Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की ओर से आईवीएफ सेंटर का हुआ उदघाटन

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल और ब्लूम आईवीएफ मुंबई ने किया आईवीएफ सेंटर का उदघाटन कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की ओर से ट्रेजरार गौरव स्वरूप , डायरेक्टर राघव स्वरूप वसुन्धरा स्वरूप , मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रशांत गुप्ता एवं विभागाध्यक्ष स्त्री एवं प्रसूति विभाग डॉ भारती माहेश्वरी ने ब्लूम आईवीएम के डॉ रोहन पालशेतकर और अशोक मौजूद थे

मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल , मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश में पहला मेडिकल कॉलेज है जिसमें आईवीएफ सेंटर उपलब्ध है । इस आईवीएफ सेंटर में अल्ट्रासाउंड , डॉपलर , दूरबीन से नालों क खोलना और जांच , आईयूआई , आईवीएफ एवं आईसीएसआई आदि उच्च सफलता दर और कम लागत के साथ इष्टतम उपचार की सुविधाएं उपलब्ध है.

एचई देश में निसंतान दम्पति की संख्या बढ़ती जा रही है । लगभग २०-२५ प्रतिशत दम्पति सन्तान प्राप्त करने असमर्थ है । बाँझपन का कारण नलों का बन्द होना , शुक्रानुओं की कमी , माहवारी की अनियमितता , अ का न बनना आदि होता है । पश्चिमी उत्तर प्रदेश मुख्यतः मुजफ्फरनगर व अन्य जगहो पर ( आस – पा बच्चेदानी की टयूबरक्लूसोसिस भी मुख्य कारण है.

इन समस्याओं के निदान के लिये आईवीएफ ( टेस्ट ट्यूब बेक एक कारगर उपाय है । अभी तक यह प्रक्रिया सिर्फ बड़े शहरो पर बहुत अधिक दरों तक सीमित थी पर यह मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज आईवीएफ सेंटर ( बेगराजपुर , तीसरी मंजिल , नई बिल्डिंग ) पर अत्यधि सफलता दर पर बहुत कम शुल्क पर उपलब्ध है.

आईवीएफ ब्लूम सैन्टर (अंतरराष्ट्रीय स्तर का देश भ केन्द्र – मुबंई , दिल्ली आदि ) से कोलेबोरेशन करके मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज आईवीएफ सैन्टर विभागाध्यक्ष डॉ भारती माहेश्वरी व ब्लूम आईवीएफ के डॉ रोहन पालशेतकर मरीजों को निसंतानता क इलाज उपलब्ध करायेंगे ।आईवीएफ ब्लूम के निर्देशक डॉ रिषिकेश पाई , डॉ नन्दिता पालशेतकर का योगदान रहेगा गौरव स्वरूप राघव स्वरुप श्रीमति वसुन्धरा स्वरूप का अथक प्रय यह संभव हुआ.

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15147 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × one =