Muzaffarnagar News: गाँव सीकरी में स्कूली बस ने मासूम को कुचला, मौत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) शुक्रवार की सुबह बस की टक्कर से एक मासूम की मौत के बाद जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया गया। यहां मोरना में सीकरी गांव में बस अड्डे पर शेविंग कराने आए बुजुर्ग के साथ आए पोते को स्कूल बस ने टक्कर मार दी जिससे मासूम की मौत हो गई। भीड़ ने घेराबंदी कर बस को रोक लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
भोपा क्षेत्र के गांव सीकरी का है जहां सुबह सवेरे गांव के बस स्टेण्ड पर खेल रहे चार वर्षीय बालक अमान को हेरिटेज पब्लिक स्कूल की बस ने रोंग साईड से आकर कुचल दिया जिससे अमान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी उधर बस का चालक बस सहित मोके से भागने की फिराक में था लेकिन ग्रामीणों ने किसी तरह उसे घेरकर कब्जे में ले लिया।
घटना के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने बस के चालक पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग को लेकर घण्टो हंगामा प्रदर्शन किया उधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस में भी हड़कंप मच गया आनन फानन में ही भोपा थाने की पुलिस सहित एस पी देहात अतुल श्रीवास्तव को भी मोके की ओर दौड़ लगानी पड़ गई ।
जहां मोके पर पहुंचे पुलिस अधिकारीयों ने ग्रामीणों को शांत कर बस व् उसके चालक को कब्जे में ले लिया तो वहीं कार्यवाही के आश्वासन पर मासूम के शव को भी पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
मामले में ग्रामीणों का कहना है की गाँव सीकरी में शुक्रवार की सुबह अब्दुल सत्तार कुरैशी का चार वर्षीय मासूम अमान घर के पास ही बस स्टेण्ड पर खेल रहा था कि तभी पुरकाजी की ओर से आ रही हेरिटेज पब्लिक स्कूल बसेड़ा की बस की वह चपेट में आ गया।
बालक को बस की चपेट में आता देख उपस्थित ग्रामीणों ने शोर मचाकर किसी प्रकार बस को रोक लिया जहां बस के पहियों से कुचल जाने से मासूम की मौके पर ही मौत हो गयी। जिसके बाद सैंकड़ो ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गयी आरोपी चालक व बस के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया था।
ग्रामीणों की भीड़ को शान्त करने के लिये पुलिस अधीक्षक देहात अतुल श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी शकील अहमद थाना प्रभारी निरीक्षक भोपा बिजेन्द्र सिंह रावत सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी व कार्रवाई का आश्वासन देकर स्थिति को नियंत्रित किया और बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।