News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

राष्ट्र के निर्माण में गुर्जर समाज का सहयोग सर्वोपरि रहाः नागर
युवा पीढ़ी को शिक्षित जरूर करेः विधायकMuzaffarnagar News
जानसठ।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) गुर्जर सम्राट मिहिर भोज ट्रस्ट के द्वारा अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस का आयोजन रोटरी क्लब सर्कुलर रोड मुजफ्फरनगर में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिजनौर सांसद मलूक नागर, खतौली विधायक मदन भैया मीरापुर विधायक चंदन सिंह चौहान पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा यशपाल पवार पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रमा नागर पूर्व ब्लाक प्रमुख मोरना उमा सिंह संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी कपिल मावी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। बिजनौर सांसद मलूक नागर ने कहा की कार्यक्रम का विषय राष्ट्र निर्माण में गुर्जर समाज की भूमिका, यदि राष्ट्र निर्माण की बात होती है और उसमें गुर्जर जाति को सम्मिलित न किया जाए तो राष्ट्र निर्माण की बात करना बेमानी होगा, गुर्जर समाज सदैव ही राष्ट्रहित में काम करता रहा है। विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए खतौली विधायक मदन भैया ने कहा कि हम तभी राष्ट्र के निर्माण में सहभागी हो सकते हैं जब हमारा समाज मजबूत हो हम एक साथ चल कर आगे बढ़े और राजनीति के क्षेत्र में भी मजबूत हो तभी हम राष्ट्र निर्माण के लिए भी बेहतर रूप से काम कर पाएंगे। मीरापुर विधायक चंदन सिंह चौहान ने अपने वक्तव्य में कहा कि समाज ही सर्वोपरि है। संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी कपिल मावी ने अपने संबोधन में बोलते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए हमें अपनी आने वाली पीढ़ी को मजबूत करना होगा शिक्षित करना होगा हमारे बच्चे पढ़ लिखकर अच्छे पदों पर बैठे हैं तभी हम राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रमा नागर ने अपने वक्तव्य में कहा कि गुर्जर समाज की बहनों को भी समाज के लिए समय निकाल कर आगे आना चाहिए और अपनी भूमिका समाज में अदा करनी चाहिए अपने अध्यक्षीय भाषण में बोलते हुए डॉ कलम सिंह ने कहा कि शिक्षा ही एकमात्र ऐसा साधन है जिसके द्वारा हम राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं अपने समाज के साथ-साथ हम राष्ट्र को भी मजबूत कर सकते हैं ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशु तोमर ने पधारे हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ट्रस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिनव नागर, राष्ट्रीय महासचिव विकास कुमार मोतला, मीडिया प्रभारी मंगल सिंह गुर्जर, राष्ट्रीय महासचिव नितिन सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 

 

विद्यालयों का निरीक्षण कर दिये दिशा निर्दशMuzaffarnagar News
खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) कक्षा १ से ८ तक वार्षिक् परीक्षाएं को ध्यान मे रखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा जनपद के ब्लॉक खतौली अंतर्गत परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा जनपद के ब्लॉक खतौली अंतर्गत परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। परीक्षाएं पूर्ण रूप से अनुशासन के साथ सुचिता पूर्ण ढंग से संपादित कराई जा रही है। निरीक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं तथा स्टाफ की उपस्थिति निम्नवत् पाई गई-
उच्च प्राथमिक विद्यालय खानुपुर खतौली में पंजीकृत कुल १०९ बच्चों के सापेक्ष ८९ छात्र-छात्राएं उपस्थित तथा कार्यरत स्टाफ ६ स० अ०, ०१ शिक्षामित्र, ०१ चतुर्थ श्रेणी के सापेक्ष सभी उपस्थित पाए गए।
उच्च प्राथमिक विद्यालय सोंटा मे कुल पंजीकृत १८३ बच्चों के सापेक्ष १६८ बालक बालिकाएं उपस्थित तथा कार्यरत स्टाफ प्रधानाध्यापक सहित ७ अध्यापक, ०१ शिक्षामित्र व ०१ चतुर्थ श्रेणी के सापेक्ष श्री विवेक कुमार सहायक अध्यापक आकस्मिक अवकाश पर पाए गए। ।
प्राथमिक विद्यालय सोंटा-२ मे पंजीकृत कुल ५५ बच्चों के सापेक्ष सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित, विद्यालय में कार्यरत २ अध्यापक व २ शिक्षामित्रों के सापेक्ष सभी उपस्थित मिले।
प्राथमिक विद्यालय जहांगीरपुर के निरीक्षण के समय पंजीकृत ४९ बच्चों के सापेक्ष ४४ छात्र-छात्राएं उपस्थित, तथा कार्यरत सभी अध्यापक उपस्थित मिले।
प्राथमिक विद्यालय घासीपुरा के निरीक्षण के समय विद्यालय में पंजीकृत कुल १७५ बच्चों के सापेक्ष १४९ बालक बालिकाएं उपस्थित, तथा कार्यरत स्टाफ प्रधानाध्यापक सहित ७ अध्यापक एवं ०१ शिक्षामित्र के सापेक्ष श्रीमती रूबी चौधरी सहायक अध्यापिका आज दिनांक २३ मार्च २०२३ से तथा श्रीमती नेहा कनौजिया सहायक अध्यापक दिनांक २० मार्च २०२३ से बाल्य देखभाल अवकाश हैं।

