समाचार (Muzaffarnagar News)
मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर में 4 साल से लापता युवक का कमरे में गड्ढे में मिला शव, पुलिस मौके पर
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना मंसूरपुर क्षेत्र नरा गाँव में लापता युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस की मौजूदगी में शव को गड्ढे से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि मृतक मोहम्मद हसन पिछले चार सालों से लापता था, जिसका आज एक कमरे में जमीन के नीचे गड्ढे में शव मिला है। आरोपी ने मृतक को अपने कमरे में मारकर गाड़ दिया था।
ग्रामीणों ने जतायी नाराजगी
ककरौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गंाव दौलतपुर मे सचिव कार्यालय से प्रधानमन्त्री व मुख्यमंत्री की तस्वीर हटाने से भाजपाईयों ने नाराजगी जाहिर की। ग्रामीणों का आरोप है कि थाना क्षेत्र के गंाव दौलतपुर मे स्थित सचिव कार्यालय से हटाई गई प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व किसान नेता चौधरी चरण सिंह की तस्वीरे हटाने का लगाया आरोप। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहंुची पुलिस मामले की जंाच पडताल मे जुट गई।
विधिक साक्षरता शिविर आयेाजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में माध्यमिक शिक्षा विभाग मुजफ्फरनगर द्वारा जिले के आम लोगो को जागरुक करने के उद्देश्य से १२ दिवसीय विधिक साक्षरता शिविर व डोर टू डोर अभियान संचालित किया गया व जिला जज द्वारा अभियान में उत्क्रष्ट योगदान करने वाले शिक्षको व छात्र छात्राओ को सम्मानित किया गया।
जिला जज सम्मानित चवन प्रकाश नें उपस्थित प्रधानाचार्यो व छात्राओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे समाज की महिलाओ के अपने अधिकारो व कर्तव्यो के प्रति जागरुक होने पर ही समाज में मे व्याप्त हिंसा व अपराध पर रोक लग सकती है। एक बालिका के शिक्षित होने पर केवल एक परिवार नही अपितु कई परिवार जागरुक होते है। विधिक साक्षरता अभियान के द्वारा माध्यमिक विद्यालय के बच्चो के माध्यम से अधिक से अधिक व्यक्तियो को जागरुक करने का प्रयास किया गया है और हमारे यह प्रयास सतत रुप में गतिमान रहेगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर नें बताया कि नवम्बर माह में जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयो में विधिक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए है जिसमें भारतिय संविधान में दिए गए मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य, ट्रंसजेन्डर के अधिकार, एस.सी. एस.टी. के अधिकार आदि के बारे में विस्तृत रुप से जानाकारी दी गई।
प्रधानाचार्य डॉ. विकास कुमार नें कहा कि जिला जज माननीय चवन प्रकाश जी के निर्देशन व कुशल मार्गदर्शन में ड्रग्स व धुम्रपान के युवाओ पर दुषप्रभाव, साइबर क्राइम से बचने के उपाये के बारे में छात्र-छात्राओ व अभिभावको को वाद विवाद प्रतियोगिताओ, निबन्ध प्रतियोगिताओ सुक्ष्म नाटिकाए आदि के माध्यम से जागरुक किया गया।
अभियान मे उत्कृष्ट योगदान देने वाले सम्मानित जिला जज द्वारा सनातन धर्म इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य, आर्य कन्या इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या डॉ. अरुणा त्यागी, सनातन धर्म कन्या इण्टर कालेज (शहर) मुजफ्फरनगर की प्रधानाचार्या रजनी गोयल व वैदिक पुत्री कन्या पाठशाला की प्रधानाचार्या डॉ. राजेश कुमारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिले में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओ में अपने अपने वर्गो में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओ वंशिका, प्रतिज्ञा, आकांशा, अवनि, ज्येष्ठी वर्मा, केशन नामदेव, राधिका सैनी, खुशी व खुशी यादव को भी जिला जज द्वारा प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफ्फरनगर सलोनी रस्तोगी का विशेष सहयोग रहा।
पम्पलेट के माध्यम से छात्राओं को किया जागरूक
