Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: डी ए वी कॉलेज मुजफ्फरनगर के छात्रसंघ संयुक्त सचिव अमन जैन के नेतृत्व में प्राचार्य के नाम सौंपा ज्ञापन

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) छात्रसंघ नेता अमन जैन ने बीएससी बीएससी (बायोटेक्नोलॉजी) प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर को परीक्षा परिणाम को वापस लेने की मांग की । आज डी ए वी कॉलेज मुजफ्फरनगर के छात्रसंघ संयुक्त सचिव अमन जैन के नेतृत्व में बीएससी (बायोटेक्नोलॉजी) प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर के छात्र छात्राओं ने माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर के कुलसचिव के नाम प्राचार्य डॉ संजीव मित्तल को ज्ञापन सौंपा।

छात्रसंघ नेता अमन जैन ने बताया कि डीएवी पीजी कॉलेज मुजफ्फरनगर के बीएससी (बायोटेक्नोलॉजी) प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर के छात्र छात्राओं का परीक्षाफल असंतोषजनक घोषित हुआ है जिसमें विद्यार्थियो को अधिक संख्या में अनुतीर्ण किया गया है। विद्यार्थियो के घोषित परीक्षाफल के अनुसार अधिकतर विद्यार्थियो के विषयो में शून्य अंक दर्शाए गए हैं और अधिकांश विद्यार्थियों के कई विषयो में ५ से कम अंक दिए गए है साथ ही अधिकांश छात्र -छात्राओं को ३ से ४ विषय में अनुत्तीर्ण किया गया है

जिससे अनुमान है कि मूल्यांकन सही ढंग से नहीं किया गया है। इस त्रुटि से विद्यार्थियो का भविष्य अंधकारमय हो सकता है इसीलिए समस्त छात्र छात्राएं की मांग है की विद्यार्थियो की कॉपी की जांच पुनः निष्पक्ष और सही ढंग से कराई जाएं और विद्यार्थियो का संशोधित परीक्षाफल पुनः घोषित करते हुए वर्तमान घोषित परीक्षाफल में हुई गड़बड़ी को सार्वजनिक करते हुए दोषियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही की जाए यदि ऐसा नहीं होता है तों छात्र संघ एवं विद्यार्थी उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे जिसका दायित्व विश्वविद्यालय प्रशासन का होगा।

इस पर प्राचार्य डॉ संजीव मित्तल ने आश्वासन देते हुए कहा कि विश्वविधालय को इस मामले में अवगत कराया जाएगा और शीघ्र ही समस्या का समाधान कराया जाएगा।इस मौके पर रुचिन नरवाल, नदीम, नीरज, अदीबा खान, आदित्य कुमार, अनुष्का त्यागी, अवि तालियान, किरण, वर्निका त्यागी, अंजलि तोमर, उन्नति, मेघा, मनताशा प्रवीण, निक्की, सारा, शोएब, अनस, काजल आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रहे…

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 19795 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

2 thoughts on “Muzaffarnagar News: डी ए वी कॉलेज मुजफ्फरनगर के छात्रसंघ संयुक्त सचिव अमन जैन के नेतृत्व में प्राचार्य के नाम सौंपा ज्ञापन

  • Avatar Of Lenapanton lenapanton

    Good info. Lucky me I discovered your blog by chance (stumbleupon).
    I’ve book marked it for later!

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − one =