Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: आस्था के साथ खिलवाड बर्दाश्त नहीं किया जायेगाः- योगी

मुजफ्फरनगर/खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) खतौली विधानसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी के समर्थन में मंडी स्थल खतौली में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रैली के दौरान सपा और आरएलडी पर कटाक्ष किया।

उन्होंने कहा कि खतौली में एक ओर मां गंगा का आर्शीवाद मिलता है तो दूसरी ओर मां यमुना जी का भी आर्शीवाद प्राप्त होता है। गंगनहर के माध्यम से खतौली विधानसभा क्षेत्र मां गंगा का आर्शीवाद प्राप्त करता है इस धरती को कोटि कोटि नमन करते हुए आज भाजपा के प्रत्याशी श्रीमती राजकुमारी सैनी के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने के लिए चौ. यशवीर सिंह, अभिषेक गुर्जर, भोपाल सिंह गुर्जर और दो निर्दलीय प्रत्याशी प्रवीन ठाकुर और रविंद्र जी ने अपना समर्थन भारतीय जनता पार्टी को दिया है।

मैं इन सबका हृदय से स्वागत करता हूं। हम सब जानते है ये धरती धर्म की धरती है यह शांति का संदेश दती है लेकिन जब धर्म पर संकट आता है तो इस धरती ने क्रांति का संदेश भी दिया है। आज भी यहां का अन्नदाता किसान अपनी मेहनत से अपने पुरूषार्थ से गन्ने की मिठास को जन जन तक पहुचाने का कार्य करता है यही कारण है कि एशिया की सबसे बडी चीनी मिल इसी खतौली विधानसभा के माध्यम से दुनिया में अपनी मिठास फैलाती है। सीएम ने कहा कि यहां सपा और आरएलडी की मंशा ठीक नही है

आपको संभलना है। विकास को लेकर भाजपा की नियत साफ है। सपा के शासन की तानाशाही आपको याद ही होगी। हजारों हिंदुओं को जेल भेजा गया। चौधरी साहब के नाम पर यहां आरएलडी राजनीति कर रही है। चौधरी साहब कहते थे कि अपराधी राजनीति में नहीं आना चाहिए लेकिन आज पेशेवर अपराधियों के नाम पर राजनीति हो रही है ये सब क्या है? बाकी सपा का शासन तो आप सभी देख चुके है। जब आप पर अत्याचार हो रहा था, उस वक्त सपा और आरएलडी के नेता कहां थे?

हमारी सरकारी हर गरीब के लिए काम कर रही है। भाजपा के शासन में ही आप सुरक्षित है। खतौली तो क्रांतिकारियों की धरती है। बाकी आप लोग हिम्मत से काम लीजिए, जो बचा होगा कि हमारा बुलडोजर पूरा कर देगा। जो बची हुई गर्मी है, वो उतार दी जाएगी। उत्तर प्रदेश में अपराधियों को पनपने नहीं देना है। विकास के बैरियर को हर हाल में हटाना है। व्यापारियों को सुरक्षा की गारंटी देनी है। राजकुमारी सैनी को इसलिए भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाकर आपके बीच उतारा है। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में काम किया है। इस चुनाव में जीत का रिकॉर्ड तोड़ देना है।
सीएम ने कहा कि सपा के शासन में अन्नदाता अपने खेत नहीं जा पाते थे।

पहले सत्ता प्रयोजित अपराध थे। कवाल का बवाल सपा का कलंक था उस दौरान बहन बेटियां सुरक्षित नहीं थी। अब ये आपको सोचना है कि वही माहौल चाहिए या राजकुमारी सैनी चाहिए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के आर्शीवाद से आज उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को नजीर बनाया है पहले कैराना और कांधला से पलायन होता था, व्यापारी से गुंडा वसूली करते थे, अन्नदाता किसान अपने खेतों में नहीं जा सकता था, बेटियां स्कूल नहीं जा सकती थी और बहने मार्किट में जाकर सामान नहीं खरीद सकती थी आज पलायन बंद हो गया जो भागे हुए थे वे व्यापारी वापस आये है आज फिर से कैराना और कांधला में रौनक देखने को मिल रही है गुंडा टैक्स आज बंद हो रहा है।