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । विभिन्न थाना क्षेत्रों में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं/बालिकाओं को पम्पलेट वितरित कर जागरूक करने का कार्य लगातार जारी है। महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा, सम्मान, स्वावलमंबन, सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से जनपद के समस्त थानों की एण्टी रोमियो टीम द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्रों में पड़ने वाले स्कूलों, कोचिंग सेन्टरों, गांवों, बाजारों, सार्वजनिक स्थानों के आस-पास मिशन शक्ति फेज-४ अभियान के अन्तर्गत महिलाआ/बालिकाओं को जागरुक किया जा रहा है। अभियान के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के लिए समर्पित विभिन्न सेवाओं/हेल्पलाईन नम्बरों (ट्वीटर सेवा, डॉयल-११२, हेल्प लाइन-१८१, वुमेन पावर लाइन-१०९० आदि) के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए पम्पलेट वितरित कर जागरूक किया जा रहा है तथा सुरक्षा सम्बन्धी सुझावो का आदान प्रदान किया जा रहा है। बिना वजह खडे एवं घूम रहे व्यक्तियों/मनचलों/शौहदों की चेकिंग करते हुए सख्त चेतावनी दी जा रही है।
खतौली पुलिस ने वांछित को किया गिरफ्तार
खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियो के विरूद्ध धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी खतौली के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के पर्यवेक्षण मे म.उ.नि. श्रीमती गीता गुप्ता द्वारा दहेज अधि० मे वाछित अभि. योगेन्द्र कुमार पुत्र सुरेशचन्द नि. ग्राम युसुफपुर पिपलहेडा थाना खतौली मु.नगर सम्बन्धित को आवास विकास कालोनी के सामने गेट से गिरफ्तार किया गया है ।
यातायात नियमों को जागरूक किया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में यातायात माह नवम्बर २०२२ को सफल बनाने हेतु यातायात पुलिस द्वारा स्काउट कैडेटों को किया गया यातायात नियमों के प्रति जागरूक। यातायात नियमों के प्रति जागरूकता एवं सुरक्षित परिवहन को प्रोत्साहित करने के उददेश्य से प्रत्येक वर्ष नवम्बर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में आज दिनांक १२.११घ्.२०२२ को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल महोदय के निर्देशन में प्रभारी यातायात मय यातायात पुलिस द्वारा डीएस पब्लिक स्कूल, मुजफ्फरनगर में कार्यक्रम आयोजित कर उपस्थित अध्यापकों एवं स्काउट कैडेटों को सुरक्षित परिवहन को प्रोत्साहन के उददेश्य से यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी यातायात श्री रूप किशोर एवं यातायात उ०नि० श्री इन्द्रजीत सिंह द्वारा सभी कैडेटों को यातायात नियमों का पालन कर प्रतिदिन होने वाले हादसों से बचाव की जानकारी दी गई एवं साथ ही सुरक्षित सफर तय करने के प्रति कैडेटों को जागरूक किया गया। प्रभारी यातायात द्वारा बताया गया कि वर्तमान में यातायात नियमों की अनदेखी के कारण सड़कों पर प्रतिदिन होने वाले हादसों में जनहानि हो रही है, जिसमें इन हादसों से हम अपना बचाव कर सकते हैं, यदि हम यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित सफर के लिए जागरूक बनें।
यातायात पुलिस की ओर से यातायात माह में प्रतिदिन यातायात नियमों के प्रति व्यापक जागरूकता अभियान चलाने के साथ साथ सघन चेंकिग अभियान चलाकर काली फिल्म, बिना सीट बेल्ट, तीन सवारी मोटरसाइकिल, बिना हेलमेट तथा नो इंट्री का पालन न करने वाले वाहनों/वाहन चालकों के विरूद्ध डट एक्ट के तहत कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
पुलिस ने वारंटी को दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाये जा रहे वारण्टियो की गिरफ्तारी के अभियान के दौरान व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी के कुशल निर्देशन मे थाना ककरौली पुलिस द्वारा पप्पू सैनी पुत्र आशाराम सैनी निवासी ग्राम तेवडा थाना ककरौली को गिरफ्तार कर न्या० के समक्ष पेश हेतु थाना से रवाना किया जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० मोहित कुमार, का० मोहन कुमार, का० कुलदीप कुमार शामिल रहे।
