Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar दायित्व बोध समारोह और संस्कृति सप्ताह का समापन

मुजफ्फरनगर। Muzaffarnagar भारत विकास परिषद हस्तिनापुर प्रांत की मुज़फ्फरनगर विराट शाखा का २७वां दायित्व बोध समारोह और संस्कृति सप्ताह का समापन अर्पण बैंकट हॉल में धूम धाम के साथ सम्पन्न हुआ। विराट शाखा के दायित्वधारियों ने राष्ट्रीय व प्रांतीय दायित्वधारीयो को इस सभा मे आमंत्रित किया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ साथ वनदे मातरम से प्रारंभ हुआ। शाखा अध्यक्ष श्री मनोज गर्गने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भा. वि. प. के राष्ट्रीय मंत्री अनुराग दुबलिशसमेत सभी वक्ताओ ने विराट शाखा द्वारा भव्य और गरिमापूर्ण तरीके से किये गए संस्कृति सप्ताह के कार्यक्रमों, विशिष्ट जन सम्मान, गुरु वंदन छात्र अभिनंदन सम्मान को अपने संबोधन में जमकर सराहना की।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय मंत्री अनुराग दुबलिश ने सदस्य संख्या बढ़ाने की आवश्यकता को विस्तार से बताया उन्होंने शाखा संख्या बढ़ाए जाने की अपील करते हुए महत्वपूर्ण टिप्स दिए। कार्यक्रम के अतिविशिष्ट अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष शरत चंद्रा ने शाखा में सदस्यता बढ़ाने व अच्छे सदस्य के चयन को विस्तार से बताया। इस अवसर पर प्रा. वित्त सचिव श्री अशोक कुमार गुप्ता ने समाज मे संस्कार की जरूरत और भारत विकास परिषद के योगदान को विस्तार से प्रकाश डाला।

इस अवसर पर प्रांतीय महिला संयोजिका श्रीमती नीलम शर्मा ने महिलाओं की सहभागिता को और बढ़ाने का आह्वान किया उन्होंने महिला एवं बाल विकास प्रकल्प को विस्तार से बताया। इस अवसर पर प्रांतीय महासचिव डॉ. आर. के. सिंह ने नवनिर्वाचित्त शाखा अध्यक्ष श्री मनोज गर्ग , सचिव लोकेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्री आकाश बंसलएवं महिला संयोजिका श्रीमती रानी गोयलको दायित्वबोध की शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष अतिंन संगलने ६ नए सदस्यों जिनमे श्री कांति राठी, आलोक गोयल, संजय सिंघल, ड़ा अभिषेक अग्रवाल, श्री अरविंद जैन और श्री आलोक कुमार को शपथ दिलाकर भारत विकास परिषद परिवार में शामिल किया ।

शाखा द्वारा विशिष्ट जन सम्मान में समाज के लिये किये गए उल्लेखनीय कार्यों के लिये दांत चिकित्सक डॉ अभिषेक अग्रवाल, श्री जोनी अरोरा, श्रीमती प्रिया त्यागी योगाचार्य, श्रीमती सरिता चेंदेल तथा जिले में सर्वात्तम अंक पाने वाले छात्र मास्टर ध्रुव सिंघल, अमेरिका में बीटेक के लिये चयनित छात्र श्री अतिशय जैन, कुमारी निहारिका गर्ग और सी०ए० अमन गर्ग को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का शानदार संचालन परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्री पवन कुमार गोयल ने किया।

कार्यक्रम के अंत में शाखा सचिव श्री लोकेश गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। शाखा के निवर्तमान अध्यक्ष श्री विनीत प्रकाश गोयल जी, सचिव श्री अजय गर्गकोषाध्यक्ष श्री लोकेश गुप्ताव महिला संयोजिका श्रीमती मधु गोयलकी पूरी उर्जावान टीम को विगत सत्र में सेवा, संस्कार और संपर्क के कार्यों से शाखा को प्रांत में नई ऊंचाइयों पर पहुंचाकर श्रेष्ठ शाखा का सम्मान प्राप्त करने के लिए बहुत बहुत बधाई दी गई ।

सप्ताह चेयरमैन श्री अवनीश मोहन तायल, श्री अशोक कुमार शर्मा व मनोज सिंघल ने सयुक्त रूप से संस्कृति पखवाड़ा की रिपोर्ट प्रस्तुत की।

इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष परामकीर्ति शरण अग्रवाल, प्रां. संगठन मंत्री नवीन सिंघल, प्रां. मार्गदर्शकश्री सुभाष गुप्ता, राम कुमार तायल, प्रां. चौयरमेन श्री हर्षवर्धन जैन, श्रीमती नीता दुबलिश, श्रीमती अलका सिंह, श्रीमती मालाचंद्रा, श्री शिशुकान्त गर्ग, निष्काम गर्ग, रामकुमार तायल, प्रां. संयोजक राधेश्याम गर्ग, श्री सुशील संगल, श्रीमती नीरा सिंघल, प्रां. चौयरमेन श्री मुकेश शर्मा श्री शरद जैन, अशोक कुमार, विपिन कुच्छल, सतीश चंद जैन, राजेन्द्र गोयल, मनोज गोयल, अंकुर गर्ग, उमेश गोयल, नवीन सिंघल, विनय कुच्छल, हर्षवर्धन बंसल, श्रीमती रितु गर्ग, गुंजन गर्ग, पुष्पा गर्ग, पारुल सिंघल, रेखा गोयल, आदि समेत बड़ी संख्या में सदस्यगण उपस्थित रहे।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + 1 =