर किसी राहगीर ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस के साथ ही यूपी ११२ डायल को भी दे दी जहां सूचना मिलते ही थाना मंसूरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह शव को उठाकर मोर्चरी भेज ट्रक व उसके चालक को कब्जे में ले लिया।
दरअसल पूरा मामला जनपद मुजफ्फरनगर के थाना मंसूरपुर क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे ५८ पर स्थित मंसूरपुर थाने के पास का बताया जा रहा है जहां अलसुबह नेशनल हाईवे ५८ पर बजरी से भरे ट्रक और गन्नों से भरी ट्राला में उस वक्त जोरदार भिड़ंत हो गई जब ट्राला मिल में जा रहा था। एका एक हुए दोनों वाहनों की भिड़ंत में गन्नों से भरी ट्राले में सवार एक व्यक्ति की गिर जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई
तो वहीं दूसरी तरफ बजरी से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर जा चढ़ा हादसे के दौरान आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की सूचना तत्काल ही स्थानीय पुलिस के साथ ही यूपी ११२ डायल को भी दे दी।
जहां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना मंसूरपुर पुलिस एवं यूपी ११२ डालने एंबुलेंस की मदद से मृतक के शव को मोर्चरी भेज दिया तो वही ट्रक व उसके चालक को भी कब्जे में ले लिया। मृतक के जेब से मिले कागजातों से उसकी शिनाख्त मनोज पुत्र धन प्रकाश, उम्र ५६ वर्ष निवासी- ग्राम- सोजनी तगान थाना मंसूरपुर के रूप में हुई है ।
उधर मृतक के परिजनों को जब इस मामले की जानकारी हुई
तो वे रोते बिलखते दिन निकलते ही थाना मंसूरपुर जा पहुंचे और तहरीर देकर ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामले में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि रात्रि में एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है शव को परीक्षण के लिए भेज दिया गया है परिजनों द्वारा तहरीर दी गई है मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