गंगनहर में गिरे युवक, एक की मौत, दो सकुशल बचे
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) भोपा में शुक्रवार देर शाम भोपा क्षेत्र के निरगाजनी गंग नहर झाल पर बाइक सवार तीन दोस्त नहर में गिर गये, जिसमे दो युवकों को बाहर निकाल लिया गया जबकि एक युवक की नहर में तलाश की जहां बाद में युवक का शव निरगाजनी झाल के समीप बरामद हुआ। युवक के स्वजन भी मौके पर पहुंच गए थे। बता दें कि सहारनपुर के कोतवाली देवबन्द निवासी रहीम पुत्र रमजानी १८ वर्ष अपने दोस्त हैदर पुत्र राशिद १९ वर्ष और फारुख पुत्र मंगल २१ वर्ष के साथ शुक्रवार की देर शाम बाइक द्वारा अपनी बहन के यहां ककरौली थाना के गांव खेड़ी फिरोजाबाद जा रहे थे। जैसे ही वह भोपा थाना क्षेत्र के निरगाजनी नहर झाल पर पहुँचे तभी सामने से आ रही कार की तेज लाइट में उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया। बाइक अनियंत्रित होकर गंग नहर में जा गिरी वहां से गुजर रहे राहगीरों ने किसी प्रकार रहीम और हैदर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लेकिन फारुख का कोई पता नही चल सका। रात में ही मौके पर पहुँची पुलिस द्वारा फारुख की तलाश जारी थी। बीती रात्रि सहारनपुर के देवबंद क्षेत्र के रहीम उसका दोस्त हैदर व फारुख बाइक द्वारा ककरौली क्षेत्र के खेड़ी फिरोजाबाद गांव जाते समय भोपा क्षेत्र के निरगाजनी गंग नहर झाल पर बाइक टकराने पर गंग नहर में जा गिरे थे, जिसके बाद दो युवकों को बचा लिया गया था किंतु फारुख का कोई सुराग नहीं लग सका था। पुलिस व गौताखोर टीम गंगनहर में युवक की तलाश में लगे हुए थे कि इसी बीच आज दोपहर के समय गंगनहर में डूबे फारूख का शव गांव निरगाजनी झाल के समीप बरामद हो गया।
मथुरा में डांस सिंगिंग कंपटीशन स्पोर्ट्स चौंपियनशिप अद्भुत अद्वितीय टैलेंट प्रदर्शन करेगी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) गांधी कॉलोनी गांधी वाटिका के सामने मेन रोड पर स्थित मैजिक डांस एकेडमी मथुरा में १९ नवंबर २० नवंबर उत्तर प्रदेश डांस सिंगिंग स्पोर्ट्स चौंपियनशिप कंपटीशन में अपना टैलेंट का प्रदर्शन करेगी यह जानकारी एकेडमी के संस्थापक डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा (प्रशिक्षित श्यामक डावर अंतरराष्ट्रीय डांस केंद्र मुंबई ) ने दी है उन्होंने बताया कि मैजिक डांस अकैडमी मथुरा में डांस सिंगिंग कंपटीशन जबरदस्त तरीके से लड़ेगी इसमें मुख्य आकर्षण का केंद्र मैजिक डांस एकेडमी के दिव्यांग डांसर रहेंगे उल्लेखनीय है कि मैजिक डांस एकेडमी पर कई दिव्यांग डांसर जो ना बोल सकते हैं ना सुन सकते हैं ना चल सकते हैं ना देख सकते हैं अपने टैलेंट को दिखाएंगे और साथ ही साथ पूरी टीम मथुरा में जाएगी बी.एस.ए. कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलोजी मथुरा में अपने टैलेंट का लोहा मनवा आएगी डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा सहारनपुर मंडल प्रभारी उत्तर प्रदेश सिंगिंग एंड डांस स्पोर्ट्स चौंपियनशिप ने जानकारी देते हुए बताया गांधी कॉलोनी मैजिक डांस एकेडमी पर तैयारियां जोर शोर से चल रही है सभी डांसरों में जबरदस्त जोश बना हुआ है मैजिक डांस एकेडमी ने राष्ट्रीय स्तर पर मुजफ्फर नगर का नाम रोशन किया है और सभी डांसरों जिनमें कई दिव्यांग डांसर भी है (जम्मू कटरा मुस्कान चौरिटेबल ट्रस्ट) दिल्ली का लाल किला आगरा (वृंदावन दिव्यांग टैलेंट शो साध्वी ऋतंभरा जी के सानिध्य में) मुरादाबाद( भारत-पाकिस्तान सीमा बॉर्डर जम्मू श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड) (मुंबई नेशनल परफॉर्मिंग आर्ट्स ग्रुप)(सहारनपुर उत्तर प्रदेश डांस सिंगिंग स्पोर्ट्स चौंपियनशिप)( हापुड़ लव-कुश ज्वेलर्स के सौजन्य से) (झारखंड रतन टाटा स्टील फाउंडेशन के सौजन्य से)( सहारनपुर उत्तर प्रदेश सिंगिंग एवं डांस स्पोर्ट्स चौंपियनशिप )अपने टैलेंट का लोहा मनवा चुके हैं और मुजफ्फरनगर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है दिव्यांग डांसरों सहित सभी डांसरों ने गोल्ड मेडल सिल्वर मेडल रजत मेडल , प्रशस्ति पत्र डांस कंपटीशन में जीत चुके हैं श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट रजिस्टर्ड दिव्यांगों को समर्पित संस्था की ओर से कार्यक्रम की सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी है
राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) डिस्ट्रिक्ट जज चवन प्रकाश ने फीता काटकर लोक अदालत का शुभारम्भ किया। जिला जज चवन प्रकाश ने दूसरे जजों व वकीलों से कहा कि कहा न्यायपालिका में रखे विश्वास मुकदमों को जल्द सुल्टाने का काम करे। नोडल प्रभारी व एडीजे शक्ति सिंह व जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा की जमकर की तारीफ। आज लोक अदालत में लंबित मुकदमों का निस्तारण जिला जज लोक अदालत के सौजन्य से हुआ। लोक अदालत शुभारंभ में जिला जज चवन प्रकाश ,एडीजे 13 व नोडल प्रभारी शक्ति सिंह,जज मयंक जायसवाल, जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा, एलडीएम पीएनबी बीएस तोमर बार संघ सचिव सुनील मित्तल सहित न्यायालय परिषर के न्यायाधीश एडवोकेट व बैंक कर्मचारी मौजूद रहे।
सुलह समझौता कराकर कराया 15 विवाहित जोड़ों का समझोता
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफ्फरनगर के द्वारा लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें सुला समझौतों के आधार पर वादों का निस्तारण किया गया इस अवसर पर जनपद मुजफ्फरनगर की कई तहसीलों से आए विवाहित जोड़ों के वाद-विवाद का समझौता कराया गया जिसमें १५ जोड़ों के सलाह समझौता कराकर उन्हें उनके घर भेजा गया आपको बता दें कि लगातार राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से सला समझौता करा कर कई वाद विवादों का निस्तारण कराया जाता है उसी को लेकर राष्ट्रीय लोक अदालत ने काफी भीड़ भी देखने को मिली इस अवसर पर परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश सत्यनाथ उपाध्याय ने जानकारी देते हो बताएं लगातार लोक अदालत में परिवार विवादों का निपटारा किया जाता है और सुलह समझौता कराकर दोनों विवाहित जोड़ों को मिलाकर उनके घर भेजा जाता है आपको बता दें कि इस अवसर पर रामनेत अपर प्रधान न्यायधीश परिवार न्यायालय, दीप कांत मणि अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय एवं परिवार न्यायालय परामर्शदाता अंतिमा सिंह पूजा शर्मा प्रवीण कुमार मीनाक्षी शर्मा आदि मौजूद रहे।
स्टेट हाइवे से रोहाना लिंक मार्ग किया स्वीकृत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पूर्व जिलामंत्री भाजपा सुशील त्यागी के द्वारा एक प्रस्ताव मुजफ्फरनगर सहारनपुर स्टेट हाइवे ५९ से रोहाना खुर्द लिंक मार्ग १.७०० किमी क्षति ग्रस्त हो गया था।जिसमार्ग से रोहाना कलां, रोहाना खुर्द, मतोली आदि के किसान अपना गन्ना चीनी मिल में आपूर्ति करते है। यह सड़क ३ वर्षो से टूटी पड़ी थी। सड़क निर्माण करने के लिये ५ माह पूर्व अधिशासी अभियंता के साथ ही लखनऊ में माननीय कुँवर ब्रजेश सिंह लोक निर्माण विभाग को बापू भवन उनके कार्यालय में एक पत्र दिया था। मंत्री कुँवर ब्रजेश सिंह की संतुति पर विभाग के द्वारा ४ नवम्बर को स्वीकृत किया गया है। जिससे रोहाना मार्ग पर शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू होगा। जिससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल पैदा हुआ। उक्त लिंक मार्ग के निर्माण कार्य का उद्घाटन मा मंत्री कुँवर ब्रजेश सिंह आचार सहिता हटने के बाद करेंगे।
युवती की मौत से कोहराम
चरथावल। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) युवती की मौत से परिजनो मे कोहराम मच गया। मौके पर पहंुची पुलिस मामले की जांच पडताल मे जुट गई। सूत्रो के अनुसार थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गंाव कुल्हैडी निवासी अनीस की बेटी ने अज्ञात कारणो के चलते घर मे रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड गई। इस हादसे पर पडौसियों सहित कई ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहंुच गई। सदिग्ध परिस्थितियो मे युवती की मौत के मामले मे पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिर्पोट व मामले की जांच के पश्चात ही इस सम्बन्ध मे कुछ कहा जा सकेगा। युवती की मौत से परिजनो मे कोहराम मच गया है।