 

टी.बी.उन्मूलन का लिया संकल्पMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जिला चिकित्सालय स्थित रेडक्रास भवन में विश्व क्षय रोग दिवस 2023 के संदर्भ मे एक मीडिया कार्यशाला आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता सीएमओ डा.एम.एस.फौजदार ने की तथा संचालन डा.लोकेश ने किया। मीडिया कार्यशाला मे जानकारी दी गई कि विश्व अक्षय रोग दिवस के संदर्भ मे पूरे जनपद में चार दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। गत 22 मार्च को जनपद के समस्त ब्लॉक में सभी स्कूल कॉलेजो में आर.बी.एस टीम द्वारा गोष्ठीयां आयोजित की गई। इसी क्रम मे 23 मार्च को मीडिया कार्यशाला आयोजित कर पत्रकारों को रोग सम्बन्धी जानकारी दी गई। शुक्रवार 24 मार्च को राजकीय इंटर कॉलेज के क्रीडा स्थल पर एक मेला आयोजित किया जाएगा। जहां पर ऑडियो-वीडियो तकनीक से प्रधानमंत्री का उदबोधन दिखाया जाएगा। और उसके बाद जीआईसी ग्राउण्ड से सूजरू चूंगी तक मोटर साईकिल जागरूकता रैली आयोजित की जाएगी। इसी संदर्भ मे 25 मार्च दिन शनिवार को जिले के सभी ग्राम प्रधानो की मीटिंग सम्बन्धित सीएचसी पर आयोजित की जाएगी। पत्रकारो को बताया गया कि यदि किसी व्यक्ति को दो हफ्ते से अधिक खांसी की शिकायत है और बलगम भी आ रहा है तो सम्भवतः उसे टी.बी. हो सकता है। अतः ऐसे रोगी की जांच जरूरी है। और सभी सरकारी अस्पतालो मे टी.बी. की निःशुल्क जांच व उपचार की सुविधाएं जरूरी है। टी.बी.मरीजों को उपचार के दौरान पांच सौ रूपये की सहायता उनके खाते के माध्यम से दी जाती है। चाहे मरीज सरकारी डाक्टर से अथवा प्राईवेट डाक्टर से उपचार ले रहा हो।
मीडिया कार्यशाला मे जिला स्वास्थ्य सूचना अधिकारी डा.गीतांजली वर्मा,डीपीसी सहबान उलहक, डीपीपीएमसी प्रवीण कुमार, एसटीएस शशि शर्मा, डीपीटीसी विप्रा, डीईओ संजीव कुमार सहित टी.बी. उन्मूलन अभियान की टीम मौजूद रही।

 

