Muzaffarnagar News: राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 11 से
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र मुजफ्फरनगर की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाए जाने के संबंध में उच्च प्राथमिक विद्यालय पंचमुखी कन्या नगर क्षेत्र मुजफ्फरनगर में नगर क्षेत्र के समस्त कार्यरत प्रधानाध्यापक ई० प्रधान अध्यापकों की एक बैठक आहूत की गई।
ज्योति प्रकाश तिवारी खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र मुजफ्फरनगर की अध्यक्षता में 11 मार्च से 19 मार्च तक राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाए जाने के संबंध में उच्च प्राथमिक विद्यालय पंचमुखी कन्या नगर क्षेत्र मुजफ्फरनगर में नगर क्षेत्र के समस्त कार्यरत प्रधानाध्यापक ई० प्रधान अध्यापकों की एक बैठक आहूत की गई।
बैठक में संजीव मलिक जिला समन्वयक (मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय) एवं कमल जिला समन्वयक (मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय) द्वारा उपस्थित समस्त अध्यापकों को छात्र छात्राओं को एल्बेंडाजोल दवाइयों के खिलाने हेतु प्रशिक्षित किया गया, उक्त बैठक में नगर क्षेत्र मुजफ्फरनगर के अध्यापकध्अध्यापिका उपस्थित रहे।

