Muzaffarnagar News: 108 कुण्डलीय महायज्ञ का महामृत्युंजय सेवा मिशन न्यास ने किया आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) नई मन्डी रामलीला भवन में महामृत्युंजय सेवा मिशन न्यास द्वारा 108 कुण्डलीय विशाल महामृत्युंजय यज्ञ का आयोजन किया गया। नई मन्डी रामलीला भवन मे आयोजित विशाल यज्ञ का शुभारम्भ मुख्य यजमान के रूप मे पधारे भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ.नरेश टिकैत ने किया।
यज्ञ के आयोजक महामंडलेश्वर संजीव शंकर जी महाराज ने भगवान शिव की स्तुति के उपरान्त यज्ञ प्रारम्भ कराया। 108 यजमानों ने अपने-अपने स्थान पर रहकर बनाए गए छोटे-छोटे हवन कुण्डो मे आहूतियां दी। चौ.नरेश टिकैत ने भी मंत्रोच्चार के बीच यज्ञ मे आहूति दी। इस दौरान शिव एवं पार्वती की सुन्दर नृत्य नाटिका को यजमानो ने बहुत सराहा।
आरती के उपरान्त प्रसाद वितरण किया गया। इससे पूर्व चौ.नरेश टिकैत ने पूर्व पालिकाध्यक्ष डा.सुभाष चन्द शर्मा को सपत्नीक शॉल ओढाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। डा.एम.के.तनेजा, एस.डी.इन्जिनियरिंग के निदेशक डा.एस.एन.चौहान, शिक्षक प्रवेन्द्र दहिया, अखिलेश जिन्दल एडवोकेट, ललित मोहन शर्मा अध्यक्ष क्रान्ति सेना, डा.आदेश शर्मा हौम्योपैथिक चिकित्सक, पूर्व प्रधानाचार्या श्रीमति अनिता शर्मा, श्रीमति सुनिता गौड पूर्व प्रधानाचार्या, किसान चिन्तक समाजसेवी कमल मित्तल, नीरज बंसल, मुकेश कुमार गर्ग, पंडित उमादत्त शर्मा, पत्रकार संदीप वत्स पंडित जी, विजेन्द्र गोयल व्यापारी नेता, श्रीमति रेखा अग्रवाल महाकाली धाम भोजाहेडी, श्रीमति प्रीति खन्ना, श्रीमति साक्षी चुघ सभासद, श्रीमति नीरू शर्मा मंत्री महामृत्युंजय सेवा मिशन न्यास, रोबिन सिंघल, वरिष्ठ पत्रकार लोकेश भारद्वाज आदि को सम्मानित किया गया।
न्यास के अध्यक्ष महामंडलेश्वर संजीव शंकर ने अपने सम्बोधन मे कहा कि इस यज्ञ मे आए हुए यजमानो ने भगवान शंकर के महामृत्युंजय मंत्र का उच्चारण किया है। जिससे उनकी आयु एवं धनधान्य मे निश्चित ही वृद्धि होगी। चौ.नरेश टिकैत ने कहा कि उन्हे इस आयोजन मे आकर बहुत ही सुखद अनुभूति हुई है। जन कल्याण के लिए ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए।
इस आयोजन के लिए महामंडलेश्वर संजीव शंकर महाराज बधाई के पात्र हैं। कार्यक्रम मे शुकतीर्थ से पधारे विष्णु आश्रम जी महाराज एवं साध्वी चरणदास जी महाराज का विशेष सहयोग रहा। आयोजन मे भारी संख्या मे गणमान्य नागरिक शामिल रहे।