सपाईयों ने दी श्रद्धाजंलिMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। समाजवादी पार्टी कार्यालय महावीर चौक पर श्री राममनोहर लोहिया जी के संस्मरणों पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। साथ ही आज ही के दिन अंग्रेजो द्वारा फाँसी चढाये गए वीर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के जीवन के संस्मरण याद किये गए।
विचार गोष्ठी में बोलते हुए ईलम सिंह व राकेश शर्मा ने कहा की आज के माहौल में हम सभी लोहिया जी ओर भगत सिंह जी के जीवन आदर्शो पर चलकर देश के युवाओं को प्रगति के पथ पर ले जा सकते है।
अलीम सिद्दीकी व सोमपाल भाटी ने संयुक्त रूप से कहा कि लोहिया जी ने देश के सविंधान के अनुरूप समता मूलक समाज की स्थापना के लिये अपना पूर्ण जीवन समर्पित किया था। आज देश के युवाओं को चाहिये कि वो लोहिया जी के समाजवाद की प्रस्तावना को अपने जीवन मे उतारकर देश मे सौहार्द और प्यार का वातावरण बनाने की कोशिश करे।
विचार गोष्ठी में मुख्य रूप से सचिन त्यागी वरिष्ठ सपा नेता, वरिष्ठ सपा नेता शमशाद अहमद, दिलशाद अंसारी, नईम प्रभारी, रमेश शर्मा, नदीम राणा, मीर हसन (चौयरमेन), सलीम अंसारी, मीडिया प्रभारी शशांक त्यागी मौजूद रहे।

 

संकीर्तन का हुआ आयोजन
खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) माता रानी के नवरात्रि पर श्री सिद्ध पीठ दुर्गा मंदिर, खतौली में माता रानी की चौकी समाज सेवी गौरी शंकर गौरी एवं परिवार के आयेजन में श्री खतौली दुर्गा संकीर्तन मण्डल (रजि.) द्वारा सम्पन्न हुई। इस धार्मिक कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित होकर अपनी हाजिरी लगाई व माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान तेजिंद्र, मोहन भाटिया, धीरज सूरी, राजीव ग्रोवर, हरीश भसीन, राजेंद्र तनेजा, अमरनाथ फुटेला, राजपाल नारंग, दिनेश सूरी, रवि ग्रोवर, मुकेश कुमार, टोनी, राजकुमार मंगवानी, मनमोहन सूरी, मनीष नारंग, मोनू मंगवानी, प्रवीण ठकराल, रामजी गगनेजा, कान्हा ग्रोवर, चंद्रकांत सहगल, चंचल भूटानी, हनी ग्रोवर, सरदार सतनाम सिंह, पप्पू साहनी, गगन भसीन संजय ग्रोवर आदि मौजूद रहे।

 

श्रद्धा सुमन अर्पित कियेMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। पश्चिमांचल निर्माण पार्टी के शिविर कार्यालय साऊथ सिविल लाईन मुजफ्फरनगर मे २३ मार्च शहीदी दिवस के अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों/सदस्यों की बैठक का आयोजन कर अमर शहीद सरदार भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।इस अवसर पर उपस्थित भागीदारों को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह ने कहा आज के ही दिन २३ मार्च १९३१ को क्रूर अंग्रेजो ने तीनो को निर्दयता के साथ फांसी के फंदे पर लटका दिया था ।तीनो ने हंसते हंसते फांसी के फंदे को चूम लिया था ।जरा भी सिकन उनके मस्तिष्क पर नही था।ऐसे वीर सपूतो के बलिदान से भारत माता को परतन्त्रता की बेडियों से छुटकारा मिला था ।हम अपने देश के शहीदो नमन करते हैं। जब जब भारत माता पर खतरा मण्डराता है हमारा सैनिक डटकर उसका मुकाबला करता है।देश को आजाद कराने मे चन्द्रशेखर आजाद ,अश्फाक उल्ला खां आदि ने बलिदान दिया है ।देश बलिदानियों की शहादत को कभी नही भुला सकता । वीर सपूतो को वही सच्ची श्रद्धांजलि होगी जब हम उनके बताए रास्तो पर चलेंगे।पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डाक्टर इमरान राव, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डाक्टर राजेश कुमार ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजीव कुमार मित्तल, सदस्य जफर अब्बास, राजेश सिंह जडौदा जटट सहारनपुर ,फेडरेशन आफ जाट मुस्ल एशोसिएशन के वरिष्ट उपाध्यक्ष साजिद त्यागी आदि ने तीनो शहीदो के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। डाक्टर सतेन्द्र सिंह ने कहा मात्र राजनीति करना ही हमारी पार्टी की प्राथमिकता नही है ।पार्टी बेटी पढाओ बेटी बचाव,जल बचाव वृक्ष लगाओ, स्वच्छता व स्वास्थ्य शिक्षा गोष्टियो का आदि सामाजिक कार्यों का प्रचार प्रसार कर लोगो को जागरूक करने का कार्य भी कर रही है।शहर की मलिन बस्तियो व सुदुर ग्रामीण क्षेत्रो मे चिकित्सा शिविरो का आयोजन कर रोगियों के स्वास्थ्य की जांच कर निशुल्क औषधिया प्रदान करने का कार्य पिछले कई वर्षो से कर रही है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगो को उनका हक दिलाने के लोगों को बडा आन्दोलन करने के लिए प्रेरित कर रही है।अलग राज्य गठन हमारी जिद नही हमारा हक है जिसे हम लेकर रहेंगे ।

