Muzaffarnagar News: व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण हो- कृष्ण गोपाल मित्तल
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता के नई मंडी स्थित प्रतिष्ठान पर उनकी अध्यक्षता एवं नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी के संचालन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया
जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल को व्यापारियों की समस्याओं को तत्परता के साथ उठाकर उनका निराकरण कराने व भाजपा द्वारा उनको व युवा उपाध्यक्ष तरुण मित्तल, को पदाधिकारी बनाए जाने पर माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया एवं भाजपा शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट किया गया।
इस अवसर पर संगठन के नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी, वरिष्ठ महामंत्री सरदार बलविंदर सिंह,जिला महामंत्री प्रवीण जैन,व अध्यक्ष नवीन मंडी व्यापार संघ संजय मिश्रा का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन द्वारा हमेशा व्यापारियों की प्रमुख समस्याओं को तत्परता के साथ उठाकर उनका निराकरण कराना संगठन की प्राथमिकता पर रहा है,आगामी १४ नवंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सांसद माननीय श्री नरेश अग्रवाल जी द्वारा लखनऊ में व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है
जिसमें मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी,केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल जी एवं मुख्य वक्ता प्रदेश महामंत्री संगठन आदरणीय सुनील बंसल जी व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव जी की गरिमामई उपस्थिति रहेगी जिसमें पूरे प्रदेश के व्यापारी बढ़-चढ़कर शामिल होंगे
इस अवसर पर कार्यक्रम में संगठन के आनंद गुप्ता,अमित गुप्ता,अतुल गोयल,गौरव जैन, अखिलेश शर्मा,अरविंद गुप्ता,सौरभ मित्तल,शिवकुमार सिंघल,पराग अग्रवाल,अभिलक्ष मित्तल,उपस्थित रहे

