Muzaffarnagar News: कावंड यात्रियो के साथ शालीनता से व्यवहार किया जाये, एसएसपी ने ली बैठक
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरगर द्वारा कांवड़ यात्रा २०२२ को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने हेतु रिजर्व पुलिस लाइन मुजफ्फरनगर में कावड डियूटी में लगे समस्त पुलिस बल की ब्रीफिंग की गयी। जनपद में कावंड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने व सुरक्षा के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा कावड यात्रा में लगे समस्त पुलिस बल की ब्रीफिग की गयी।
ब्रीफिग के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय , पुलिस अधीक्षक देहात अतुल श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा ब्रीफिग के दौरान कावड डियूटी में लगे समस्त पुलिसकर्मियों को बताया गया कि पूरे कांवड़ ड्यूटी के दौरान उनका व्यवहार उच्च कोटि का होना चाहिए ।
कांवडियों के आने-जाने वाले मार्ग पर विशेष सर्तकता, निगरानी रखते हुए प्रभावी ड्यूटी के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही कोई भी संदिग्ध व्यक्ति/वाहन दिखने पर तत्काल अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए कावड कन्ट्रोल रूम को सूचित करआवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
यदि किसी कांवड़ यात्री के साथ कोई अप्रिय घटना होती है अथवा उनकी तबीयत खराब होती है तो तत्काल इसका संज्ञान लेकर अतिशीघ्र मेडिकल सहायता उपलब्ध करायी जाए। कावंड यात्रियो के साथ शालीनता से व्यवहार किया जाये एवं उनकी हर सम्भव मद्द के लिये निर्देशित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा यायायात डायवर्जन प्लान को कडाई से लागू कराते हुए ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।

