Muzaffarnagar News: करवाचौथ कार्यक्रम का अर्धनारीश्वर धाम ट्रस्ट परिवार द्वारा हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अर्धनारीश्वर धाम ट्रस्ट परिवार द्वारा रुड़की रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में करवाचौथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षा डॉक्टर तारिणी तनेजा रही तथा कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पूनम मार्शल ने किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती अर्चना गोयल ने की। करवा चोथ कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सुंदर साज सज्जा के साथ सज धज कर प्रतिभाग किया। अर्धनारीश्वर धाम ट्रस्ट द्वारा कार्यक्रम को अनोखा और सुंदर बनाते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन रखा गया जिसमे नृत्य,गायन, करवा चोथ की थाली, लोटा , छन्नी,दीपक की साज सज्जा , पंक्चुअलिटी प्रतियोगिता रखी गई।
प्रतियोगिता में उपस्थित महिलाओं ने अपने अपने अनुरूप प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट कर करवा चौथ के कार्यक्रम को सुशोभित कर कार्यक्रम को रंगारंग रूप देकर कार्यक्रम का आनंद उठाया। वही मुख्य अतिथि डॉक्टर तारिणी तनेजा स्त्री एवम प्रसूति रोग विशेषज्ञ ने उपस्थित सभी बहनों को करवा चोथ क्यों मनाते है पर सभी को विस्तार से जानकारी दी और इस व्रत के करने से परिवार को क्या लाभ मिलता है पर बताया ।
करवा चोथ कार्यक्रम में आयोजित प्रतियोगिता पंक्चुलीटी में विजेता श्रीमती इंदु अग्रवाल,आकांक्षा शर्मा,श्रीमती दीप्ति। साज सज्जा में विजेता श्रीमती मेघा, भावना शर्मा ,रिचा रही।
करवा चोथ कार्यकम में प्रतिभागी महिलाओं को मुख्य अतिथि एवम संस्था की अध्यक्षा अर्चना गोयल,पूनम मार्शल,सचिव शिवानी यादव द्वारा सभी को उपहार देते हुए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर तारिणी तनेजा,स्त्री एवम प्रसूति रोग विशेषज्ञ,श्रीमती अर्चना गोयल,पूनम मार्शल,रेणुका जमीनी ,रीता शर्मा,रीमा चौधरी,दीपा गुप्ता,कविता,नीतू बजाज,चित्रा शर्मा,भावना शर्मा,आकांक्षा शर्मा के साथ साथ बड़ी संख्या में महिला उपस्थित रही और करवा चोथ व्रत के संबंध में विस्तार से जाना।

