Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: एडीजी और आईजी ने कांवड मार्ग की जांची व्यवस्थाएं

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल तथा आईजी प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने देर रात मुजफ्फरनगर पहुंचकर कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने एसएसपी के साथ कंट्रोल रूम की व्यवस्था का अवलोकन कर पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि सीसीटीवी कैमरों पर भी निगाह गड़ाए रखें।

उन्होंने कांवड़ सेवा शिविरों की सुरक्षा तथा कंट्रोल रूम की व्यवस्था का भी जायजा लिया। स्स्क्क विनीत जायसवाल भी उनके साथ रहे। जिसके बाद अधिनस्थ पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया।

उत्तराखंड-मुजफ्फरनगर बार्डर का बारीकी से निरीक्षण

एडीजी जोन राजीव सभरवाल तथा आइजी प्रवीण कुमार त्रिपाठी एसएसपी विनीत जायसवाल एवं एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय उत्तराखंड-मुजफ्फरनगर सीमा पर पहुंचे। वहां से वह अंतर्राज्यीय बार्डर पर भूराहेड़ी चेक पोस्ट, धमात पुल गंग नहर पटरी, कम्हेडा चौकी गंग नहर पटरी, सीकरी चौकी गंग नहर पटरी, भोपा गंगनहर पटरी पहुंचे।

खतौली का निरीक्षण करते हुए सभी अधिकारियों ने कावंड़ यात्रियों के लिए की गयी व्यवस्थाओं को चेक किया। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से भूराहेडी चौक पोस्ट एवं पुरकाजी नगर पंचायत में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया तथा यायायात डायवर्जन के उपरान्त ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए सम्बन्धित पुलिस कर्मियों को को निर्देशित किया।

एडीजी जोन मेरठ राजी सभरवाल ने कावंड़ कंट्रोल रुम निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत कावंड़ मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की लाइव फुटेज को चेक किया तथा डियूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों पर २४’७ सतर्क दृष्टि रखते हुए निगरानी करने के निर्देश पुलिस कर्मियों को दिये तथा कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखने पर तत्काल अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराने को कहा।

निर्देशित किया कि यदि किसी कांवड़ यात्री के साथ कोई अप्रिय घटना होती है अथवा उनकी तबीयत खराब होती है तो तत्काल इसका संज्ञान लेकर अतिशीघ्र सहायता उपलब्ध करायी जाए। उन्होंने कांवड मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए कावंड़ यात्रियों की सुरक्षा व सुगमता के लिए लगी बैरियर व्यवस्था को चेक किया तथा डियूटी प्वाइंट पर तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्दश दिये।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15108 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − 13 =