 

वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। न्यू होरिजन स्कूल के वार्षिकोत्सव पर पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने सुंदर प्रदर्शन किया एवं स्वच्छता का संदेश भी दिया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होकर बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल आदी देकर उन्हें आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, भारतीय जनता पार्टी स्वच्छ भारत अभियान के प्रदेश सह संयोजक श्रीमोहन तायल, स्कूल की चेयरपर्सन श्रीमती मीनाक्षी मित्तल, भाजपा नेता कुश पूरी, रोटेरियन निशांक जैन, डॉ विवेक कुमार, श्रीमती रीना अग्रवाल,रामपाल सैन, संदीप मित्तल एवं बच्चों के अभिभावक सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।

नगर मजिस्ट्रेट ने जी.आई.सी ग्राउंड का २४ को होगा ईट राइट मेले के आयोजन हेतु किया निरीक्षणMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण भारत सरकार नई दिल्ली एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा जनपद को प्रदान किए गए ईट राइट मेले का आयोजन जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता क्रीडा स्थल, राजकीय इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में होगा। जैसा कि आप सब लोग जानते हैं कि भारत सरकार के आग्रह पर यूनाइटेड नेशंस ने वर्ष २०२३ को अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष के रूप में स्वीकार किया है। इस मेले के माध्यम से किसानों को मोटे अनाजों के उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। मेला प्रांगण में खानपान से संबंधित तरह-तरह के स्टाल लगाए जाएंगे जो आम जनमानस को उनके खानपान की आदतों के संबंध में जानकारी देंगे। इस मेले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैंप लगाकर आम जनमानस को उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी भी प्रदान की जाएगी। जनपद में मिलेट से संबंधित खाद्य कारोबारी भी भाग ले रहे हैं। इस मेले में मोटे अनाज/ओ. डी. ओ.पी(गुड) से संबंधित रोजगार की संभावनाओं पर विचार विमर्श भी होगा इससे मुजफ्फरनगर जनपद में खाद्य रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। ईट राइट मेलाध् प्रदर्शनी २०२३ को सफल बनाने हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग अन्य विभागों से भी सहयोग ले रहा है। इस क्रम में खाद्य प्रसंस्करण विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, कृषि विभाग, आयुर्वेदिक विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग इत्यादि के स्टाल भी लगाए जाएंगे। कृपया उक्त दिनांक को ईट राइट मेला/प्रदर्शनी २०२३में पधार कर मेले की शोभा बढ़ाने का कष्ट करें।

चौराहा बंद करने पर सड़क पर दिया धरनाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) शहर में ट्रैफिक पुलिस ने नावल्टी टाकीज चौराहा एक बार फिर बंद कर दिया,जिससे गुस्साए व्यापारियों ने सडक पर जाम लगाकर हंगामा किया और धरने पर बैठ गए। बताया जा रहा है कि नावल्टी टॉकीज चौराहे को फिर से बंद करने के उपरांत ट्रैफिक विभाग की हठधर्मिता के चलते उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल, नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,अंसारी रोड इकाई अध्यक्ष सुभाष मित्तल के नेतृत्व में व्यापारियों द्वारा नावल्टी टाकीज चौराहा पर जोरदार प्रदर्शन व हंगामा किया। इस दौरान व्यापारियों की भारी भीड़ मौके पर मौजूद रहीं और सड़क जाम कर धरना देकर बैठ गए। प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन में कोई व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं कर सकता है जाम व हंगामा होने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और व्यापारियों को शांत किया,इस दौरान शहर कोतवाल महावीर सिंह चौहान द्वारा व्यापारियों को एस पी सिटी साहब के बुलावे पर वार्ता के लिए कहा गया जिसके पश्चात एस पी सिटी साहब के साथ व्यापारियों की वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि कल हमारे द्वारा मौके पर उपस्थित रहकर व्यापारियों से वार्ता कर समस्या का निस्तारण किया जाएगा