भाजपा की डबल इंजन की सरकार किसी भी प्रकार की अराजकता और गुंडागर्दी को पनपने नहीं देगी जो जिस भाषा में समझेगा उसे उसी भाषा में समझाने का कार्य भी करेंगे। हमने विकास से कोई भेदभाव नहीं किया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ हर किसान अन्नदाता किसान को दिया जा रहा है। हम सब जानते है प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ हर गरीब को दिया जा रहा है उसी जाति, मजहब, भाषा देखकर नहीं दिया जाता है हर गरीब को दिया जा रहा है हर निराश्रित बुजुर्ग केा बारह हजार की पेंशन राशि दी जा रही है ओर हर निराश्रित महिला को भी बारह हजार की सालान पेंशन दी जा रही है। विद्युत के कनैक्शन को देने का कार्य किया जा रहा है। रसोई गैस सिलेंडर का कार्य सभी को उपलब्धा कराया गया। सबका साथ और सबके विकास का नारा विकास की योजनाओं में सार्थक होता दिखाई दे रहा है लेकिन सुरक्षा के साथ और आस्था के साथ किसी खिलवाड बर्दाश्त नहीं होगा।

सपा की सरकार अराजकता की सरकार है। सपा सरकार में कांवड यात्रा बवाल दिखाई देता था और हमने अपनी सरकार में कहा कि कांवड यात्रा होगी और सुरक्षा भी रहेगी। भाजपा हमेशा आस्था का सम्मान करती है।

विकास सबका, सुरक्षा सबको लेकिन तुष्टिकरण किसी का नहीं। तुष्टीकरण के मार्ग पर चलकर हम लोग राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड नहीं होने देंगे जब हमारा देश सुरक्षित है तो हम सुरक्षित है, मुजफ्फरनगर सुरक्षित है तो उत्तर प्रदेश सुरक्षित है। विक्रम सैनी ने अपनी सदस्यता यहां के स्वाभिमान और सम्मान की रक्षा करने के लिए खोई है। राजनीतिक मुकदमा था उस राजनीतिक मुकदमे में उनको अनावश्यक रूप से प्रताडित समाजवादी पार्टी की सरकार ने मोहरा बनाकर उनके ऊपर झूठे मुकदमे दर्ज किये थे।

सपा का दोहरा चरित्र आपके सामने है एक तरफ मुजफ्फरनगर के पेशेवर दंगाई थे उनको सहारा देने का काम करती और लोकदल दाल में तडके का काम कर रही थी। उस समय भी लोकदल कहीं आपकी सुरक्षा के लिए नहीं आया था। हालचाल जानने नहीं आये थे। हम सब किसानो की बात करते है तो चौ. चरण सिंह का स्मरण करते है याद रखना चौधरी साहब हमेशा अपराधियों का विरोध करते थे कि कोई अपराधी राजनीति में नहीं आना चाहिए ये सब क्या हो रहा है कि चौधरी साहब के नाम पर राजनीति करेंगे और पेशेवर अपराधियों के नाम पर आम जनता का शोषण करेंगे

ये नहंी हो सकता है। सरकार की नियत साफ है। पेशेवर अपराधी आम आदमी का जीना दुश्वार कर देंगे। हर हाल में इनको रोकना है किसी भी स्थिति में इनको आगे नहीं बढने देना है। बाकी आप हिम्मत से काम लीजिए बाकी जो कुछ बचा होगा वो हमारा बुल्डोजर पूरा कर देगा।

रैली में केन्द्रीय राज्यमंत्री डा.सजीव बालियान, मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी मोहित बेनीवाल, जिला प्रभारी सतेन्द्र सिसौदिया, जिंप अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह, डा.यशवन्त सिंह, सोमेन्द्र मलिक, मंत्री कुंवर बिजेश, बागपत संासद सत्यपाल सिंह, एमएलसी विरेन्द्र सिंह गुर्जर, एमएलसी वन्दना वर्मा, मोदीनगर विधायक मन्जू सिवाच, प्रदेश मंत्री चन्द्रमोहन, नन्द किशोर गुर्जर, प्रमोद गुप्ता, पूर्व विधायक अशोक कंसल, पूर्व पालिकाध्यक्ष डा.सुभाषचन्द शर्मा, पूर्व विधायक उमेश मलिक, राहुल गोयल, विरेन्द्र सिंह, श्रीमोहन तायल, पूर्व विधायक प्रमोद उटवाल, पूर्व विधायक संगीत सोम, प्रवीन शर्मा, निधिषराज गर्ग, संजय गर्ग, अचिन्त मित्तल भाजपा के विभिन्न पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा प्रत्याशी समर्थक मौजूद रहे।

 

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20102 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + 17 =