Muzaffarnagar News- वीर सपूतो के बलिदान से भारत माता को परतन्त्रता की बेडियों से छुटकारा मिला था-सतेन्द्र सिंह
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। पश्चिमांचल निर्माण पार्टी के शिविर कार्यालय साऊथ सिविल लाईन मुजफ्फरनगर मे २३ मार्च शहीदी दिवस के अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों/सदस्यों की बैठक का आयोजन कर अमर शहीद सरदार भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर उपस्थित भागीदारों को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह ने कहा आज के ही दिन २३ मार्च १९३१ को क्रूर अंग्रेजो ने तीनो को निर्दयता के साथ फांसी के फंदे पर लटका दिया था ।तीनो ने हंसते हंसते फांसी के फंदे को चूम लिया था ।जरा भी सिकन उनके मस्तिष्क पर नही था।ऐसे वीर सपूतो के बलिदान से भारत माता को परतन्त्रता की बेडियों से छुटकारा मिला था ।
हम अपने देश के शहीदो नमन करते हैं। जब जब भारत माता पर खतरा मण्डराता है हमारा सैनिक डटकर उसका मुकाबला करता है।देश को आजाद कराने मे चन्द्रशेखर आजाद ,अश्फाक उल्ला खां आदि ने बलिदान दिया है ।देश बलिदानियों की शहादत को कभी नही भुला सकता । वीर सपूतो को वही सच्ची श्रद्धांजलि होगी जब हम उनके बताए रास्तो पर चलेंगे।
पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डाक्टर इमरान राव, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डाक्टर राजेश कुमार ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजीव कुमार मित्तल, सदस्य जफर अब्बास, राजेश सिंह जडौदा जटट सहारनपुर ,फेडरेशन आफ जाट मुस्ल एशोसिएशन के वरिष्ट उपाध्यक्ष साजिद त्यागी आदि ने तीनो शहीदो के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। डाक्टर सतेन्द्र सिंह ने कहा मात्र राजनीति करना ही हमारी पार्टी की प्राथमिकता नही है ।
पार्टी बेटी पढाओ बेटी बचाव,जल बचाव वृक्ष लगाओ, स्वच्छता व स्वास्थ्य शिक्षा गोष्टियो का आदि सामाजिक कार्यों का प्रचार प्रसार कर लोगो को जागरूक करने का कार्य भी कर रही है।शहर की मलिन बस्तियो व सुदुर ग्रामीण क्षेत्रो मे चिकित्सा शिविरो का आयोजन कर रोगियों के स्वास्थ्य की जांच कर निशुल्क औषधिया प्रदान करने का कार्य पिछले कई वर्षो से कर रही है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगो को उनका हक दिलाने के लोगों को बडा आन्दोलन करने के लिए प्रेरित कर रही है।अलग राज्य गठन हमारी जिद नही हमारा हक है जिसे हम लेकर रहेंगे ।

