Muzaffarnagar News: पालिका चेयरमैन बोली विकास किया है, विकास करूंगी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल ने कहा कि यदि किसी भी नागरिक को कोई पालिका संबंधी समस्या है तो वह मुझे बताये मैं हर सम्भव उस समस्या का समाधान कराऊंगी। वार्ड नंबर ३५ में ग्राम सुजडू के प्रधान जुनैद के आग्रह पर नगर पालिका क्षेत्र के बॉर्डर पर निरीक्षण किया
निरीक्षण के दौरान काफी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। उपस्थित नागरिकों द्वारा सफाई से संबंधित एवं पानी की निकासी ना होने की शिकायत पालिका अध्यक्ष से की तो पालिका अध्यक्ष ने तुरंत चीफ इंस्पेक्टर राजीव कुमार को निर्देश दिया जब तक यहां से पानी की निकासी की समस्या एवं तली झाड़ नालों की सफाई नहीं हो जाती तब तक यहां पर युद्ध स्तर पर सफाई कराई जाए और समय-समय पर आकर स्थानीय नागरिकों के साथ आ रही समस्याओं को जानकर उसका निदान किया जाए।
पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने आगे कहा किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पालिका अध्यक्ष ने कहा आचार संहिता खत्म होने के बाद शहर वासियों को कई योजनाओं का बहुत लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर चेयरमैन श्रीमती अंजू अग्रवाल, जुनैद प्रधान चीफ इंस्पेक्टर, राजीव कुमार स्थानीय नागरिक मनोज शर्मा जगपाल सिंह, अल्तमश सिद्दीकी, वसीम खान, सुनील कश्यप, अब्दुल्ला खान, सोमपाल सिंह एवं भारी संख्या मैं सर्व समाज के स्थानीय नागरिक एसके बिट्टू एवं स्वास्थ्य विभाग के संबंधित लोग उपस्थित रहे।