शिक्षा के बिना समाज की तरक्की सम्भव नहीं
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) भारत रत्न से सम्मानित शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्ला खघं के पौत्र प्रसिद्ध शहनाई वादक आफाक हैदर ने कहा कि शिक्षा के बिना कोई भी समाज किसी भी क्षेत्र में तरक्की नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि आज जो समाज के हालात है उसके लिए हम खुद जिम्मेदार है वजह है कि तालीम से दूर होकर दूसरे कामों में हमने अपना वक्त खराब किया है। उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारे को आगे बढ़ाते हुए समाज में फैली बुराइयों को छोड़ने का संकल्प दिलाया। उन्होंने यहां पहुंचे समाज के लोगों से बच्चों को दीनी और दुनियावी तालीम हासिल कराने पर जोर दिया। आफाक हैदर मीर मिरासी फाउंडेशन के प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे उन्होंने मीर मिरासी फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन करने वाले बच्चे बुजुर्गों को सम्मानित कर मीर मिरासी फाउंडेशन ने शिक्षा के प्रति जागरुक करने की जो कोशिश की वह एक अच्छी पहल है। विशिष्ट अतिथि के रुप में मोहम्मद शमशाद उर्फ रानू व उत्तरप्रदेश श्रम विभाग सलाहकार बोर्ड समिति के सदस्य उस्मान आघाई मीर रहे। कार्यक्रम संयोजक हाजी मोहम्मद वक्कास मीर, एडवोकेट आरिफ मीर, डॉ धनपत मीर, डॉ रईस मीर, इसरार मीर पदमनगली, नवाब मीर ने अतिथियों का बुकें देकर स्वागत किया। दिलशाद खान व शीबा मीर के संयुक्त संचालन में आयोजित समारोह में डॉ मेहरबान मीर एमबीबीएस, डॉ अरशद क्च. . रू.स्, डॉ शाहवेज मीर बीईएमस, मोहम्मद अनस मीर मॉडलिंग कलाकार, शामली के ग्राम विकास अधिकारी तनवीर मीर , सूफियाना कव्वाल मेहराज वारसी मीर, दिल्ली सरकार के अधिवक्ता मोहम्मद आरिफ मीर एडवोकेट सहित कई दर्जन छात्र छात्राओं और हाफिज ए कुरान और मौल्लिम की डिग्री हासिल करने वाले बच्चों को पुरुस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर रईस मीर, आरिफ एडवोकेट, डॉक्टर शाहवेज, नवाब मीर , अयन, नईम मीर का सहयोग रहा।
अब शाम को चाय के साथ जेल बंदियों को मिलेंगे बिस्कुट
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) शासन ने जेल मैनुअल में बदलाव किया हैं। नये नियमों के अनुसार जेल में बंद बंदियों को त्योहार पर खीर, हलवा तथा सेवंई बांटी जाएगी। बंदियों को केंटीन में समोसा, मिठाई, कोल्ड ड्रिंक व अन्य स्वास्थ्य वर्धक सामान भी मिला करेगा। लाभांश का दस प्रतिशत जेल कल्याण फंड में जमा होगा।
जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने बताया कि जेल मैनुअल में शासन ने कई बदलाव किए है। एक तो रविवार को मिलाई पर प्रतिबंध लगाया है उसके स्थान पर शनिवार को मिलाई की अनुमति दी गई है। रविवार को साप्ताहिक बंदी का नाम दिया गया है। यह नई व्यवस्था तीन नवंबर से लागू हो गई है। अभी तक बंदियों को सुबह चाय दी जाती थी, लेकिन अब शाम को चाय के साथ चार बिस्कुट भी दिए जाएंगे। जेल कैंटीन में अब बेकरी के सामान, दूध, नमकीन, बिस्कुट व पैकेट बंद सामान के अलावा उबले अंडे, कोल्ड ड्रिंक और मिठाई के साथ अन्य स्वास्थ्य वर्धक सामान भी मिलेगा। मूल लागत के अलावा दस प्रतिशत पैसा ज्यादा लिया जाएगा। यह दस प्रतिशत जेल कल्याण फंड में जमा कराया जाएगा।
निःशुल्क नेत्र शिविर 13 को
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सतीश चन्द गोयल सी.ई.ओ टिहरी आयरन एंड स्टील कास्टिंग लि. ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि 13 नवम्बर को विद्यालय परिसर में सुबह दस बजे से एक बजे तक कैम्प का वरदान सेवा संस्थान, गाजियाबाद के सहयोग से हमारे संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय हरबंस लाल गोयल एवं स्वर्गीय विमलावती देवी जी के सम्मान में आँखों के निरूशुल्क विराट कैंप का आयोजन किया जा रहा है।