 

कालेज में प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) श्री के.के.जैन इंटर कॉलेज खतौली के छात्र एवं छात्राओं ने गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत गंगा स्वच्छता पर पोस्टर प्रतियोगिता, गंगा स्वच्छता संबंधित प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता तथा निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशानुसार के के जैन इंटर कॉलेज खतौली के छात्र एवं छात्राओं ने गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत गंगा स्वच्छता पर पोस्टर प्रतियोगिता, गंगा स्वच्छता संबंधित प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता तथा निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में कला अध्यापिका श्रीमती संध्या रानी,कुमारी रसना तथा कला अध्यापक अजय कुमार, मदन गोपाल, नीरज जैन, श्रीमती बबीता जैन तथा डॉ महेंद्र पांडे आदि का विशेष सहयोग मिला।

 

कमला नेहरू वाटिका में योगिक क्रियाएं कराई
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। कमला नेहरू वाटिका कंपनी गार्डन जनपद मुजफ्फरनगर में तथा शहीद पार्क बुढ़ाना में जनपद के सम्मानित पुरुष तथा महिलाओं को पार्क में योगा कार्यक्रम के अंतर्गत योगिक क्रियाएं तथा योगासन की जानकारी उपलब्ध कराई गयी। उत्तर प्रदेश राज्य सोसाइटी तथा जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देशों के अनुपालन में कमला नेहरू वाटिका कंपनी गार्डन जनपद मुजफ्फरनगर में योग प्रशिक्षक अनुज त्यागी तथा योग सहायक वरुण कुमार एवं श्रीमती पूनम वर्मा योग प्रशिक्षक के द्वारा तथा जनपद के शहीद पार्क बुढ़ाना में श्री अनुज कुमार योग प्रशिक्षक हेल्थ मोहम्मदपुर राय सिंह तथा चिकित्सीय परामर्श डॉ अरविंद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मोहम्मदपुर राय सिंह तथा होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से पार्क में सुबह जनपद के सम्मानित पुरुष तथा महिलाओं को पार्क में योगा कार्यक्रम कराया।

 

कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्नMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी प्रशासनध्प्रभारी उपसंचालक चकबंदी नरेंद्र बहादुर सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित लोकवाणी सभागार में चकबंदी विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि जनपद में चकबंदी का कार्य शासन के निर्देशानुसार कराया जाए तथा वादों का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गत माह वाद नियमित कार्य योजना अनुसार प्रत्येक माह में मदवार प्रस्तावित अवश्य पूर्ण किए जाए।
उन्होंने कहा कि वादों का निस्तारण की स्थिति धारा-५२ के अन्तर्गत लम्बित ग्रामों का विवरण कार्य को नियमानुसार पूर्ण करें। ग्राम सादपुर एवं नसीरपुर में धारा-५२ के अभिलेखों में विलंब एव उदासीनता के दृष्टिगत २ लेखपाल एवं कानूनगो को प्रतिकूल प्रविष्टि तथा ०२ सहायक चकबंदी अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि चकबंदी का कार्य विशेष सतर्कता के अन्तर्गत सम्पन्न किया जाए, ग्रामवासियों से समन्वय स्थापित करते हुए उन्हें चकबंदी से सम्बन्धित प्रस्ताव ससमय उपलब्ध कराया जाए तथा नियमानुसार चकबंदी से सम्बन्धित कार्य सम्पन्न कराया जाए। अपर जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित चकबंदी अधिकारियों से कहा कि वे अपने अपने क्षेत्रों के ग्रामों में नियमित रूप से मौके पर जाकर सम्बन्धित विवाद आदि का नियमानुसार निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि जिस अधिकारी के सबसे अधिक वाद लम्बित होंगे, उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
समीक्षा बैठक में बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी राकेश कुमार सागर, चकबंदी अधिकारी पी०के० सिंह एवं संजय शर्मा तथा सहायक चकबंदी अधिकारी उपस्थित रहे।

 

