Muzaffarnagar News- मुजफ्फरनगर आर्किटेक्ट एसोसिएशन कमेटी का किया गठन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) मुजफ्फरनगर आर्किटेक्ट एसोसिएशन के द्वारा एक मीटिंग का आयोजन भोपा रोड स्थित होटल में किया गया इस मीटिंग का मुख्य उद्देश्य है मुजफ्फरनगर आर्किटेक्ट एसोसिएशन की मुख्य कमेटी का गठन रखा गया
जिसमें सभी सदस्यों ने अपने मतों का इस्तेमाल कर विभिन्न पदों का चयन किया गया जिसमें आर्किटेक्ट सिद्धार्थ अग्रवाल को अध्यक्ष आर्किटेक्ट अश्वनी कल्याणी को सचिव आर्किटेक्ट राजेश छाबड़ा जी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया इसके अलावा आर्किटेक्ट तुषार द्घसंगल को उपाध्यक्ष आर्किटेक्ट अली अश्वमार जैदी को संयुक्त सचिव मीडिया प्रभारी आर्किटेक्ट्स ऋषि साहनी सोशल मीडिया प्रभारी आर्किटेक्ट अपूर्वा संगल एडवाइजरी बोर्ड में आर्किटेक्ट एस के गुप्ता व आर्किटेक्ट रविंद्र में आर्किटेक्ट धर्मेश गुप्ता आर्किटेक्ट एस के बंसल विकास प्राधिकरण में आर्किटेक्ट राजेश छाबड़ा आर्किटेक्ट निशांत कुमार को तथा समन्वयक के लिए आर्किटेक्ट शाहरुख मिर्जा तथा आर्किटेक्ट प्रणव द्घसंगल को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया
इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष आर्किटेक्ट सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि वह एसएस के कार्य को ईमानदारी से आगे भी करते रहेंगे जैसा कि पहले से करते आ रहे थे तथा सदस्यों का अपने अध्यक्ष चुने जाने पर आभार व्यक्त किया तथा एजेंट को सर्वसम्मति सामाजिक कार्यों से जोड़ने की बात कही एसोसिएशन के नवनिर्वाचित सचिव अश्वनी कल्याणी नए सदस्यों को बनने पर आभार व्यक्त किया
बड़ों से आशीर्वाद लेते हुए कहा कि अब मुजफ्फरनगर जिले में सक्रिय रूप से कार्य करेगी तथा कैंप लगाकर लोगों की घरों से संबंधित समस्या का समाधान निशुल्क किया जाएगा जनसामान्य में आर्किटेक्चर से संबंधित जानकारियां दी जाएगी मुजफ्फरनगर आर्किटेक्ट एसोसिएशन की निर्वाचित कोषाध्यक्ष आर्किटेक्ट राजेश छाबड़ा जी ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में आर्किटेक्ट को विकास प्राधिकरण में आने वाली दिक्कतों का सामना करने के लिए मूल मंत्र दिया तथा एसोसिएशन के उद्देश्यों के बारे में सभी को अवगत कराया।
इस अवसर आर्किटेक्ट एसके गुप्ता आर्किटेक्ट रविंद्र गुप्ता, आर्किटेक्ट एसके बंसल, आर्किटेक्ट धर्मेश गुप्ता, आर्किटेक्ट राजेश छाबड़ा, आर्किटेक्ट सिद्धार्थ अग्रवाल, आर्किटेक्ट अश्वनी कल्याणी, आर्किटेक्ट ऋषि साहनी, आर्किटेक्ट अली अश्वमार जैदी, आर्किटेक्ट तुषार सिंगल, आर्किटेक्ट अपूर्वा संगल, आर्किटेक्ट प्रणव, आर्किटेक्ट निशांत, आर्किटेक्ट शाहरुख मिर्जा, आर्किटेक्ट नेहा सिंह, आर्किटेक्ट जेब जैदी आदि मौजूद रहे !

