Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही भाजपा सरकारः जयंत चौधरी

सिसौलीMuzaffarnagar News:प्रदेश सरकार किसानों की समस्याओं की अनदेखी कर रही है। सरकार द्वारा किसानों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। लखीमपुर खीरी प्रकरण ने अंग्रेजों के शासन याद दिला दिया है जिस प्रकार अंग्रेज उत्पीड़न करते थे उसी प्रकार मौजूदा सरकार में किसान हितों की अनदेखी की जा रही हैं

इतना ही नहीं किसानें पर बर्बरतापूर्वक गाड़ी चढाकर उनकी हत्या कर दी गयी है। किसानों के मसीहा स्व. बाबा चौ. महेंद्र सिंह टिकैत जीवन पर्यन्त किसान हितों की रक्षा के लिए संघर्षरत रहे। उन्होंने अपने जीवनकाल में कई ऐतिहासिक संघर्ष किये। जिन्हे किसान हितों में मुकाम तक पहुंचाकर ही दम लिया।

भाकियू की राजधानी सिसौली में भाकियू के संस्थापक अध्यक्ष किसानों के नेता स्व. चौ. महेंद्र सिंह टिकैत के 86वें जन्मदिन पर आयोजित किसान सभा एवं श्रद्धाजंलि सभा में किसानों के भाकियू कार्यकर्ताओं एवं दूर दराज से आये सैकडों किसानों को सम्बोधित करते हुए रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी ने उक्त उद्गार व्यक्त किये।

रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी ने कहा कि किसान हितों के लिए वे हमेशा तत्पर है तथा आप सभी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर किसान मजदूरों की हितों की रक्षा के लिए सदैव साथ रहेंगे। रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी ने स्व. चौ. महेंद्र सिंह टिकैत की किसान भवन स्थित आदमकद मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि अर्पित की।

भाकियू सुप्रीमो चौ. नरेश टिकैत के सिसौली स्थित घेर में आयोजित श्रद्धाजंलि सभा में भाकियू सुप्रीमो चौ. नरेश टिकैत, पूर्व विधायक राजपाल सिंह बालियान, पूर्व मंत्री धर्मवीर सिंह बालियान, पूर्व विधायक राव वारिस, भीम आर्मी अध्यक्ष चन्द्रशेखर, राकेश त्यागी, राजेंद्र तोमर, किसान नेता कमल मित्तल, किसान नेता राजीव बालियान एडवोकेट, रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर, सोमपाल प्रधान, भाकियू नेता धर्मेन्द्र मलिक, गौरव टिकैत, चन्द्रसिंह टिकैत, शाह आलम आदि ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किये।

किसान भवन में आयोजित श्रद्धाजंलि सभा से पूर्व जयंत चौधरी ने सिसौली में आयोजित प्रो. कबड्डी प्रतियोगिता का उदघ््ाटन किया। इस दौरान आयोजन समिति जयंत चौधरी को बुके भेंटकर स्वागत किया।

इस अवसर पर जयंत चौधरी ने कहा कि सरकार को खेलों को प्रोत्साहन देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भविष्य में वे प्रयास करेंगे कि खेलों को तहसील व ब्लॉक स्तर तक भी प्रोत्साहित किया जाये। इस दौरान जयंत चौधरी का खाप चौधारियों द्वारा पगडी पहनाकर स्वागत किया।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15094 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × two =