भाविप समृद्धि ने गौ सेवा कार्यक्रम का किया आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) भारत विकास परिषद समृद्धि शाखा द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष मे गौ सेवा का कार्यक्रम नई मंडी गौशाला मे श्री विशाल शर्मा एवं श्रीमति डॉ रुचि शर्मा के सौजन्य से किया गया, कार्यकम मे भविपा अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, नवीन सिंघल, पूर्व अध्यक्ष संदीप जैन, डॉ प्रवेश, अनिल प्रकाश, अरुण खंडेलवाल, अचिंन अग्रवाल, डॉ सचिन जैन,आशीष अग्रवाल आदि सदस्यों ने गौ सेवा कर धर्म लाभ उठाया।

 

हर गांव यज्ञ अभियान की शहीद भगत सिंह के बलिदान दिवस पर हुई शुरुवातMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) योग साधना आश्रम बघरा के सौजन्य से शहीद भगत सिंह के बलिदान दिवस पर जनपद मुजफ्फरनगर में हर गांव यज्ञ अभियान की शुरुआत हो गई है आश्रम के मुख्य महंत स्वामी यशवीर जी महाराज ने बताया बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रण करने हेतु वायुमंडल को शुद्ध करने के लिए आज इस कार्यकर्म की शुरुवात की गई है। प्राचीन काल से ही यज्ञ के माध्यम से वायुमंडल को हमारे ऋषि-मुनियों के द्वारा स्वच्छ किया जाता था, साथ ही नई युवा पीढ़ी जो अपनी संस्कृति से दूर होती जा रही है हवन यज्ञ के माध्यम से उन्हें जोड़ने का यह एक सकारात्मक माध्यम है जिसकी शुरुआत आज चरथावल ब्लॉक के अंतर्गत रोनी हर्जी पुर गांव से की जा रही है स्वामी जी ने बताया कि इस अभियान के तहत जनपद के हर गांव में हवन यज्ञ करने का लक्ष्य रखा गया है जिसका पुरजोर समर्थन मिल रहा है इससे वायुमंडल तो स्वच्छ होगा ही साथ ही सनातन धर्म और भी मजबूत होगा, धर्म के कार्य में युवा पीढ़ी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है आपकी जानकारी के लिए बता दें स्वामी यशवीर जी महाराज इन दिनों लगातार चर्चाओं में है पिछले १ वर्ष में स्वामी जी ६०० से अधिक मुसलमानों की हिंदू धर्म में घर वापसी करा चुके हैं साथ ही दारुलूम देवबंद के मौलाना अरशद मदनी द्वारा सनातन धर्म पर की गई टिप्पणी के विरोध में सास्तार्थ की चुनौती देकर मुजफ्फरनगर से देवबंद की तरफ कूच करने की घोषणा करने के बाद मिले जन समर्थन के बाद और चर्चाओं में आ गए, हालाकि मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन ने उनसे विनती कर उन्हे देवबंद जाने से रोक दिया गया था।

 

जाम से मुक्ति को अतिक्रमण हटाओ अभियान चला
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) शहरवासियों को जाम के झाम से मुक्ति दिलाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा शहर के शिव चौक, रूडकी रोड, शिव चौक से पीछे अतिक्रमण हटवाया। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी तथा एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशो के चलते अधिकारियों ने पुलिस फोर्स को साथ ले शहर के रूडकी रोड,शिव चौक के पीछे तथा चन्द्रा टाकीज के आसपास से अतिक्रमण हटवाया। बताया जाता है कि शहर के मुख्य बाजारों मे अतिक्रमण के लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पडता था। अतिक्रमण के कारण अक्सर जाम की स्थिती बन जाती थी। आमजन की सुविधा के दृष्टिगत ताकि लोगो को जाम की स्थिती का सामना ना करना कपडे। उक्त उददेश्य से जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया।

 

