Muzaffarnagar News: निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण सम्बन्ध में बैठक का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।। आगामी लोकसभा निर्वाचन-२०२४ की तैयारी हेतु निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण एवं मतदेय स्थलो के संम्भाजन/परिवर्तन के प्राप्त प्रस्ताव सम्बन्ध में समस्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/महासचिव के साथ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में लोकवाणी सभा कक्ष कलेक्ट्रेट मे बैठक की गयी।
राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन-२०२४ की तैयारी हेतु निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण एवं मतदेय स्थलो के संम्भाजन/परिवर्तन के प्राप्त प्रस्ताव सम्बन्ध में समस्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/महासचिव के साथ जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में लोकवाणी सभा कक्ष कलेक्ट्रेट मे बैठक की गयी। जिसमें सभी राजनैतिक दलों के अध्यक्ष महासचिव, मा० सांसद एवं विधायक प्रतिनिधि को विधान सभावार बी०एल०ए० नियुक्त किये जाने सम्बन्धी निर्देश, प्राप्त फार्म,६,७, एवं ८ की सूचना तथा मतदेय स्थलों संम्भाजनध्परिवर्तन प्रस्ताव दिये गये है,मतदेय स्थलों संम्भाजनध्परिवर्तन प्रस्ताव पर विस्तृत से चर्चा की गई।
जनपद मे १३५० से अधिक मतदाता वाले मतदान स्थलो के सम्भाजन मे विधान सभा चरथावल मे ०३, विधान सभा पुरकाजी मे ०६ विधान सभा मुजफ्फरनगर मे ०१, तथा खतौली मे ०२ अर्थात कुल १२ मतदेय स्थलो की वृद्धि हुई है। बुढाना व मीरापुर के मतदेय स्थलो की संख्या मे कोई वृद्धि नही हुई हे।
Muzaffarnagar मे कुल ०२ मतदान केन्द्रो मे वृद्धि हुई। जनपद मे भवन क्षतिग्रस्त होने ,जीर्ण-शीर्ण अवस्था मे होने व अन्य कारणो से ०७ मतदान केन्द्र परिवर्तन एवं ३२ मतदेय स्थल के परिवर्तन पर विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/महासचिव को अपने अपने बी०एल०ए० समय से नियुक्त करा कर सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया।
१८ से १९ आयु वर्ग के मतदाताओ के नाम निर्वाचक नामावली मे सम्मिलित करने हेतु दिनांक २१.०८.२०२३ (सोमवार) को डिग्री कालेज मे प्रधानाचार्य एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के सहयोग से विशेष कैम्प आयोजित कराने हेतु सभी उपजिलाधिकारियो को निर्देशित किया गया।
बैठक मे श्री नरेन्द्र बहादूर सिंह अपर जिलाधिकारी(प्रशासन), श्री विकास कश्यप नगर मजिस्टेऊट, श्री अरूण कुमार उपजिलाधिकारी बुढाना, श्री सुबोध कुमार उपजिलाधिकारी जानसठ, श्रीमती अपूर्वा यादव उपजिलाधिकारी खतौली, निकिता डिप्टी क्लेक्टर ,श्री अभिषेक शाही तहसीलदार सदर श्री संजीव कुमार सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत एवं नगरीय निकाय) श्री अनिल कुमार सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं समस्त राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो एवं मा० सांसद एवं विधायक प्रतिनिधि ने प्रतिभाग किया।