भाकियू अम्बावता ने बढ़ती महंगाई से हर कोई परेशान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) भारतीय किसान यूनियन अंबावता की एक मीटिंग मीनाक्षी चौक कार्यालय पर सहारनपुर मण्डल प्रभारी जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर मोहम्मद शाह आलम के नेतृत्व में संपन्न हुई मीटिंग में मौजूद मोहम्मद शाह आलम ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार किसानों, मजदूरों के हित में पूरी तरह फेल हो चुकी है सरकार की गलत नीतियों के कारण आज महंगाई चर्म पर है गरीब किसान मजदूर का जीना दूभर हो गया है शिक्षा व चिकित्सा मैं भी इतनी महंगाई हो चुकी है गरीब आदमी को इलाज कराना वह बच्चों को शिक्षा प्राप्त कराना असंभव होता जा रहा है। अगर सरकार इस ओर ध्यान देना होगा। मीटिंग के बाद संगठन का विस्तार करते हुए मोहम्मद शाह आलम ने मोहसिन आजम को सहारनपुर मंडल महासचिव की कमान सौंपी। वही मोहसिन आजम ने संगठन को अस्वस्थ करते हुए कहां की किसान मजदूर वह दबे कुचले लोगों की लड़ाई पूरी ईमानदारी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ने का आश्वासन दिया।

 

मौहल्लेवासियों ने की स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) नगर के मौहल्ला द्वारकापुरी निवासियों ने जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी को सौपे गए प्रार्थना पत्र में यातायात जान-माल सुरक्षा की दृष्टि से भोपा रोड पर स्पीड ब्रेकर व पुलिस बैरिकेडिंग लगवाने की मांग की। जिलाधिकारी को सौपे गए प्रार्थना पत्र में अवगत कराया कि भोपा रोड जो कि हाईवे पर है, और 24 घंटे वाहनो की आवाजाही बनी रहती है। मौहल्लावासियों का कहना है कि इस रोड पर कुछ कॉलोनियो का रास्ता भी कटता है। साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं का भी आगमन होता है। विगत 03 फरवरी को द्वारकापुरी निवासी एक महिला की अज्ञात वाहन की चपेट मे आकर मौत हो गई थी। कालोनीवासियो का कहना है कि भोपा रोड पर अक्सर सडक हादसे होते रेहते हैं। अतः आप से निवेदन है कि भोपा रोड-द्वारकापुरी तिराहे पर दो स्पीड ब्रेकर 200 से 300 मीटर की दूरी पर, एक स्पीड ब्रेकर भोपा रोड पर शिक्षण संस्थानो के सामने और एक स्पीड ब्रेकर द्वारकापुरी को जाने वाली मुख्य रोड पर लगवाये जायें। ताकि सडक हादसो मे कमी आ सके। स्पीड ब्रेकर ना बनने से द्वारकापुरी, पटेल नगर के नागरिक अक्सर घायल हो जाते हैं। प्रार्थना पत्र मे मांग की गई कि भोपा रोड से गांधी कालोनी की और जाने वाले मुख्य माग्र पर पार्क की तरफ जाने वाले चौराहे पर भी एक स्पीड ब्रेकर लगाया जाए ताकि वाहन नियंत्रित होकर इस रोड से गुजर सके। भोपा रोड व द्वारकापुरी मेन रोड पर टै्रफिक पुलिस रेस लगाने वाले वाहनो पर अपना नियंत्रण रखे। कुछ लोग बाजार मे खरीदारी करने के लिए जब जाते हैं तो अक्सर उक्त वाहन चालक अपने वाहन द्वारिकापुरी तिराहा, द्वारिकापुरी मेन रोड पर अपनी कार व बाइक पार्क करे घंटो के लिए चले जाते हैं। जिस कारण कई बार द्वारकापुरी मे भी जाम की समस्या बन जाती है। मौहल्लावासियो ने मांग की है कि मेन रोड पर जो भी लावारिस वाहनखडे हों उन पर कार्यवाही करें, ताकि यातायात व्यवस्था बाधित ना हो सके। इस दौरान जिला शांति समिति के सदस्य एवं अधिवक्ता अवतोश शर्मा, राकेश शर्मा, मोहित माहेश्वरी, सन्दीप शर्मा, अम्बरीश कुमार कुश आदि कालोनीवासी मौजूद रहे।

 

समाजसेवी का निधन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। समाजसेवी प्रमोद गुप्ता साबुन वालो के निधन से नगर मे शोक छा गया। विभिन्न सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनो से जुडे पदाधिकारियों ने शोक संतृप्त परिजनो से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। मिली जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला प्रेमपुरी निवासी भपेन्द्र चरण गुप्ता के पुत्र सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद कुमार गुप्ता साबुन वालों का आकस्मिक निधन हो गया। इस दुखद समाचार की सूचना मिलते ही कई गणमान्य लोगो ने शोक संतृप्त परिजनो से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 2 =